herzindagi
authentic sweets for dussehra  in hindi

Dussehra 2022: ताजी मिठाइयां खरीदने के लिए दिल्ली की इन दुकानों का करें रुख

अगर आप त्योहार के मौके पर सस्ती और अच्छी मिठाइयां खरीदना चाहते हैं, तो यकीनन ये स्वीट्स प्लेसेस आपको लिए बेस्ट हो सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-04, 17:02 IST

भारत में कोई भी त्यौहार आता है तो सबके घर में मिठाइयों बनने लगती हैं क्योंकि यह हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। साथ ही, भारतीय स्वीट्स के बिना नहीं रह सकते हैं। इसलिए लोग त्योहार के अवसर पर सबसे अच्छी और सस्ती मिठाई खरीदने की फिराक में रहते हैं।

नवरात्रि आते ही त्योहारों की बाढ़ आने लगती है दशहरा आते ही दिवाली का त्योहार भी सर पर सवार रहता है। ऐसे में लोग पूरे महीने मिठाइयां खरीदते रहते हैं। अगर आप भी त्योहारों के मौके पर सस्ती और अच्छी मिठाइयां खरीदने की सोच रहे हैं और आप ऐसी दुकानों की फिराक में हैं जहां आपको स्वादिष्ट मिठाइयों के साथ कई वैरायटी भी खरीदने और खाने को मिले?

तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको दिल्ली या उसके आसपास कहीं रहते हैं कुछ ऐसी दुकानों के बारे में बताएंगे जहां से आप मिठाइयां खरीद सकते हैं।

दुर्गा स्वीट्स

durga Sweet shops in hindi

आप दुर्गा स्वीट्स से हर तरह की मिठाई खरीद सकती हैं क्योंकि यह स्वीट्स पॉइंट पूरी दिल्ली में काफी फेमस है। यहां आपको देसी घी से लेकर नॉर्मल घी से बनी ताजी मिठाइयां मिल जाएगी। आप यहां से पूजा के लिए हर तरह का प्रसाद खरीद सकते हैं, वो भी किफायती दामों पर। इसके अलावा, यहां के गुलाब जामुन और बर्फी बहुत स्वादिष्ट होती हैं। लोग दूर-दूर से स्वीट्स खरीदने यहां आते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-भारतीय राज्यों की इन मिठाइयों को क्या चखा है आपने?

यहां की भालुशाही भी बहुत मशहूर है, खासतौर पर पिस्ता भालुशाही का स्वाद एक बार खाने के बाद आप हमेशा याद रखेंगे। अगर आप ज्यादा देसी घी की मिठाई खाना पसंद करते हैं, तो यह शॉप आपके लिए बेस्ट है।

पता:H8CG+QJP, चक्की वाली गली आटा मार्केट, सेक्टर 27 नोएडा।

नाथू स्वीट्स

Nathu sweets in hindi

दिल्ली में वैसे तो बहुत-सी मिठाइयों की दुकानें हैं लेकिन सबसे लोकप्रिय दुकानों में नाथू की मिठाई भी शामिल है। यहां आपको सस्ती और स्वादिष्ट मिठाइयां आसानी से मिल जाएंगी। यहां आप गुलाब जामुन, रसमलाई और चमचम, बंगाली मिठाई और मावा बर्फी जरूर खरीदें। (गुलाब जामुन के बनने की दिलचस्प कहानी)

मिठाइयों के साथ यहां आपको उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और चीनी व्यंजन भी मिल जाएंगे। साथ ही, यहां के गर्मागर्म गुलाब जामुन आपको बहुत पसंद आएंगे।

पता: यह कनॉट प्लेस में बंगाली बाजार के पास स्थित है जो नई दिल्ली में है।

एवरग्रीन स्वीट हाउस

Best sweets places in delhi

यह दिल्ली की सबसे पुरानी मिठाइयों की दुकानों में से एक है, जो स्वादिष्ट जलेबी और इमरती के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, यहां आपको पान लड्डू, चॉकलेट काजू लड्डू, मूंग दाल का हलवा, गाजर का हलवा जैसी कई मिठाइयों और स्नैक्स आदि भी मिल जाएंगे। (चॉकलेट बिस्कुट लड्डू रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-Dussehra 2022: दशहरा पर बनने वाले ये पकवान लाते हैं सौभाग्य

आप अपनी पसंद के हिसाब से मिठाइयों को खरीद सकते हैं। यहां आपको सस्ते दामों पर स्वादिष्ट मिठाइयां आसानी से मिल जाएंगी।

पता:एस-29 और 30, मुख्य बाजार, ग्रीन पार्क, नई दिल्ली।

इसके अलावा, आप घर पर भी कई तरह की स्वीट्स बना सकती हैं। आप अपने आस-पास की दुकानों को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।