फिल्मों की तरह ही रियलिटी शोज के डायलॉग्स भी बेहद फेमस होते हैं। इनमें बिग बॉस शो का नाम सबसे आगे है। इस शो में ऐसे कई डायलॉग बोले गए हैं, जिन्हें आज भी लोग अपनी बोलचाल की भाषा में कभी न कभी उपयोग करते हैं। आज हम आपको बताएंगे बिग बॉस के सबसे पॉपुलर डायलॉग कौन से हैं।
त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता
बिग बॉस सीजन 13 में पंजाब की कैटरीना कैफ उर्फ शहनाज गिल शामिल हुई थीं। उनकी क्यूटनेस और एंटरटेनिंग नेचर के कारण वह कुछ ही दिनों में सबकी फेवरेट बन गई थीं। जनता उन्हें बेहद पसंद करने लगी थी। हालांकि, वह शो नहीं जीत पाईं लेकिन घर में रहने के दौरान उन्होंने बहुत कुछ ऐसा किया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं। शो में शहनाज द्वारा बोला गया सबसे फेमस डायलॉग 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता'को आज भी लोग याद करके हसंते हैं।
मैं अकेला हूं खुश हूं...
भले ही आज सिद्धार्थ शुक्ला हम लोगों के बीच न हों लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के जहन में हैं। बिग बॉस में आने के बाद सिद्धार्थ रातों-रात स्टार बन गए थे। इस शो से पहले बेहद कम ही लोग उनकी इस दमदार पर्सनैलिटी से रूबरू हुए थे। शो में उन्होंने जो धमाल मचाया है, वह देखने लायक था। यही कारण है कि सीजन 13 के टीआरपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।सिद्धार्थमें ह्यमूर से लेकर गु्स्सा तक सब कुछ था। अगर वन मैन आर्मी का कोई चेहरा होता है तो वह थेसिद्धार्थशुक्ला। क्या आपको उनका यह डायलॉग याद है, अकेला हूं खुश हूं... अकेले से फ...ती है तुम सब की।
बाप पर मत जाना
क्या आपने बिग बॉस का चौथा सीजन देखा था? इस सीजन में अपनी तेज आवाज से सबकी नाक में दम करने वाली डॉली बिंद्रा को भला कौन नहीं जानता है।बिग बॉस के सीजन 4 में डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी की लड़ाई तो शायद आपको भी याद होगी। मनोज तिवारी ने अंडा खाने की ख्वाहिश रखी और कहा किचन किसी के बाप का नहीं है, क्या आप इस डायलॉग को पूरा करना चाहेंगे? इसके बाद जो कहा गया वह बिग बॉस के मोस्ट पॉपुलर डायलॉग में से एक बन गया। क्या आप भी लड़ाई-झगड़े में बाप पर मत जाना डायलॉग बोल देते हैं तो यकीन मानिए आप बिग बॉस के सच्चे फैन हैं।
इसे भी पढ़ें:बिग बॉस के विनर्स की हो गई है ऐसी हालत,जानें कौन अभी क्या कर रहा है
यू आर टू रूपीज पर्सन
बिग बॉस के सीजन में कुछ ऐसे सदस्य रह चुके हैं जिन्हें फिजिकल वायलेंस के चलते घर से बेघर किया गया है। इसमें एक नाम कमाल राशिद खान का भी शामिल है। के आर के ने रोहित वर्मा पर बोतल फेंक के मारी थी, जो सीधे जाकर श्मिता शेट्टी को लगी। हालांकि, घर से बेघर होने से पहले उन्होंने बिग बॉस के मोस्ट पॉपुलर डायलॉग्स में अपना नाम दर्ज करा लिया था। शायद मजाक-मजाक में आप यू आर टू रूपीज पर्सन कह देते होंगे। आपको बता दें कि यह डायलॉग कमाल राशिद खान का है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों