आपने अक्सर लोगों को गले में अलग रंगों के धागे पहने हुए देखा होगा। ज्यादातर लोग गले में काला धागा पहनते हैं और इसे पहनने का मुख्य कारण नजर दोष से मुक्ति माना जाता है। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि काला धागा यदि आप गले में पहनती हैं तो आपको किसी की भी बुरी नजर नहीं लगती है।
खासतौर पर बच्चों को कमर और गले में काला धागा जरूर पहनाया जाता है। लेकिन वहीं ज्योतिष में कई लोगों को गले में पीला धागा पहनने की भी सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि पीले धागे का संबंध बृहस्पति ग्रह से है और पंडित कुंडली में गुरु की स्थिति को देखते हुए गले में पीला धागा पहनने की सलाह देते हैं।
आइए ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जानें गले में पीला धागा पहनने की सलाह क्यों दी जाती है और इसके क्या फायदे हैं।
पीले रंग का संबंध गुरु बृहस्पति से है और इसी वजह से पीले रंग को बृहस्पति का रंग भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि गले में पीला धागा पहनने से बृहस्पति मजबूत होते हैं। यही वजह है कि यदि जातक की कुंडली में बृहस्पति भारी होता है तो उसे पीला धागा पहनाया जाता है, जिससे कुंडली में इसका प्रभाव कम किया जा सके।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी गले में पहनती हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व
ऐसा माना जाता है कि पीला रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है इसी वजह से यदि आप गले में पीला धागा पहनते हैं तो विष्णु जी की सदैव कृपा दृष्टि बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि पीले रंग का धागा भगवान विष्णु को प्रसन्न करता है। यही वजह है कि ज्योतिष में विष्णु जी के पूजन के लिए पीले वस्त्रों को धारण करने की सलाह दी जाती है।
ऐसा माना जाता है कि गले में पीला धागा धारण करने से कुंडली में बृहस्पतिके शुभ योग बनते हैं और आपको बिगड़े काम बनते नजर आते हैं। पीला धागा पहनने से बृहस्पति सदैव प्रसन्न रहता है जो जीवन में सफलता दिलाने में मदद करता है। पीला धागा धारण करने से मानसिक तनाव दूर होता है और यह धागा मन में एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है।
गुरु बृहस्पति को विवाह का कारक माना जाता है। इसी वजह से यदि विवाह में किसी तरह की देरी हो रही हो या फिर अड़चनें आ रही हों तो गले में पीला धागा पहनने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। यदि आप पहले से शादीशुदा हैं तो गले में पीला धागा पहनने से वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: पूजा के दौरान हाथ में क्यों बांधा जाता है कलावा, जानें इसका महत्व
यदि आप गले में पीला धागा पहनते हैं तो ध्यान रखें कि इसे पहली बार गुरुवार के दिन धारण करें। पीला धागा हमेशा नया ही धारण करें। यदि इस धागे का रंग उतर जाए तो इसे फ़ौरन बदल लें और इसके स्थान पर साफ़ और नया धागा धारण करें।
यदि आपने जल्दी विवाह के लिए (जल्दी विवाह के उपाय) पीला धागा धारण किया है तो ये रंग उतरने के बाद ये धागा आपके विवाह में बाधा उत्पन्न कर सकता है। पीला धागा गले में पहनने से पहले इसे भगवन विष्णु को अर्पित जरूर करें। पीला धागा व्यक्ति को हमेशा नियम से ही धारण करना चाहिए।
इस प्रकार ज्योतिष में पीला धागा गले में पहनने का विशेष महत्व है, इसे हमेशा श्रद्धा पूर्वक और नियम से ही धारण करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।