herzindagi
black thread on neck significance

क्या आप भी गले में पहनती हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व

Significance Of Black Thread: अगर आप गले में काला धागा पहनती हैं तो इसके ज्योतिष कारणों के बारे में जरूर जान लें। 
Editorial
Updated:- 2022-11-16, 18:13 IST

आपमें से कई लोग गर्दन में काला धागा जरूर पहनते होंगे। दरअसल घर के बड़े हमें ऐसा करने की सलाह देते हैं क्योंकि ये बुरी नजर से बचाने में हमारी मदद करता है। खासतौर पर बच्चों के गले में काला धागा इसीलिए पहनाया जाता है जिससे उनके ऊपर किसी बुरी दृष्टि का साया न पड़ सके और उनकी सेहत भी अच्छी बनी रहे।

ऐसी न जानें कितनी प्रथाएं प्राचीन काल से चली आ रही हैं और हम सभी उनका अनुसरण भी करते चले आ रहे हैं। ऐसी ही प्रथाओं में से एक है गले में काला धागा पहनना। हम भले ही इसे फैशन का एक हिस्सा मान रहे हों, लेकिन कई बार मन में ये सवाल भी आता है कि क्या वास्तव में ये काला धागा बुरी बाजार से बचाता है या फिर सिर्फ एक अवधारणा है जिसे हम आगे बढ़ा रहे हैं।

गले में काला धागा पहनना क्यों शुभ माना जाता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से बात की और उन्होंने काले धागे के महत्व और इसके कई फायदों के बारे में बताया जो आपको भी जान लेना चाहिए।

काला धागा शनि के प्रभाव को कम कर सकता है

black thread on neck according to astrology

काले रंग को ज्योतिष में शनि ग्रह का रंग माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि कोई भी ऐसी वस्तु जिसका रंग काला हो, वो शनि ग्रह से जुड़ी होती है। शनि हमारे सभी दुखों और समस्याओं का कारक भी माना जाता है।

यही वजह है कि हम सभी शनि के दुष्प्रभाव से डरते हैं और उसके प्रभाव को कम करने के लिए काले रंग का इस्तेमाल करते हैं। काला धागा गले में पहनने से शनि (शनि देव को खुश करने के उपाय) की बुरी नजर से बचा जा सकता है और किसी भी तरह की समस्या को कम किया जा सकता है।

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि जो लोग गले में काला धागा पहनते हैं उनके ऊपर शनि की बुरी दृष्टि नहीं होती है। दरअसल शनि दुखों का कारण न होकर व्यक्ति की उन्नति में मदद करता है और काला रंग उन्हें आकर्षित करता है इसलिए लोग गले में काला धागा धारण करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पैर में क्यों पहना जाता है 'काला धागा', एस्ट्रोलॉजर से जानें


गले में काला धागा बुरी नजर से बचाता है

what is the significance of black thread on neck

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि काला धागा बच्चों और बड़ों को बुरी नजर से बचाता है। इसी वजह से कुछ लोग इसे गले में तो कुछ लोग पैर (लड़कियों को किस पैर में काला धागा पहनना चाहिए)में पहनते हैं। वहीं छोटे बच्चों को गले के साथ कमर में भी काला धागा पहनाया जाता है।

काला धागा बच्चों में भी कई बुरे प्रभावों को कम करने में मदद करता है। बच्चों को गले में काला धागा पहनाया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि उन्हें बहुत जल्दी ही बुरी नजर लग जाती है और उनकी सेहत खराब होने लगती है। इसी वजह से बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्यों छोटे बच्चों की कमर में बांधा जाता है काला धागा, जानें ज्योतिषीय राय

शरीर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है काला धागा

black thread astro tips

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि काले धागे के भीतर सभी नकारात्मक ऊर्जाएं अवशोषित हो जाती हैं और उनका शरीर पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए लोग इसे गले में पहनते हैं जिससे किसी भी बुरी शक्ति का प्रभाव उनके शरीर व मन मस्तिष्क में न पड़े। काला धागा पहनना एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक तत्व है। इसलिए, परंपराओं और मान्यताओं का सम्मान करने के अलावा लोगों का मानना है कि काला धागा उनके जीवन पर सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है।

इस प्रकार यदि आप ज्योतिष पर विश्वास करती हैं तो गले में काला धागा पहन सकती हैं, लेकिन यदि आप बच्चों को गले में काला धागा पहना रही हैं तो सावधानी भी रखनी जरूरी है क्योंकि छोटे बच्चे कई बार इस धागे को गले में फंसा भी सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit:amazon.com, jaypore.com, shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।