ज्योतिष शास्त्र में जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। इनमें से कुछ उपाय बहुत आसान भी हैं। खासतौर पर पैरों में काला धागा पहना, एक ऐसा टोटका है जिसे कई लोगों को अपनाते हुए आपने जरूर देखा होगा। अब तो पैरों में काला धागा पहनना एक फैशन भी बन चुका है। आपने बहुत सारे महिला और पुरुषों को पैर में काला धागा पहने हुए देखा होगा।
मगर केवल महिलाओं की बात की जाए, तो काला धागा उनके लिए एक टोटका ही नहीं बल्कि फैशन और स्टाइल का हिस्सा भी है। इसलिए कई बार महिलाएं बिना जानकारी के ही पैरों में काला धागा बांध लेती हैं। ऐसे में उन्हें जीवन में कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, जबकि यदि काले धागे को सही समय और स्थान पर पहना जाए तो यह आपको कई लाभ पहुंचा सकता है।
इस विषय में पंडित विनोद सोनी जी से हमने बात की और जाना कि आखिर महिलाएं काला धागा कब, कैसे और किस पैर में पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से खुल सकता है भाग्य, जानें इसके फायदे
काला धागा न्याय के देवता शनि का प्रतिनिधित्व करता है। जीवन से नकारात्मक शक्ति का प्रभाव और बुरी नजर का दोष दूर करने के लिए इसे हाथ, पैर और बाजुओं पर धारण किया जाता है। यदि आप इसे पैरों में धारण कर रही हैं, तो मान्यताओं के अनुसार आपको इसे शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जा कर ही धारण करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महिलाओं और कन्याओं को बाएं पैर में ही काला धागा पहनना चाहिए। दरअसल, महिलाओं के बाएं अंग को शास्त्रों में शुभ माना गया है। इसलिए काला धागा भी बाएं पैर में ही बांधना चाहिए।
काला धागा नजर दोष और जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए पैरों में बांधा जाता है ऐसे में शनिवार के दिन आपको इसे धारण करना चाहिए। आप कोई भी काला धागा पैरों में नहीं पहन सकती हैं। केवल अभिमंत्रित काला धागा ही आपको पैरों में धारण करना चाहिए। पंडित जी कहते हैं, 'काला धागा धारण करने से पहले आपको रुद्र गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।'
इसे जरूर पढ़ें: चुटकी भर हल्दी से दूर करें जीवन की हर बाधा
महिलाओं को काले धागे में 7 गांठ बांधनी चाहिए और हर गांठ के साथ आपको ॐ शनये नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
हमेशा शनिवार के दिन ही अपने पैर का काला धागा बदलें और पुराने धागे को बहते जल में प्रवाहित कर दें। आप 1 साल में 1 बार अपने पैर का काला धागा बदल सकती हैं।
पैरों में काला धागा नजर दोष से बचने के लिए पहना जाता है। पंडित जी बताते हैं कि पैर में काला धागा पहनने से किस तरह के नजर दोष से आप बच सकती हैं-
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह से और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।