पैर में क्यों पहना जाता है 'काला धागा', एस्ट्रोलॉजर से जानें

पैर में काला धागा पहनना केवल फैशन ही नहीं है, बल्कि इसके कुछ धार्मिक एवं ज्‍योतिष लाभ भी हैं। 

how  to  tie  black  thread  in  leg

सुखी और समृद्धशाली जीवन के लिए ज्‍योतिष शास्‍त्र में बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। कुछ उपाय ऐसे हैं, जो हर कोई अपना सकता है और इसके ज्‍योतिषी लाभ मिलने के साथ-साथ वैज्ञानिक लाभ भी हैं और फैशन के नजरिए से भी इन उपायों को अपनाने में लोगों को दिक्कत नहीं होती है।

पैर में काला धागा बांधना भी उन्हीं उपायों में से एक उपाय है। आपने कई महिलाओं और पुरुषों को पैर में काला धागा बांधे देखा होगा। बहुत सारी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हैं, जो अपने पैर में काला धागा बांधते हैं। इन सेलिब्रिटीज में सारा अली खान को कई बार अपने पैरों में बंधा काला धागा फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा चुका है।

हालांकि, कुछ लोग केवल काले धागे को फैशन के नजरिए से देखते हैं, मगर आज हम आपको इसके कुछ धार्मिक पहलुओं के बारे में बाताएंगे। इस विषय पर हमारी बात भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से हुई है।

पंडित जी कहते हैं, 'हम सभी ने बुरी नजर या नकारात्मक शक्तियों के बारे में सुना है। काला धागा इसलिए धारण किया जाता है कि ताकि नकारात्मक शक्तियां व्यक्ति से दूर रहें।'

इसके और भी कई लाभ हैं, जो पंडित जी हमें बताते हैं-

इसे जरूर पढ़ें: क्‍या कहता है शास्त्र: सिंदूर का गिरना या फैलना शुभ होता है या अशुभ

black  thread  in  which  leg  for  ladies

शनि दोष दूर करने का प्रमुख उपाय

शनि ग्रह को काफी पावरफुल ग्रह माना जाता है। इसके स्‍वामी शनिदेव होते हैं, जिन्‍हें न्‍याय का देवता कहा गया है। शनिदेव के क्रोध और प्रकोप से सभी वाकिफ हैं। ऐसे में शनि ग्रह को मजबूत बनाने या फिर शनि दोष से बचने के उपाय के तौर पर आप काले धागे को पैर में बांध सकती हैं। शनि के प्रकोप के कारण आपकी सेहत खराब हो सकती है या फिर आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप पैर में काला धागा पहनते हैं, तो आपको लाभ अवश्य होगा।

आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पहने काला धागा

अगर आप बहुत समय से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं या फिर आपको व्यापार में घाटा हो रहा है, तो इसका कारण भी आपकी कुंडली में किसी ग्रह का कमजोर स्थिति में होना हो सकता है। यदि आप चाहते हैं कि आपको कुछ राहत मिल जाए तो आप पैर में काला धागा जरूर पहनें।

बुरी नजर से बचाता है

कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ अच्छा होते-होते अचानक से सब कुछ बुरा होने लगता है। । इस दशा में आमतौर पर लोग यही कहते हैं कि व्यक्ति को किसी की नजर लग गई है। हिंदू धर्म में नजर दोष के बारे में काफी कुछ बताया गया है। बुरी नजर का भी वही तात्‍पर्य है। ऐसे में बुरी नजर से बचने के लिए या फिर बुरी नजर उतारने के लिए बहुत सारे उपाय ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए हैं। पैर में काला धागा बांधने से भी बहुत लाभ मिलता है। खासतौर पर यदि आपको कोई नकारात्मक शक्ति परेशान कर रही होती है, तो वह नष्ट हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: बृहस्पतिवार के दिन तुलसी के उपाय से जीवन में आएगी आर्थिक संपन्नता

why  tie  a  black  thread  in  leg

राहु और केतु ग्रह को मजबूत बनाता है

राहु और केतु ग्रह भी व्यक्ति के जीवन को बहुत प्रभावित करते हैं। यदि आपकी कुंडली में यह दोनों ग्रह कमजोर हैं, तो आप पैर में काला धागा बांध सकते हैं। आपको बता दें कि यह दोनों ही ग्रह छाया ग्रह होते हैं और राहु ग्रह को कर्म और न्याय का ग्रह माना गया है। यदि यह दुश्मन ग्रह के साथ मिल जाएं तो आपको जीवन में कई कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। सबसे ज्यादा इससे आपका निजी जीवन प्रभावित होता है।

इन बातों का रखें ध्‍यान-

  • काले धागे को हमेशा भैरव देव के मंदिर में ले जाकर ही पहनें।
  • आपको काला धागा पैर में पहनने के बाद कम से कम 21 बार शनिदेव का बीज मंत्र जपना चाहिए।
  • काला धागा धारण करने का सबसे अच्छा दिन शनिवार होता है।
  • काले धागे के साथ कभी भी लाल और पीला धागा धारण न करें।
  • काला धागा पहनने के बाद आपको रोज गायत्री मंत्र का 11 बार जाप जरूर करना चाहिए।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP