herzindagi
black thread significance by expert

आखिर क्यों छोटे बच्चों की कमर में बांधा जाता है काला धागा, जानें ज्योतिषीय राय

कई बार आपने बच्चों की कमर में काला धागा बंधा हुआ देखा होगा। आइए जानें इसके पीछे के कारणों के बारे में।   
Editorial
Updated:- 2022-08-11, 10:00 IST

ज्योतिष में काला रंग शनि ग्रह का रंग माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि शनि कई दुखों का कारण बन सकता है। लेकिन शनि से अच्छा कोई भी ग्रह नहीं माना जाता है क्योंकि यह हमारे अंदर के गुस्से को कंट्रोल करता है, व्यक्ति को अनुशासित बनाने में मदद करता है और बच्चों को ऊर्जा प्रदान करने के काम करता है।

ऐसा माना जाता है कि शनि ग्रह बच्चों को ऊर्जा प्रदान करता है। ऐसा माना जाता है कि बच्चों को नजर बहुत लगती है। इसलिए बच्चों की कमर में काला धागा बांधने की सलाह दी जाती है।

दरअसल बच्चों की कमर में काला धागा बांधने के कई कारण हैं। आइए नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से जानें कि ऐसे कौन से कारण हैं जिनकी वजह से बच्चों की कमर में काला धागा बांधा जाता है और इसके फायदे क्या हैं।

काले धागे से बच्चे एक्टिव रहते हैं

why should children wear black thread

ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि कमर में काला धागा पहनने से बच्चों को एक्टिव बनाया जा सकता है। यह बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। काले धागे के प्रभाव से बच्चों के शरीर की नीरसता दूर होती है।

बच्चों को बुरी नजर से बचाता है काला धागा

काला रंग हमेशा से बुरी नजर को दूर करने के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि बच्चों को बहुत जल्द ही बुरी नजर लग जाती है और बच्चे उससे प्रभावित होकर स्वास्थ्य के लिए नुकसान भी झेल सकते हैं। लेकिन यदि उनकी कमर में काला धागा बांध दिया जाता है तो उन्हें कभी भी बुरी नजर नहीं लगती है और बच्चे हमेशा सकारात्मकता से भरपूर दिखाई देते हैं।

बुरी आत्माओं से बचाता है काला धागा

why should wear black thread

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि बच्चों को बुरी आत्माएं बहुत जल्द ही प्रभावित करती हैं। लेकिन यदि बच्चों की कमर में काला धागा बांधा जाता है तो उनके आस-पास कोई भी बुरी आत्मा नहीं आती है। बुरी आत्माएं बच्चों को शारीरिक रूप से भी प्रभावित करती हैं, इसलिए उन्हें हमेशा कमर में काला धागा पहनना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: पैर में क्यों पहना जाता है 'काला धागा', एस्ट्रोलॉजर से जानें

काला रंग होता है शनि का प्रतीक

शनि के काले रंग के अंदर नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने की ताकत होती है। इसलिए ऐसा माना जाता है बच्चों को हमेशा कमर में काला धागा पहनाएं जिससे उन पर किसी प्रकार की कोई नकारात्मकता न आए और वो बुरे प्रभाव से बचे रहें।

काले जादू से बचाता है काला धागा

black thread importance

कई बार लोग बच्चों के आस-पास काला जादू करते हैं जिसे डार्क मैजिक भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि काला जादू बच्चों को कई तरह से प्रभावित करता है। इसलिए उनकी कमर में काला धागा बांधने की सलाह दी जाती है जिससे इस तरह के किसी जादू का उन पर असर न हो।

इसे जरूर पढ़ें: लड़कियों को कौन से पैर में काला धागा पहनना चाहिए?

काला रंग गर्मी को अवशोषित करता है

ऐसा माना जाता है कि काला रंग गर्मी को अवशोषित करता है इसलिए यदि हम बच्चों की कमर में काला धागा बांधते हैं तो ये गर्मी को अवशोषित करके शरीर को स्वस्थ रहने और बीमारियों से बचाने में मदद करता है।

इस प्रकार यदि आप भी बच्चे को कई समस्याओं से बचाना चाहते हैं तो आप उनकी कमर में काला धागा बांध सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।