जल्दी शादी के लिए गुरुवार के दिन आजमाएं हल्दी के ये चमत्कारी उपाय

अगर आपके विवाह में किसी भी तरह की अड़चनें आ रही हैं तो आप गुरूवार के दिन हल्दी के कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। 

shadi ke liye haldi ke upay

हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत ही पवित्र माना जाता है। किसी भी पूजा-पाठ या शादी विवाह में इसका इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका उपयोग किचन तक ही सीमित न होकर घर के अन्य कई कामों में भी किया जाता है।

यही नहीं ज्योतिष में भी ऐसा माना जाता है कि इससे जुड़े कई उपाय आपकी जिंदगी बदल सकते हैं। मान्यता है कि कोई भी शादी तब तक पूर्ण नहीं मानी जाती है जब तक दुल्हन और दूल्हे को हल्दी न लगाई जाए।

यही नहीं अगर आपकी शादी में देरी हो रही है या बात बनते-बनते बिगड़ जाती है तो आप गुरूवार के दिन हल्दी से जुड़े कुछ आसान टोटके आजमा सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें जल्दी शादी के लिए हल्दी के उपायों के बारे में। हल्दी के ये टोटके ना सिर्फ आपका भाग्योदय कर देंगे बल्कि नजर दोष से भी बचाएंगे।

ग्रहों की शांति के लिए हल्दी के उपाय

turmeric remedies wedding astrology

कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिए हल्दी बहुत प्रभावी मानी जाती है। हल्दी न सिर्फ लड़कियों बल्कि लड़कों की कुंडली में भी गुरु ग्रह को मजबूत करने में मदद करती है। इसके लिए आप हर गुरूवार नहाते समय पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाएं।

गुरु ग्रह की सही स्थिति कुंडली में शादी के योग बनाने में मदद करती है। इसलिए इस उपाय से आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति ठीक हो जाएगी और विवाह के योग बनेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: चुटकी भर हल्दी से दूर करें जीवन की हर बाधा


अच्छे जीवनसाथी के लिए हल्दी के उपाय

यदि आप गुरूवार के दिन विष्णु जी के पूजन के साथ उनके मस्तक पर हल्दी का तिलक लगाएंगी और अपने माथे पर भी उसी हल्दी से टीका करेंगी तो ये उपाय आपके लिए कारगर होगा। गुरु बृहस्पति को लड़कियों के विवाह का सूचक माना जाता है इसलिए ये उपाय आपके अच्छे जीवनसाथी की तलाश पूरी करने में मदद करेगा।

ये उपाय कम से कम 7 बृहस्पतिवार तक आजमाएं। इसके साथ ही देवगुरु बृहस्पति और विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन चने की दाल और हल्दी का दान करें।

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हल्दी के उपाय

lord vishnu puja on thursday

गुरूवार का दिन विष्णुजी को समर्पित होता है और यदि इस दिन आप भगवान विष्णु जी की पूजा विधि विधान से करती हैं और एक आसान उपाय आजमाती हैं तो आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है।

गुरूवार के दिन एक छोटे कागज़ में 3 चुटकी हल्दी डालकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के आगे अपनी मनोकामना बोलते हुए उनसे प्रार्थना करें कि आपको जल्द ही मनचाहा वर मिले। इस उपाय से आपके विवाह में आ रही सभी बाधाएं बहुत जल्द ही दूर हो जाएंगी और आपके हाथ पीले ही जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: शादी में हो रही है देरी तो हल्दी के ये टोटके आएंगे काम

रुका हुआ धन वापस पाने के लिए हल्दी के उपाय

marriage ke liye haldi ke upay

अगर बहुत समय से आपका धन कहीं अटका हुआ या किसी काम में फंस गया है तो गुरुवारके (गुरुवार के उपाय)दिन सवा मुट्ठी चावल को हल्दी से रंग लें और लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख दें और उसमें से कुछ चावल के दाने अपनी पर्स में रखें। इस उपाय से बहुत जल्द ही आपका रुका हुआ धन वापस मिल जाएगा।

चूंकि हल्दी को ज्योतिष में बहुत ही शुभ माना गया है, इसलिए यदि आपकी शादी में कोई बाधा आ रही है तो ये आसान उपाय आपकी सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP