पोछे के पानी में डाल दें ये 3 चीजें, घर की बड़ी परेशानी से बिना मेहनत मिल जाएगी राहत

How to keep flies away: क्या बार-बार घर में घुस आती हैं मक्खियां? क्या मक्खियों के साथ कीड़ों ने भी कर दिया है परेशान? तो यहां हम ऐसी तीन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पोछे के पानी में मिलाने से घर की इस बड़ी परेशानी से राहत मिल सकती है। 
home remedies for flies

What is the best home remedy to get rid of flies: घर में साफ-सफाई रहती है तो आधी से ज्यादा समस्याएं खत्म हो जाती हैं। साफ-सफाई आंखों को सुकून तो देती ही है, साथ ही घर में बिना इनविटेशन के घुस आने वाली मक्खियों और कीड़ों को भी दूर रखती है। लेकिन, रोजाना सफाई के बाद भी आपके घर में मक्खियों और कीड़ों की एंट्री हो रही है, तो आपको अपना तरीका बदलने की जरूरत है। जी हां, घर की सफाई अगर थोड़ी स्मार्टली की जाए तो सिर्फ जमीन नहीं चमकेगी बल्कि, मक्खियों, चीटियों और कीड़ों जैसी बड़ी परेशानियों का हल भी निकल जाएगा।

मक्खियों, चीटियों और कीड़ों को घर से दूर रखने के लिए बाजार में तरह-तरह के केमिकल्स मिलते हैं। लेकिन, आज हम यहां ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल पोछे के पानी में करने से मक्खी और कीड़ों की घर में घुसबैठ को कम किया जा सकता है। कमाल की बात यह है कि यह घोल न महंगा है, न केमिकल से बना है और न ही इसकी वजह से एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ती है। इसी के साथ आप घर में मौजूद चीजों से ही यह घोल तैयार कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किन-किन चीजों से मक्खियों और कीड़ों की समस्या से बचने वाला घोल तैयार किया जा सकता है।

मक्खियों और कीड़ों को घर से दूर कैसे रखें? (How to get rid of flies)

tips to get rid of houseflies

मक्खियों और कीड़ों की समस्या से निपटने में फिटकरी, लेमनग्रास और नीम की पत्तियां आपकी मदद कर सकती हैं। इन तीन चीजों का घोल पोछे के पानी में मिलाएं और फिर हर दिन इससे सफाई करें। ऐसा करने से मक्खियों और कीड़ों की एंट्री घर में रुक सकती है। अब सवाल उठता है कि फिटकरी, लेमनग्रास और नीम की पत्तियों का किस तरह से घोल बनाना और उसे कैसे पोछे के पानी में इस्तेमाल करना है।

इसे भी पढ़ें: चींटियों ने घर में मचा रखा है आतंक? किचन में मौजूद इस चीज का घोल बनाकर, जल्दी से पा सकती हैं छुटकारा

फिटकरी, लेमनग्रास और नीम का घोल कैसे बनाएं?

घर से मक्खियों को दूर करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी लें और उसे गैस पर गर्म होने के लिए रख दें। अब पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर, 3 से 4 लेमनग्रास की पत्तियां और 8 से 10 नीम की पत्तियां डाल दें। अब इस पानी को अच्छी तरह से उबालें। जब पानी उबलकर आधा रह जाए तो इसे किसी छन्नी की मदद से छान लें।

फिटकरी, लेमनग्रास और नीम के इस घोल को एक बोतल में डाल लें और चाहें तो इसमें थोड़ा पानी मिक्स कर लें। जब भी घर में पोछा लगाएं तो इस घोल का 2 से 3 ढक्कन पानी में डाल लें और मिक्स करने के बाद सफाई करें।

मच्छर, मक्खी, चीटियों और कीड़ों जैसी समस्या से बचने में फिटकरी, लेमनग्रास और नीम का यह घोल कारगर तो साबित हो सकता है। लेकिन, यह एक नेचुरल तरीका है ऐसे में पहली बार में 100 परसेंट रिजल्ट मिलना मुश्किल है। बेहतर रिजल्ट के लिए इस घोल का रेगुलर इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेमनग्रास और फिटकरी का यह तरीका भी रख सकता है मक्खियों को दूर

what things can help in get rid of flies and insects

लेमनग्रास को हिंदी में नींबू घास भी कहा जाता है। इसकी तेज गंध मक्खियों और मच्छरों को पसंद नहीं आती है। ऐसा माना जाता है कि इसका पौधा भी लगाने से मच्छर घर में नहीं आते हैं। ऐसे में अगर लेमनग्रास और फिटकरी के साथ नींबू और विनेगर का मिक्सचर बनाकर भी इस्तेमाल किया जाता है, तो मक्खियों की समस्या से बचा जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में लेमनग्रास की पत्तियां, फिटकरी का पाउडर, 2 से 3 नींबू का रस और 2 से 3 चम्मच ही विनेगर डालकर मिक्स कर लें।

इसे भी पढ़ें: कमरे में छिपकलियों ने मचा रखी है तबाही? तुरंत ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा, दुम दबाकर भागेंगी सभी

अब मिक्सचर को स्प्रे बोतल में डाल लें और इसके घर के उन कोनों में स्प्रे करें, जहां से सबसे ज्यादा मक्खियों और कीड़ों का जमावड़ा देखने को मिलता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP