herzindagi
actress neha pendse wedding viral photos

नेहा पेंडसे की वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें हो रही है वायरल, आप भी देखें

हाल में ही शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज वायरल हो रही हैं।
Editorial
Updated:- 2020-01-10, 17:34 IST

टीवी दुनिया की पटल पर फेमस हो चुकी टीवी एक्‍ट्रेस नेहा पेंडसे हाल में ही शादी के बंधन में बंधी है। एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की है। हालांकि कई बार नेहा अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप रहती थी लेकिन, अब शादी के बाद वो खुल के तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर डाल रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों तस्वीरों को लेकर नेहा पेंडसे की खूब तारीफ हो रही है।   

इसे भी पढ़ें: टीवी स्टार मोना सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें

actress neha pendse wedding reception viral photos inside

जी हां, टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी की है। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया और इसी महीने शादी के बंधन में बंधे है। शादी के बाद नेहा पेंडसे और शर्दुल के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज सामने आ गई है। इस फोटो को खुद नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है। फोटो में दोनों ने ही बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।    

actress neha pendse wedding reception viral photos inside

नेहा पेंडसे इन फोटो में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं तो वही वहीं उनके पति शार्दुल सिंह ब्यास भी कुछ कम नहीं दिख रहे हैं। आपको बता दे की नेहा ने 5 जनवरी को शादी की थी। मराठी होने के चलते उन्होंने ओनी शादी मराठी रीति-रिवाज से ये ग्रैंड शादी महाराष्ट्र के पुणे में की थी।

 

वेडिंग रिसेप्शन के फोटोज में नेहा ब्लू स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उन्होंने गले में शानदार डायमंड नेकलेस पहन रखा था और हेयरस्टाइल कमाल की लग रही थी। वहीं इस वेडिंग रिसेप्शन पति शार्दुल ने ब्लैक सूट पहन रखा था। आपको बता दे की खबरों के अनुसार नेहा के पति की ये तीसरी शादी है और उनकी दो बेटियां भी है। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Unless commitment is made, there are only promises and hopes. Thank u @officialswapnilshinde for customising this beauty for me Jewelry @narayanjewels MUB @malcolmfernz_official Styled by @nehachaudhary_ 📸 @thecelebstories Skin @curefeelclinic

A post shared by NEHHA PENDSE BAYAS (@nehhapendse) onJan 8, 2020 at 1:19am PST

नेहा पेंडसे ने अपने रिलेशनशिप के बारे में स्पॉटबॉय से लकर बात करते हुए बताया था कि 'ये बात मुझे शादी से पहले पता थी कि शार्दुल दो बार शादी कर चुके हैं। नेहा आगे कटी है कि शार्दुल ने मुझसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं छुपाया है।

इसे भी पढ़ें: Nehha Pendse-Shardul Singh Bayas Wedding: नेहा पेंडसे की शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए

actress neha pendse wedding reception viral photosन inside

 


नेहा पेंडसे अभिनय की दुनिया में अच्छा-खासा नाम कमया है। उन्होंने टीवी के साथ-साथ वो मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। नेहा पेंडसे ने अपने करियर की शुरुआत 'कैप्टेन हाउस' टीवी शो से की थी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।