नेहा पेंडसे की वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें हो रही है वायरल, आप भी देखें

हाल में ही शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज वायरल हो रही हैं।

actress neha pendse wedding viral photos

टीवी दुनिया की पटल पर फेमस हो चुकी टीवी एक्‍ट्रेस नेहा पेंडसे हाल में ही शादी के बंधन में बंधी है। एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की है। हालांकि कई बार नेहा अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप रहती थी लेकिन, अब शादी के बाद वो खुल के तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर डाल रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों तस्वीरों को लेकर नेहा पेंडसे की खूब तारीफ हो रही है।

इसे भी पढ़ें:टीवी स्टार मोना सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें

actress neha pendse wedding reception viral photos inside

जी हां, टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी की है। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया और इसी महीने शादी के बंधन में बंधे है। शादी के बाद नेहा पेंडसे और शर्दुल के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज सामने आ गई है। इस फोटो को खुद नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है। फोटो में दोनों ने ही बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।

actress neha pendse wedding reception viral photos inside

नेहा पेंडसे इन फोटो में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं तो वही वहीं उनके पति शार्दुल सिंह ब्यास भी कुछ कम नहीं दिख रहे हैं। आपको बता दे की नेहा ने 5 जनवरी को शादी की थी। मराठी होने के चलते उन्होंने ओनी शादी मराठी रीति-रिवाज से ये ग्रैंड शादी महाराष्ट्र के पुणे में की थी।

वेडिंग रिसेप्शन के फोटोज में नेहा ब्लू स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उन्होंने गले में शानदार डायमंड नेकलेस पहन रखा था और हेयरस्टाइल कमाल की लग रही थी। वहीं इस वेडिंग रिसेप्शन पति शार्दुल ने ब्लैक सूट पहन रखा था। आपको बता दे की खबरों के अनुसार नेहा के पति की ये तीसरी शादी है और उनकी दो बेटियां भी है।

नेहा पेंडसे ने अपने रिलेशनशिप के बारे में स्पॉटबॉय से लकर बात करते हुए बताया था कि 'ये बात मुझे शादी से पहले पता थी कि शार्दुल दो बार शादी कर चुके हैं। नेहा आगे कटी है कि शार्दुल ने मुझसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं छुपाया है।

इसे भी पढ़ें:Nehha Pendse-Shardul Singh Bayas Wedding: नेहा पेंडसे की शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए

actress neha pendse wedding reception viral photosन inside


नेहा पेंडसे अभिनय की दुनिया में अच्छा-खासा नाम कमया है। उन्होंने टीवी के साथ-साथ वो मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। नेहा पेंडसे ने अपने करियर की शुरुआत 'कैप्टेन हाउस' टीवी शो से की थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP