टीवी दुनिया की पटल पर फेमस हो चुकी टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे हाल में ही शादी के बंधन में बंधी है। एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की है। हालांकि कई बार नेहा अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप रहती थी लेकिन, अब शादी के बाद वो खुल के तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर डाल रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों तस्वीरों को लेकर नेहा पेंडसे की खूब तारीफ हो रही है।
इसे भी पढ़ें: टीवी स्टार मोना सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें
जी हां, टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी की है। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया और इसी महीने शादी के बंधन में बंधे है। शादी के बाद नेहा पेंडसे और शर्दुल के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज सामने आ गई है। इस फोटो को खुद नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है। फोटो में दोनों ने ही बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।
नेहा पेंडसे इन फोटो में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं तो वही वहीं उनके पति शार्दुल सिंह ब्यास भी कुछ कम नहीं दिख रहे हैं। आपको बता दे की नेहा ने 5 जनवरी को शादी की थी। मराठी होने के चलते उन्होंने ओनी शादी मराठी रीति-रिवाज से ये ग्रैंड शादी महाराष्ट्र के पुणे में की थी।
वेडिंग रिसेप्शन के फोटोज में नेहा ब्लू स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उन्होंने गले में शानदार डायमंड नेकलेस पहन रखा था और हेयरस्टाइल कमाल की लग रही थी। वहीं इस वेडिंग रिसेप्शन पति शार्दुल ने ब्लैक सूट पहन रखा था। आपको बता दे की खबरों के अनुसार नेहा के पति की ये तीसरी शादी है और उनकी दो बेटियां भी है।
View this post on Instagram
नेहा पेंडसे ने अपने रिलेशनशिप के बारे में स्पॉटबॉय से लकर बात करते हुए बताया था कि 'ये बात मुझे शादी से पहले पता थी कि शार्दुल दो बार शादी कर चुके हैं। नेहा आगे कटी है कि शार्दुल ने मुझसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं छुपाया है।
इसे भी पढ़ें: Nehha Pendse-Shardul Singh Bayas Wedding: नेहा पेंडसे की शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए
नेहा पेंडसे अभिनय की दुनिया में अच्छा-खासा नाम कमया है। उन्होंने टीवी के साथ-साथ वो मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। नेहा पेंडसे ने अपने करियर की शुरुआत 'कैप्टेन हाउस' टीवी शो से की थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।