टीवी स्टार मोना सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें

टीवी स्टार मोना सिंह के शादी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, वह दुल्हन के लिबास में देखी जा सकती है

mona singh gets  married

टीवी दुनिया की पटल पर फेमस हो चुकी टीवी एक्‍ट्रेस मोना सिंह के बारे में आप जरूर जानती होंगी। अगर जानती हैं तो आपको बता दे की एक्‍ट्रेस मोना सिंह शादी के बंधन में बंधने चुकी हैं। खबरों के अनुसार उन्होंने एक साउथ इंडियन इंवेस्‍टमेंट बैंकर से शादी की है। पिछले कई दिनों से मोना सिंह की शादी की खबरे उड़ रही थी, लेकिन आज उन्होंने साथ फेरे ले लिए है। हालांकि मोना सिंह ने इसके बारे में अभी तक कोई बात नहीं कही है, लेकिन जैसे ही मोना सिंह की शादी से एक दिन पहले उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर दिखी उसके तुरंत बाद उनके शादी की खबरे चलने लगी। अब मोना की शादी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी और काफी वायरल हो रही है। इसमें वह दुल्हन के लिबास में देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़े:माधुरी दीक्षित की कोठी कितने करोड़ में बिकी, आप भी जानें

mona singh gets  married beau  wedding mehandi ceremony inside

जी हां, 'जस्‍सी जैसी कोई नहीं' की टीवी शो से टीवी की दुनिया में नाम कमा चुकी मोना सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी है। शादी के पहले मेहंदी की सेरेमनी की तस्वीरें काफी तेजी के साथ वायरल हो रही थी। इन तस्‍वीरों में मोना के करीबी दोस्‍त, परिवार के लोग के साथ और कॉमेडियन गौरव गेरा भी नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मोना एक साउथ इंडियन इंवेस्‍टमेंट बैंकर को डेट कर रही थी। अपनी मेंहदी सेरेमनी की तस्‍वीरों में मोना पिंक सूट में फूलों की ज्‍वेलरी के साथ नजर आ रही हैं।

View this post on Instagram

Mona ki Mehndi 🥰 #monakishadi

A post shared by Gaurav gera (@gauravgera) onDec 26, 2019 at 12:27am PST

टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह 27 दिसंबर यानि आज शादी के सत फेरे में बंद चुकी है। इससे पहले शादी 26 को मेहंदी की सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीर वायरल हो रही थी। इस प्री-वेडिंग कार्यक्रम में मोना के बहुत करीबी लोग ही आए हुए थे और जानकारी के मुताबिक वही लोग शादी में भी शामिल भी हुए थे। शादी की तस्वीरे उनके करीबी मित्रा गौरव गेरा के द्वरा सामने आ चूका है।

जस्‍सी जैसी कोई नहीं'

एक तस्‍वीर में उनके साथ उनके दोस्‍त गौरव गेरा भी नजर आए। गौरव और मोना सुपरहिट सीरियल 'जस्‍सी जैसी कोई नहीं' में साथ नजर आए थे। दोनों तभी से काफी अच्छे दोस्‍त हैं। आपको बता दे की इसी शो से मोना 'जस्‍सी' के नाम से ही प्रसिद्ध हुए थी।

mona singh is  ready to getting married mehandi ceremony photos inside

हालांकि, जब मोना सिंह से शादी के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने शादी के बारे कुछ अधिक नहीं बताया था। शादी को लेकर वो उस समय काफी पर्सनल दिखी थी। शादी को लाकर कहां था की जब भी कुछ ऐसा होगा जनता को ज़रूर बताएँगे। लेकिन, अब ऐसी खबर आ रही है की मोना सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी है।

इसे भी पढ़े:'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्टर करण पटेल ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा की, आप भी देखें

mona singh getting married mehandi ceremony photos

आपको बता दे की मोना सिंह आमिर खान और करीना कपूर की फिल्‍म 'लाल सिंह चढ्डा' में नजर आने वाली हैं। खबरों की मने तो इन दिनों मोना सिंह मोना एकता कपूर के नए वेब शो 'कहने को हम सफर हैं' की शूटिंग में शामिल है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP