टीवी इंडस्ट्री में जस्सी के किरदार से सभी को इम्प्रेस करने वाली मोना सिंह अपने आपको सिंगल और हैप्पी मानती हैं। उनका कहना है कि सिगले रहने से उन्हें बहुत सारे फायदे हुए हैं। और उनकी इस ख़ुशी में उनका पूरा साथ देते हैं उनके पेरेंट्स!
मोना ने हमसे ख़ास बातचीत में बताया कि कैसे वो जब इस इंडस्ट्री में कदम रख रही थीं तो उनके पिता ने उन्हें सपोर्ट किया। जब वो निराश होती हैं तो उनके माता-पिता दोनों मिलकर उन्हें संभालते हैं। मोना कहती है कि मैं मेरे पेरेंट्स के बहुत करीब हूँ और शादी ना करने की यह भी एक वजह है कि मैं उनसे कभी दूर नहीं जाना चाहती। आइए जानते हैं मोना ने और क्या क्या कहा-
मोना ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि मैं छोटी थी तो बहुत शरारती थी। रास्ते में चलती थी तो कभी सीढ़ी नहीं चली, कभी यहाँ तो कभी वहां कूदते हुए चलती थी। पेड़ पर चढ़ जाती थी, फिर गिरती थी और चोट लगती थी तो माँ खूब पिटाई करती थीं। लेकिन मेरे पापा ने मुझे कभी ये चीजें करने से नहीं रोका। उनका कहना था बचपना कभी नहीं जाना चाहिए भले भी बचपन चला जाए। लेकिन वो मार भी मेरे लिए ज़रूरी होती थी क्योंकि जब दूसरी बार पेड़ पर चढ़ती थी तो गिरती नहीं थी, इस डर से कि फिर से मार पड़ेगी। आज भी यही सब कुछ याद रखती हूँ। कभी लो फील करती हूँ तो यही मार याद करती हूँ और फिर अपनी ग़लतियाँ ढूंढ कर उसे सही करके फिर से आगे बढ़ने की कोशिश करती हूँ। मेरी हैप्पी लाइफ की वजह वही बचपन वाली मार है। (Read More: आमदनी बढ़ानी है तो लाफिंग बुद्धा को घर में इन जगहों पर रखें)
मोना आगे कहती हैं कि जब मैंने एक्टिंग करने का फ़ैसला किया तो माँ थोड़ी नाराज़ थी मगर, पापा ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और कहा कि जो करना है करो। वो जानते थे कि मैं बहुत ambitious थी और मेहनती भी। इसलिए वो मुझे और मेरी passion को समझते थे और हमेशा सपोर्ट करते थे। मुझे मालूम होता था कि पापा तो हैं ही साथ में और बाद में वो खुद माँ को भी समझा लेते थे।(Read More: तैमूर क्या बनेंगे बड़े होकर करीना ने किया डिसायड, बॉर्डिंग स्कूल जा सकते हैं छोटे नवाब)
मोना ने कहा कि एक उम्र के बाद हर लड़की के पेरेंट्स उसकी शादी के पीछे पड़ जाते हैं पर मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मुझे ऐसा कोई प्रेशर नहीं है। जो करना है, जब करना है... यह मेरा फ़ैसला है। सही कर रही हूँ या ग़लत ये मेरे पेरेंट्स बताते हैं। अभी तो ज़िन्दगी में बहुत कुछ करना है, शादी जब होगी तब हो जाएगी... ऐसा मैं भी मानती हूँ और मेरे पेरेंट्स भी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।