बिग बॉस सीज़न 12 में दर्शकों को अपने खेल से इंप्रेस करने वाली नेहा पेंडसे आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड शार्दूल व्यास के साथ शादी के बंधन में बंध ही गईं। मराठी रीति-रिवाज़ से शादी कर करने वाली नेहा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नेहा पेंडसे पेस्टल पिंक Nauvari saree में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। मराठी दुल्हन वाले लुक में नेहा ने नथनी पहनी हुई थी और चंद्रकोर टिकली ( आधे चंद्रमा वाली बिंदी) लगाई हुई थी। वहीं शार्दुल ने व्हाइट और पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी और सिर पर पगड़ी बांधी हुई थी।
नेहा पेंडसे ने शार्दुल के साथ लिए सात फेरे
नेहा ने अपनी शादी पर एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'आमतौर पर Nauvari sarees कलर्स में काफी ब्राइट होती हैं, जो मराठी ड्रेसिंग की सबसे बड़ी हाइलाइट है।'
इसे जरूर पढ़ें: Bridal Hair Tips: शादी से पहले हेयर स्टाइलिंग से जुड़ी इन गलतियों से बचें
नेहा ने आगे कहा, 'मैंने अपने वेडिंग डे के लिए लुक को डिफरेंट बनाने की कोशिश की। इसीलिए मैंने पेस्टल कलर की साड़ी अपने लिए चुनी, हालांकि मुझे नहीं लगता कि मराठी दुल्हनें अपने लिए इस तरह की साड़ी पहनती हैं।'
इसे जरूर पढ़ें:शादी में आ रही है अड़चन तो इन वास्तु टिप्स को अपनाने से हो जाएंगी सारी मुश्किलें दूर
एंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें हैं दिलकश
नेहा और शार्दुल की एंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें भी काफी ज्यादा चर्चित हो रही हैं। इन तस्वीरों में नेहा ने ब्राइट ग्रीन कलर का गाउन पहना हुआ है, वहीं शार्दुल पाउडर ब्लू शर्ट, पिंक ब्लेजर और ग्रे ट्राउजर्स में नजर आ रहे हैं। अगर आप नेहा की तरह ग्रीन कलर का अट्रैक्टिव गाउन घर बैठे आकर्षक दामों में पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। अमेजन पर चल रही आकर्षक सेल के तहतWomen's Girl's A-Line Brocket Gown आपको सिर्फ₹599.00-₹659.00 में मिल जाएगा।
संगीत सेरेमनी में मैचिंग ड्रेस
इससे पहले नेहा ने शार्दुल के साथ संगीत सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें दोनों ने मैचिंग ड्रेस पहनी थी और वाइब्रेंट रंगों में यह कपल बहुत क्यूट नजर आ रहा था। अपनी शादी को लेकर नेहा काफी एक्साइटेड नजर आईं। उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा है, 'मुझे खुशी है कि मैं इस मुकाम पर पहुंच गई हूं। मैंने अपने सपनों के राजकुमार से शादी की है। नए परिवार से जुड़ने की मुझे बहुत खुशी है। नए परिवार में सभी बहुत अच्छे इंसान हैं और उनके साथ अपनी जिंदगी का नया आगाज करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। यह मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी फीलिंग हैं। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा करती हूं, जो मेरी लाइफ में खुशियां लेकर आए।
इस तरह हुई थी पहली मुलाकात
नेहा के पति शार्दूल पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं। इन दोनों की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी। दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आया। तीन महीने तक इनकी मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद अप्रैल 2019 में शार्दूल ने नेहा को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया।
View this post on InstagramOutfit: @kalkifashion jewellery: @narayanjewels Styled by @nehachaudhary_ 📸 @thecelebstories
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा बिग बॉस सीज़न 12 में काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थीं। हालांकि चार हफ्तों में ही वह शो से बाहर हो गई थीं। इसके अलावा वह May I Come In Madam और Family Time With Kapil Sharma में भी नजर आईं थीं। उन्होंने फिल्म 'प्यार कोई खेल नहीं' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'दाग द फायर', 'दीवाने', 'तुम से अच्छा कौन है' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। नेहा ने हिंदी फिल्मों में नाम कमाने के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। वह 'नटसम्राट', 'बालकाड़ू', 'प्रेमसाथी कमिंग सून' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैन्स को इंप्रेस कर चुकी हैं। अपनी शादी-शुदा जिंदगी की शुरुआत के लिए नेहा को HerZindagi की तरफ से ढेर सारी बधाइयां।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों