herzindagi
jennifer winget dating rati tanuj virwani

क्या सच में जेनिफर विंगेट रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी संग पोलैंड में मना रही हैं छुट्ट‍ियां

बेहद सीरियल से टीवी के दुनिया में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस इन दिनों अफेयर्स को लेकर चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। 
Editorial
Updated:- 2020-01-01, 10:00 IST

इस समय बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सभी स्टार्स विदेश में न्यू ईयर की छुट्ट‍ियां मनाने निकल चुके हैं। सभी इस वेकेशन का खूब एन्जॉय कर रही है। फ़िलहाल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की नहीं बल्कि टीवी स्टार जेनिफर विंगेट के बारे में बात हो रही है। बेहद-2 से टीवी के दुनिया में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस इन दिनों अफेयर्स को लेकर चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। 

इसे भी पढ़े:  नेहा धूपिया का खुलासा, साउथ फिल्मों में सेक्सिज्म है हावी

jennifer winget dating rati agnihotri son tanuj virwani inside

जी है, टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेश निकल चुकी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस जेनिफर अपने रियूमर्ड बॉयफ्रेंड तनुज वीरवानी के साथ पोलैंड में छुट्ट‍ियां मना रही हैं। दोनों इस समय बहर है और साथ में छुट्ट‍ियां माना रहे हैं। हालांकि दोनों की फोटो एक साथ नहीं देखा गया लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों एक-दुसरे को डेट कर रहे हैं। वही इन फोटो को देख कर यह बोला जा रहा है की दोनों पोलैंड में साथ वेकेशन मना रहे हैं।

jennifer winget dating rati agnihotri son tanuj virwani inside

हाँ, हम भी हैरान थे! ये तनुज वीरवानी कौन है? तो आपको बता दे की वह अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे हैं और अभिनेत्री के सह-कलाकार भी हैं। हाल में ही कोड एम में दोनों को देखा गया था हैं। तनुज ने 2013 में वेब सीरीज़ इनसाइड एज से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अब तक कई फ़िल्मी काम किए हैं क्योंकि उन्होंने तीन लघु फिल्मों में पटकथा, लिखित, निर्देशित, संपादित और अभिनय भी किया है। उन्होंने डेविड धवन के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onJan 17, 2019 at 9:21am PST

 

इससे पहले भी जेनिफर विंगेट को कई मशहूर अभिनेता के साथ रिश्ता जोड़ा गया है। जिनके साथ उन्होंने बेपनाह काम किया उनके साथ भी। इसके अलावा वह पहले करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की खराब उड़ी थी जो गलत हुआ। आपको बता दे की पिछले दिनों ही जेनिफर विंगेट और तनुज वीरवानी दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्ख‍ियों में थी। खबर थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि तनुज ने इन खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि ये सब महज अफवाह है और इसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

 

 

 

View this post on Instagram

Time to deCODE this Mystery project . What could it be guys ?? @jenniferwinget1 @ektaravikapoor #rajatkapoor #coming soon #2020

A post shared by Tanuj Virwani VAYU RAGHAVAN (@tanujvirwani) onDec 16, 2019 at 6:31pm PST

 

इसे भी पढ़े: Bigg Boss-13: "सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं", सलमान खान ने भी मानी ये बात 

जेनिफर विंगेट एक बार फिर सीरियल बेहद 2 शुरू में नज़र आने वाली है।  खबर ये भी है की जेनिफर इस सीरियल में एक एपिसोड का 1.80-1.85 लाख चार्ज करती हैं। इस सीरियल में माया के किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।