क्या सच में जेनिफर विंगेट रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी संग पोलैंड में मना रही हैं छुट्ट‍ियां

बेहद सीरियल से टीवी के दुनिया में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस इन दिनों अफेयर्स को लेकर चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। 

jennifer winget dating rati tanuj virwani

इस समय बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सभी स्टार्स विदेश में न्यू ईयर की छुट्ट‍ियां मनाने निकल चुके हैं। सभी इस वेकेशन का खूब एन्जॉय कर रही है। फ़िलहाल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की नहीं बल्कि टीवी स्टार जेनिफर विंगेट के बारे में बात हो रही है। बेहद-2 से टीवी के दुनिया में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस इन दिनों अफेयर्स को लेकर चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है।

इसे भी पढ़े:नेहा धूपिया का खुलासा, साउथ फिल्मों में सेक्सिज्म है हावी

jennifer winget dating rati agnihotri son tanuj virwani inside

जी है, टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेश निकल चुकी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस जेनिफर अपने रियूमर्ड बॉयफ्रेंड तनुज वीरवानी के साथ पोलैंड में छुट्ट‍ियां मना रही हैं। दोनों इस समय बहर है और साथ में छुट्ट‍ियां माना रहे हैं। हालांकि दोनों की फोटो एक साथ नहीं देखा गया लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों एक-दुसरे को डेट कर रहे हैं। वही इन फोटो को देख कर यह बोला जा रहा है की दोनों पोलैंड में साथ वेकेशन मना रहे हैं।

jennifer winget dating rati agnihotri son tanuj virwani inside

हाँ, हम भी हैरान थे! ये तनुज वीरवानी कौन है? तो आपको बता दे की वह अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे हैं और अभिनेत्री के सह-कलाकार भी हैं। हाल में ही कोड एम में दोनों को देखा गया था हैं। तनुज ने 2013 में वेब सीरीज़ इनसाइड एज से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अब तक कई फ़िल्मी काम किए हैं क्योंकि उन्होंने तीन लघु फिल्मों में पटकथा, लिखित, निर्देशित, संपादित और अभिनय भी किया है। उन्होंने डेविड धवन के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onJan 17, 2019 at 9:21am PST

इससे पहले भी जेनिफर विंगेट को कई मशहूर अभिनेता के साथ रिश्ता जोड़ा गया है। जिनके साथ उन्होंने बेपनाह काम किया उनके साथ भी। इसके अलावा वह पहले करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की खराब उड़ी थी जो गलत हुआ। आपको बता दे की पिछले दिनों ही जेनिफर विंगेट और तनुज वीरवानी दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्ख‍ियों में थी। खबर थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि तनुज ने इन खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि ये सब महज अफवाह है और इसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़े:Bigg Boss-13: "सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं", सलमान खान ने भी मानी ये बात

जेनिफर विंगेट एक बार फिर सीरियल बेहद 2 शुरू में नज़र आने वाली है। खबर ये भी है की जेनिफर इस सीरियल में एक एपिसोड का 1.80-1.85 लाख चार्ज करती हैं। इस सीरियल में माया के किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP