बॉलीवुड से हमेशा ऐसी खबरे आती रहती है, जो मामूली खबर हो के भी कभी कभी बड़ी खबर बन जाती है। एक्टर के बारे में खबर हो या फिर किसी एक्ट्रेस के बारे में हमेशा चर्चा का विषय ज़रूर रहता है। इस बार चर्चा की विषय है बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया। हालांकि ये चर्चा दक्षिण भारत के फिल्मों को लेकर है। नेहा धूपिया ने कुछ खुलासे किए है। उन्होंने खुलासा किया है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार मतभेद का सामना किया।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss-13: "सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं", सलमान खान ने भी मानी ये बात
जी हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने खुलासा किया है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें इंतजार करने के लिए कहा गया ताकि पुरुष अभिनेता उनके सामने अपना लंच कर सकें। हालांकि ये बात कई साल पुरानी है। नेहा ने आगे भी ऐसी बहुत बात बोली जो दक्षिण फिल्म के बारे में हैं। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने दक्षिण फिल्म उद्योग में जिस सेक्सवाद का सामना किया, उसके बारे में खुल कर बात की है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता सेट पर फिल्म के मुख्य अभिनेता या फिल्म के 'हीरो' को तरजीह देते थे और हमें इंतजार कराते थे। उन्होंने कहां वह हीरो को पहले खाना दिया जाता था।
हाल में ही एक मनोरंजक चैनल पर बात करते हुए नेहा धूपिया ने कहा "मुझे लगता है कि जब मैं एक दक्षिण फिल्म कर रही थी, तो वे बहुत समय पहले हमेशा हीरो को खिलाने पर जोर देते थे और मैं भूखी रहती थी हूं'। ऐसे कई बातों के बारे में नेहा ने खुलासा किया। आगे उन्होंने कहां,“लेकिन वह कई साल पहले था। यह बहुत पुरानी बात है और अब शायद इस तरह की चीजें नहीं होतीं होंगी। यह मेरे साथ एक बार सेट पर हुआ था और मैंने इसे हंसी में उड़ा दिया।
नेहा को आखिरी बार 2018 में हेलीकॉप्टर एला में बड़े पर्दे पर देखा गया था। उन्होंने तुम्हारी सुलु में भी काम किया है। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी मेहर का पहला जन्मदिन मनाया। नेहा और अंगद ने पिछले साल मई में शादी के बंधन में बंधे और नवंबर में अपनी बेटी मेहर का स्वागत किया। नेहा धूपिया हमेशा सोशल मीडिया पर active रहती है। अपने फोटो हमेशा सोशल मीडिया पर डालती रहती है।
इसे भी पढ़ें:शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान संग अनन्या पांडे का न्यू ईयर सेलिब्रेशन, तस्वीरें देखे
फ़िलहाल नेहा अपने बेटी को लेकर सजग है। वो हमेशा अपने बेटी और पति की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालती रहती है। फैशन के तौर पर भी नेहा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी फोटो डालती रहती है। नेहा इस समय काफी प्रोजेक्ट में अभी व्यस्त है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों