शादी से पहले ही थीं प्रेगनेंट
नेहा धूपिया और अंगद बेदी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों की दोस्ती जब प्यार में बदली तो इस बात की खबर किसी को नहीं हुई मगर मई 2018 में जब नेहा और अंगद ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो सभी को यह जान कर हैरानी हुई की नेहा ने जल्दबाजी में शादी क्यों की। इसके बाद शादी के 3 महीने ही गुजरे थे कि अंगद बेदी ने नेहा के प्रेगनेंट होने की खबर सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। इसके साथ ही कई सवाल भी लोगों के मन में उठे। कुछ लोगों ने कहा कि नेहा शादी से पहले प्रेगनेंट थीं। इस बात को अंगद और नेहा ने स्वीकारा और एक टॉक शो में बताया कि किस तरह नेहा की प्रेगनेंसी की खबर जब उन्होंने अपने घर वालों को दी तो दोनों को डांट पड़ी और फिर जल्दबाजी में शादी हुई। शादी के 6 महीने बाद ही नेहा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है।
प्रेगनेंसी में भी किया काम
नेहा धूपिया ने शादी के बाद और खासकर प्रेग्नेंसी में भी काम करना नहीं छोड़ा। नेहा धूपिया के टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' में जब उनके पति अंगद बेदी गेस्ट बनकर पहुंचे तो उन्होंने अपना ये सबसे बड़ा सीक्रेट फैंस के साथ खुद शेयर किया। हालांकि नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हैं ये बात उनकी शादी की खबरे से ही अफवाह बनकर चल रही थी। लेकिन बाद में इस अफवाह पर सच्चाई की मोहर नेहा धूपिया के पति अंगद ने ही लगा दी। इतना ही नहीं इस वीडियो में यह बात भी सामने आई कि शादी के पहले अंगद अपनी गर्लफ्रेंड नेहा के फ्लैट में ही रहते थे, लेकिन जब प्रेग्नेंसी की बात सामने आई तो नेहा ने अंगद का सामान घर से बाहर फेंक दिया था.नेहा और अंगद प्रेगनेंसी को लेकर काफी उत्साहित थे और बच्चे के आने से पहले ही दोनों ने बच्चे के लिए काफी शॉपिंग भी की थी।
बेटी और बेटे के सवाल पर भड़क गई थीं नेहा
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान नेहा धूपिया से जब पूछा गया कि उन्हें बेटी चाहिए या बेटा? इस पर नेहा ने हैरान कर देने वाली जवाब दिया। नेहा ने कहा कि बेटी हो या बेट मेरा तो पहला बच्चा है और मुझे ऐसी कोई चाहत नहीं है। मगर, बेटी हो या बेटा स्वस्थ होना चाहिए। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा स्पोर्टमेन बने और देश के लिए गोल्ड मैडल जीते। मगर, यहां भी सब कुछ उसकी इच्छा पर निर्भर करता है। अंगद और मेरे लिए हमारा होने वाला बच्चा बहुत अनमोल है। हम चाहते हैं कि वो ओलंपिक मे जाए और गोल्ड जीते मगर, हमारी चाहत से ज्यादा हमारे लिए हमेशा उसकी मर्जी महत्वपूर्ण रहेगी। लड़की हो या लड़का हम उस पर कभी अपना कोई फैसला नहीं थोपेंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों