Bigg Boss-13: "सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं", सलमान खान ने भी मानी ये बात

सलमान खान ने माना कि सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं और वे लड़कियों से तमीज से बात करते हैं 

salman khan accept sidharth shukla is ill mannered BIGG BOSS

टीवी चैनल पर अगर सबसे चर्चित शो है तो वो है बिग बॉस सीजन 13। हर दिन बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट के बारे में चर्चा तो होती ही रहती है। लेकिन जैसे ही वीकेंड आता है इसका क्रेज और भी बढ़ जाता है। हर दिन इस शो में किसी ना किसी के उपर आरोप लगते रहते हैं। यहाँ हर कोई अपने एग्रेसिव नेचर के लिए जाना जता है। लेकिन, बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से सबसे अधिक चर्चा में बने रहते हैं। इसी एग्रेसिव नेचर में सिद्धार्थ शुक्ला ऐसी बात बोल डाली थी जिसके बाद होस्ट सलमान खान ने भी मान लिया है की सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज व्यक्ति है।

इसे भी पढ़े:शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान संग अनन्या पांडे का न्यू ईयर सेलिब्रेशन, तस्वीरें देखे

salman khan accept sidharth shukla is ill mannered inside

जी हां, बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से सबसे अधिक चर्चा में है। हाल में ही शो के कार्य में उन्हें घर वालो के तरफ से बदतमीज का टैग दिया गया है। बिग बॉस घर में यह भी कहा जा रहा है की उन्हें लड़कियों से बात करने की ज़रा सा भी तमीज नहीं है। सिद्धार्थ के इसी हरकत पर होस्ट सलमान खान ने कई बार गुस्सा कम करने की सलाह भी दी है।

वैसे तो देवोलीना भट्टाचार्जी शो से बाहर हो गई है लेकिन बीते एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो में बतौर गेस्ट एंट्री की थी। शो में देवोलीना के सामने सलमान खान ने भी हामी भारी सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं। आगे देवोलीना भट्टाचार्जी के तरफ से कहा गया कहा गया लड़कियों से तमीज से बात नहीं करते जिसमें सलमान की भी सहमत दिखीं

salman khan accept sidharth shukla is ill mannered inside

आगे इसी एपिसोड में देवोलीना ने बताया की जब हम बिग बॉस हाउस में होते हैं तो सभी के पहलू दिखते हैं की कौन कैसा है और कैसा रहता है। शो के बहर हम सभी एक ही एंगल देख पाते हैं लेकिन जैसे ही घर के बहर से देखते है सब उल्टा नज़र आने लगता है। आगे देवोलिना ने कहा हमें नहीं मालूम रहता कि घर के दूसरे कोने में क्या चल रहा है लेकिन जैसे ही घर से बाहर आ के देखते हैं सब गेम समझ में आ जाता है।

इसे भी पढ़े:सारा अली खान ने माँ अमृता सिंह के साथ शेयर किया इमोशन पोस्ट

salman khan accept sidharth shukla is ill mannered inside

आप को बता दे की देवोलिना इस समय तबियत को लेकर घर से बहर हो गई है। गेस्ट के तौर पर आई देवोलिना ने रश्मि देसाई शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा से बात की तो वही बसे यादगार मोमेंट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताया था उसे भी दिखाया गया।

आपको बता दे की 27 दिसम्बर को सलमान खान का जन्मदिन होने के चलते शनिवार को शो होस्ट नहीं कर पाए थे। बाद में सलमान खान ने रविवार और सोमवार को वीकेंड शो होस्ट किया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP