दुनिया में हर कोई सबसे अधिक अगर किसी से प्यार करता है तो अपनी माँ से। माँ एक ऐसी इंसान है जो हर पल अपने बेटे और बेटी के साथ खड़ा मिलती है। केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में इंट्री करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान की माँ भी कुछ ऐसी ही है। सारा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे सारा ने अपनी माँ को अपना 'दर्पण' बताया है। एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ अपने खूबसूरत लम्हों के किस्सों को शेयर किया है।
केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान हमेशा खबरों में छाई रहती है। पिछले कुछ फिल्मों के मध्यम से अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। वो जितना अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सजग रहती है उतना ही अपने फैमिली को लेकर खुश रहती है। वो जितना फिल्मों को टाइम देती है उतना ही अपने माँ और भाई के साथ भी टाइम बिताती है।
इसे भी पढ़े:सलमान खान की भांजी, आयुष-अर्पिता की बेटी, आयत, की पहली तस्वीर हो रही है वायरल
सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ अपने खूबसूरत लम्हों के किस्सों डालती रहती है। इस बार सारा ने अपनी माँ के साथ एक फोटो शेयर किया है जिसमें माँ को सारा ने "दर्पण" कहा है। सारा अपनी मां को बेस्ट माँ मानती हैं। सारा अपनी माँ को बेस्ट फ्रेंड भी मानती हैं।
बीते दिनों सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट instagram पर दो तस्वीरें शेयर लिया है। सारा ने इस इमोशनल पोस्ट में माँ अमृता सिंह को "दर्पण-दर्पण लिखा" है। पोस्ट में आगे एक्ट्रेस सारा ने लिखा है कि "आईना क्या तुम मां हो या कोई प्रतिबिंब हो"? आगे सारा ने माँ अमृता के लिए लिखा है "मेरा सहारा, मेरी प्रेरणा, मेरी वह जादूगरनी जो मेरे सारे तनाव को पल भर में दूर कर देती है"। इस इमोशनल में सारा ने कहां है की वो हमेशा मेरे तरफ ध्यान देती है, वह प्यार करती है।
इसे भी पढ़े:अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिलने के बाद बेटे अभिषेक ने शेयर किया हैप्पी फैमिली फोटो
वही इसी फोटो के साथ भाई इब्राहिम अली खान और माँ अमृता सिंह के साथ भी फोटो शेयर किया है। सारा हमेशा अपने भाई और माँ के साथ सोशल मीडिया पर प्यारा भरा फोटो और यादें शेयर करती रहती है। सारा ने अपनी मां को 'मम्मी नं. 1' भी बताया है। आगे सारा ने कहा की आप किसी भी फिल्ड में मेरे लिए नंबर 1 है।
वही इस फोटो के शेयर के बाद सारा के फैंस ने जम के तारीफ किया है। किसी फैंस ने 'बेस्ट' लिखा है तो किसी ने "बहुत प्यारा' लिखा। साला के इस फोटो को अभी तक लगभग 19 लाख लोगों ने लाइक्स किया है तो उसी के करीब भी कमेंट भी किया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों