herzindagi
sara ali khan share emotional post for mother amrita singh

सारा अली खान ने माँ अमृता सिंह के साथ शेयर किया इमोशन पोस्ट

एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ अपने खूबसूरत लम्हों के किस्सों को शेयर किया है।
Editorial
Updated:- 2019-12-31, 13:32 IST

दुनिया में हर कोई सबसे अधिक अगर किसी से प्यार करता है तो अपनी माँ से। माँ एक ऐसी इंसान है जो हर पल अपने बेटे और बेटी के साथ खड़ा मिलती है।  केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में इंट्री करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान की माँ भी कुछ ऐसी ही है। सारा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे सारा ने अपनी माँ को अपना 'दर्पण' बताया है। एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ अपने खूबसूरत लम्हों के किस्सों को शेयर किया है।

 

 

 

View this post on Instagram

Mirror mirror- are you mommy or a reflection? 👥 The only difference between us- is I always want her attention 🙇🏻‍♀️🙋🏻‍♀️ She on the other hand is full of love, hugs and affection 👩‍👧❤️🤗 And undivided time and energy I sometimes forget to mention 🙏🏻💪🏻 My anchor, my inspiration, the magician that takes away all tension🧚🏻‍♀️🤱🏻 She has cures for mood swings, hair-fall, dry skin and water retention 💁🏻‍♀️👯‍♂️ Her versatility, commitment, patience, and selflessness is beyond my comprehension 🤷‍♀️🙀😻 With her around no sadness lasts, no fear persists there can’t be much apprehension- Basically without contention, no need to even mention, mommy is best in every dimension. 🌍 🗺 🌌 #amritakibeti #sarakishayari #gotitfrommymama #likemotherlikedaughter #mommyno1

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) onDec 28, 2019 at 10:31pm PST

 

केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान हमेशा खबरों में छाई रहती है। पिछले कुछ फिल्मों के मध्यम से अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। वो जितना अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सजग रहती है उतना ही अपने फैमिली को लेकर खुश रहती है। वो जितना फिल्मों को टाइम देती है उतना ही अपने माँ और भाई के साथ भी टाइम बिताती है।

इसे भी पढ़े: सलमान खान की भांजी, आयुष-अर्पिता की बेटी, आयत, की पहली तस्वीर हो रही है वायरल

More For You

sara ali khan write share emotional post for mother amrita singh inside

सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ अपने खूबसूरत लम्हों के किस्सों डालती रहती है। इस बार सारा ने अपनी माँ के साथ एक फोटो शेयर किया है जिसमें माँ को सारा ने "दर्पण" कहा है। सारा अपनी मां को बेस्ट माँ मानती हैं। सारा अपनी माँ को बेस्ट फ्रेंड भी मानती हैं।

 

बीते दिनों सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट instagram पर दो तस्वीरें शेयर लिया है। सारा ने इस इमोशनल पोस्ट में माँ अमृता सिंह को "दर्पण-दर्पण लिखा" है। पोस्ट में आगे एक्ट्रेस सारा ने लिखा है कि "आईना क्या तुम मां हो या कोई प्रतिबिंब हो"? आगे सारा ने माँ अमृता के लिए लिखा है "मेरा सहारा, मेरी प्रेरणा, मेरी वह जादूगरनी जो मेरे सारे तनाव को पल भर में दूर कर देती है"। इस इमोशनल में सारा ने कहां है की वो हमेशा मेरे तरफ ध्यान देती है, वह प्यार करती है। 

sara ali khan write share emotional post for mother amrita singh insie

इसे भी पढ़े: अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिलने के बाद बेटे अभिषेक ने शेयर किया हैप्पी फैमिली फोटो

 


वही इसी फोटो के साथ भाई इब्राहिम अली खान और माँ अमृता सिंह के साथ भी फोटो शेयर किया है। सारा हमेशा अपने भाई और माँ के साथ सोशल मीडिया पर प्यारा भरा फोटो और यादें शेयर करती रहती है। सारा ने अपनी मां को 'मम्मी नं. 1' भी बताया है। आगे सारा ने कहा की आप किसी भी फिल्ड में मेरे लिए नंबर 1 है।

 

 

 

View this post on Instagram

Diwali Hai 🎉🎊❤️🧡💛🤗🕯 Lots and lots of love, luck and laughter from my two safer, eco-friendlier but equally loud pattakas 💥👩‍👧‍👦 📸: @shivangi.kulkarni

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) onOct 27, 2019 at 10:40am PDT

 

वही इस फोटो के शेयर के बाद सारा के फैंस ने जम के तारीफ किया है। किसी फैंस ने 'बेस्ट' लिखा है तो किसी ने "बहुत प्यारा' लिखा। साला के इस फोटो को अभी तक लगभग 19 लाख लोगों ने लाइक्स किया है तो उसी के करीब भी कमेंट भी किया है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।