सारा अली खान ने कई बार कई इंटरव्यू में ऐसा कहा है कि वो अपनी मां अमृता सिंह से सबसे ज्यादा करीब हैं। सारा कई बार अपनी और मां अमृता की बॉन्डिंग का जिक्र भी कर चुकी हैं। लेकिन कभी फिलहाल में सारा ने एक और खुलासा किया है जिसे जानकर लोगों को काफी हैरानी हो रही है। सारा ने बताया है कि मां अमृता सिंह का फेवरिट बच्चा वो या भाई इब्राहिम नहीं हैं बल्कि कोई और है।
इसे जरूर पढ़ें: Gunjan Saxena The Kargil Girl: गुंजन सक्सेना के फर्स्ट लुक में जाह्नवी कपूर दिख रही हैं जांबाज
वैसे आपको बता दें कि भाई इब्राहिम और मां अमृता सारा के दिल के बेहद करीब हैं। यही वजह है कि वो अकसर सोशल मीडिया पर भाई और मां के साथ तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं। लेकिन इस बार सारा ने तस्वीरें भी साझा करते हुए अपनी मां से जुड़ा एक राज खोला है। खास बात है कि सारा ने यह खुलासा कहीं और नहीं बल्कि अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर किया है।
सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक कुत्ता नजर आ रहा है, वहीं कुत्ते के चारों ओर कुशन रखे हुए हैं। इन कुशन्स के ऊपर सारा, इब्राहिम और अमृता लिखा हुआ है। तस्वीर को साझा करते हुए सारा ने लिखा है 'मिलिए मम्मी के फेवरेट बच्चे से।' सारा का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। सारा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कुछ हैशटैग भी किए हैं। इन हैशटैग में फफी सिंह और डॉग ब्रदर लिखा है।
आपको बता दें कि सारा और अमृता के पालतू कुत्ते का नाम फफी सिंह है। सारा के इस पोस्ट से साफ हो गया कि वह और इब्राहिम नहीं बल्कि फफी सिंह अमृता का सबसे फेवरेट बच्चा है। खास बात है कि इस पोस्ट पर यूजर्स भी मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक पूछ लिया कि कार्तिक का कुशन कहां हैं?कार्तिक आर्यन के लिए बेहद खास हैं सारा अली खान, कुछ यूं दिया सरप्राइज।
बता दें कि सारा और कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें इन दिनों काफी चर्चा में है। वहीं दोनों फिल्म 'लव आजकल 2' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अकसर की दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थी। लेकिन बात सिर्फ यही खत्म नहीं हुई बल्कि शूटिंग खत्म होने के बाद भी दोनों को कई बार एक साथ देखा गया। इन बातों को हवा तब मिली जब सारा कार्तिक से मिलने खासतौर पर लखनऊ गई थीं। कार्तिक लखनऊ में 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग उस वक्त कर रहे थे।सारा अली कुछ इस अंदाज में कार्तिक आर्यन के साथ आई नजर, देखें तस्वीरें।
इसे जरूर पढ़ें: लता मंगेशकर की तरह गाना गाने वाली रानू मंडल को क्या सलमान खान ने दिया है नया घर?
वहीं, 12 अगस्त को सारा के बर्थडे पर पर कार्तिक उनका बर्थडे मनाने के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में पहुंचे गए थें, जहां सारा अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर वन की शूटिंग कर रही थीं। कार्तिक ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वो सारा के साथ बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहे थें। कार्तिक ने सारा अली के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन खास बनाया। इस केक में "हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस" लिखा हुआ था।सारा अली हैं बहुत बड़ी वाली पढ़ाकू पर पिता सैफ से नहीं आए ये गुण।
Photo courtesy- instagram.com(@saraalikhan95)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों