बॉलीवुड के नए चेहरों में अपनी जगह बना चुकी सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके को-स्टार चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले इस फिल्म के सेट से तस्वीरें लीक हुईं थीं, जिसमें सारा अली खान और कार्तिक बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे। एक बार फिर सारा अली और कार्तिक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया मे वायरल हो रही है।
इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आप भी जान लें
कार्तिक के फैन पेज से वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में सारा और कार्तिक एक कार में साथ बैठे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने सारा का हाथ पकड़ रखा है। हालांकि सारा और कार्तिक ने कैमरे को देखते ही चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं। फोटोग्राफर्स को देखकर सारा ने अपना सिर झुका लिया। वहीं, कार्तिक अपना सिर झुकाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि यह पहली बार नहीं हैं इसके पहले भी यह दोनों सितारे बी-टाउन में एक साथ नजर आ आते रहे हैं।
दिलचस्प बात ये है कि कार्तिक आर्यन को लेकर सारा अली की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है और जिसके चलते उनकी इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं। आपको बता दें 'कॉफी विद करण' में सारा अली खान ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। एक अवार्ड शो के दौरान एक्टर रणवीर सिंह ने इन दोनों की मुलाकात भी करवाई थी। जिसके बाद से दोनों साथ में लाइमलाइट बटोरते नजर आते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान भी हैं पीसीओडी से परेशान, जानें किस तरह उभरी इस बीमारी से
वर्कफ्रंट की बात करें तो यह दोनों जल्द ही इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म ‘लव आजकल 2’ में एक साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म 14 फरवरी 2020 में वैलेंटाइन्स डे के दिन रिलीज होगी। सारा अली खान आखिरी बार फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं। वहीं, कार्तिक की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय नजर आएंगी।
Photo courtesy- instagram.com(@saraalikhan95, @kartiksarafanclub, Jinnions)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।