herzindagi
sara ali khan love for education main

सारा अली ख़ान हैं बहुत बड़ी वाली पढ़ाकू पर पिता सैफ से नहीं आए ये गुण

सभी जानते हैं कि सारा एक बॉलीवुड फैमिली से हैं और इस फैमिली में लोग बहुत पढ़े लिखे भी हैं। बता दें कि सारा भी कुछ कम नहीं है, वो पढ़ाकू नंबर वन है।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-12, 18:01 IST

हाल ही में फ़िल्म ‘केदारनाथ’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा की फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढती जा रही है। उनके फिटनेस स्टोरी से लेकर उनकी रियल लाइफ के बारे में उनके फैन्स सब कुछ जानना चाहते हैं। सभी जानते हैं कि सारा एक बॉलीवुड फैमिली से हैं और इस फैमिली में लोग बहुत पढ़े लिखे भी हैं। बता दें कि सारा भी कुछ कम नहीं है... वो भी पढ़ाकू नंबर वन है।

sara ali khan love for education inside

सारा अली खान ने हमसे बातचीत में कहा कि उन्हें बचपन से ही पता था कि उन्हें एक्टिंग करनी है मगर, अपने परिवार की तरह वो ये भी जानती थी कि पढ़ाई भी ज़रूरी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ये पढ़ाकू कीड़ा सारा को उनके पिता से नहीं बल्कि उनकी नानी से मिला है, आइये जानते हैं कैसे-  

लंदन Law पढ़ने गई थी मगर, History, Geography...सबकुछ पढ़कर आई

sara ali khan love for education inside

सारा ने यह बात स्वीकारी कि हां, वह पैदाइशी अभिनेत्री ही बनना चाहती थीं। मुझे हमेशा से पता था कि मुझे यही करना है लेकिन, मैं बचपन से ही काफी पढ़ाकू भी रही हूं। हमेशा से खूब पढ़ती थी और अब भी खूब पढ़ती हूं। मुझे लगता है कि एजुकेशन से आपमें अलग तरह का कांफिडेंस आता है। मेरे माता-पिता ने भी कहा था कि पढ़ाई करनी ही है। इसलिए मैं न्यूयॉर्क गयी और वहां पढ़ाई करके आई। मैं वहां Law पढ़ने भी गयी थी और सोचा था सिर्फ वही पढ़ कर आऊंगी लेकिन, वहां जाकर मैंने History, Geography, Maths… सबकुछ पढ़ा। लेकिन, मैंने जो भी पढ़ा, मुझे ये बात हमेशा से समझ आती थी कि मुझे एक्टिंग ही करनी है।

Read more : तैमूर ने 'स्पोर्ट्स डे' पर जीता गोल्ड मेडल, करीना खुशी से झूम उठीं

अपनी नानी पर गई है पढ़ाकू सारा

sara ali khan love for education inside

सारा अली ख़ान ने इस दौरान एक राज़ और भी खोला कि उनकी नानी यानि अमृता सिंह की मां की वजह से उनमें पढ़ाई के गुण अधिक आये हैं लेकिन, सारा को इस बात का दुख है कि जब वह सिर्फ दस महीने की थी, तो उनका देहांत हो गया था। जब भी मॉम नानी के बारे में बात करती हैं तो मुझे बुरा लगता है कि मैं उनसे नहीं मिली। मॉम कहती है कि मुझमें पढ़ाकू कीड़ा उनसे ही आया है।

Read more : सारा अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आप भी जान लें

हीरोइन मैं काम के लिए बनी हूं, पढ़ाई खुद के लिए करती हूं

सारा कहती हैं कि वो अभी हाल ही में लंदन में एक म्यूजियम गई थी तो उनके भाई इब्राहिम ने उनसे कहा कि अब तो तू हीरोइन बन गयी है, अब क्यों जा रही है म्यूजियम? इस पर सारा ने कहा कि हीरोइन मैं काम के लिए बनी हूं, पढ़ाई मैं खुद के लिए करती हूं और मेरी यही क्वालिटी नानी में भी थी। लोगों से मिलना, अलग अलग शहरों में जाना और वहां के लोगों और कल्चर को समझना मुझे पसंद है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।