बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान एक अच्छे एक्टर, होस्ट और सिंगर होने के साथ-साथ बॉलीवुड में ‘बिग डैडी’ यानी कई एक्ट्रेसेस के गॉड फादर के रूप में भी जाने जाते हैं। सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो नई एक्ट्रेसेस के साथ न केवल काम करने के लिए तैयार रहते हैं बल्कि अपनी फिल्मों में वह हमेशा नए चहरों की तलाश में रहते हैं। सलमान ने बॉलीवुड में कई नई एक्ट्रेसेस को इंट्रोड्यूस किया है। इन एक्ट्रेसेस में से कुछ बॉलीवुड में फेमस हो गईं तो कुछ एक्ट्रेसेस ज्यादा नाम नहीं कमा सकीं। चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जिनके ‘बिग डैडी’ बने सलमान खान
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप के बारे में तो सभी जानते हैं। मगर, ब्रेकअप के ठीक बाद सलमान के लिंकअप के चर्चे एक एक्ट्रेस के साथ होने लगे थे यह एक्ट्रेस थीं स्नेहा उल्लाल। साल 2005 में फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव में सलमान ने स्नेहा को लॉन्च किया। स्नेहा हूबहू दिखने में ऐश्वर्या राय जैसी थीं। ऐसा कहा जाता है कि स्नेहा सलमान की सिस्टर अर्पिता की बेस्ट फ्रेंड थीं और सलमान खान की बहुत बड़ी फैन भी। यह बात जब सलमान को पता चली तो उन्होंने अर्पिता को अपनी दोस्त से मिलवाने की बात कही और उसके बाद स्नेहा को देखते ही सलमान ने फैसला कर लिया कि वह उन्हें फिल्म में लॉन्च करेंगी। सलमान के साथ यह फिल्म करने के बाद भी स्नेहा को कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में ज्यादा अच्छा काम नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने आर्यन (2006), जाने भी दो यारो (2007) और क्लिक (2009) में काम किया। इन फिल्मों के नहीं चल पाने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। दरअसल, स्नेहा पिछले काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं इसकी वजह उनकी गंभीर बीमारी है। स्नेहा ने एक इंटरव्यू में खुद अपनी बीमारी के बारे में बताया था कि वो पिछले 4 साल से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उन्हें ब्लड रिलेटेड बीमारी ऑटो इम्यून डिसऑर्डर था। ब्लड से जुड़ी इस बीमारी से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है हालांकि अब वो पहले से ठीक हैं मगर बॉलीवुड से अभी भी उन्होंने दूरियां बना कर रखी हुई हैं।
फिल्म जय हो से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह, अब भले ही चुनिंदा फिल्मों में नजर आती हैं मगर डेजी शाह की जब बॉलीवुड में एंट्री हुई थी वह बड़ी ही ग्रांड थी। डेजी शाह को सलमान खान ने लॉन्च किया था। हालाकि डेजी शाह से की पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका माचा दिया था मगर, उसके बाद डेजी शाह की एक भी फिल्म ज्यादा अच्छी नहीं चल पाई फिर चाहे वह जिस्म 3 हो या फिर रेस 3। सलमान खान ने डेजी खान को फिल्म जय हो में तब लिया था जब वह इस फिल्म के लिए एक नए चहरे की तलाश में थे। तब सलमान की नजर बैक डांसर डेजी शाह पर पड़ी और उन्होंने डेजी को फिल्म ऑफर कर दी। इस बारे में डेजी शाह अपने इंटरव्यू में भी कई बार कह चुकी हैं कि वह बहुत खुशनसीब हैं कि उन्हें सलमान खान ने लॉन्च किया। डेजी अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
‘हम करें तो साला करैक्टर ढीला है’ इस गाने पर सलमान खान के साथ थिरकने वाली एक्ट्रेस जरीन खान को अब हर कोई जानता है। मगर, जब जरीन सुभाष घाई के एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग का कोर्स कर रही थीं तब उन्हें कोई नहीं जानता था। एक दिन सलमान खान की उन पर नजर पड़ी और 100 किलो वजन वाली जरीन को उन्होंने एक फिल्म ऑफर कर दी। मगर, फिल्म साइन करने से पहले सलमान ने जरीन के आगे वजन कम करने की बात कही। इस बात को जरीन ने माना और अपना वजन काफी कम भी कर लिया। जरीन के वजन कम करते ही सलमान ने उन्हें अपनी अगली फिल्म वीर में लॉन्च किया। हाला कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में ज्यादा अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई मगर, इसके बाद जरीन को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। जरीन को सफलता का स्वाद फिल्म हाउसफुल 2 के हिट होने पर मिला। फिलहाल लीड एक्ट्रेस उन्हें बहुत कम फिल्मों में काम मिलता है। मगर, वह अभी भी इंडस्ट्री में सरवाइव कर रही हैं।
महक ने सलमान खान के साथ वांटेड और मैं और मिसेज अय्यर में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्होंने नयी पड़ोसन में भी काम किया था लेकिन बॉलीवुड में किसी का ध्यान इनकी तरफ नहीं गया, चमेली में भी महक ने एक आयटम डांस किया है, लेकिन इसके बाद भी इनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे बंद ही रहे। फिल्म करते वक्त महक और सलमान की अच्छी दोस्ती हो गई थी और इसी दोस्ती के चलते जब महक मुसीबत में थीं तो सलमान खान ने ही उनका साथ दिया और बिग बॉस हाउस में एंट्री भी दिलाई। मगर, इतनी मदद करने के बावजूद महक बॉलीवुड या स्मॉल स्क्रीन पर कोई धमाल नहीं कर सकीं। फिलहाल महक फैशन शो या फिर आइटम सॉन्ग करती हुई ही नजर आ रही हैं।
एली अवराम पहली बार पिक्चर में तब आईं जब सलमान खान ने उन्हें अपने शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया। बिग बॉस सीजन 7 में एली और सलमान के बीच गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। हालाकि इस सीजन में एली वाइल्ड कार्ड एंट्री थीं। वह ज्यादा दिन तक बिग बॉस हाउस के अंदर रह भी नहीं पाईं थीं मगर, बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद एली के पास कई फिल्मों के ऑफर आए। मगर हिंदी में कमजोर होने की वजह से वह फिल्मों मे चल नहीं पाई। मगर एली को आइटम सॉन्ग में काफी पसंद किया गया। अभी उनका सॉन्ग ‘छम्मा-छम्मा’ आया था। इस गाने में एली को काफी पसंद किया गया।
कैटरीना कैफ और सलमान खान की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है। कैटरीना को बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रमोट और सपोर्ट दोनों ही सलमान ने किया है। एक वक्त था जब कैटरीना को सलमान की गर्लफ्रेंड भी कहा गया। एक वक्त वो भी आया जब कैटरीना और सलमान के संबंध खराब हो गए। मगर, कैटरीना और सलमान की दोस्ती फिर हो गई और यह कायम भी है। कैटरीना और सलमान एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
वैसे सलमान को बॉलीवुड में कहा जाता है कि वह दोस्ती और दुश्मनी दोनों दिल से निभाते हैं। शायद यही वजह है कि सलमान की इतनी सारी गर्लफ्रेंड्स होने के बावजूद सब की सब उनकी आज भी दोस्त हैं। फिर चाहे बात संगीता बिजलानी की हो या फिर सोमी अली की।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।