बेपनाह फेम जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। जेनिफर ने अपने शोज में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। चाहे वह यंग डॉक्टर रिद्धिमा का किरदार हो या फिर कुमुद का या सोइकॉटिक माया का, हर किरदार उन्होंने खूबसूरती के साथ निभाया है। लेकिन उनका हाल-फिलहाल का एक काम लोगों को पसंद नहीं आ रहा।
फिलहाल वह 'बेपनाह' शो में नजर आ रही हैं। जब से 'बेपनाह' शो आ रहा है, तभी से यह अच्छी टीआरपी दे रहा है। फैन्स को जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा की कैमिस्ट्री भी पसंद आ रही है। इसी शो के सेट से एक तस्वीर जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की, जिसे लोगों ने खारिज कर दिया।
जेनिफर की यह पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आई। इसमें जेनिफर सलवार सूट पहनकर सुंदर दिख रही थीं लेकिन आटा गूंथते हुए उन्होंने खराब सा चेहरा बनाया हुआ था। फैन्स ने उनके कमेंट पर लिखा कि उन्हें खाना बनाने और घर के कामों के लिए गंदा शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हालांकि कुछ ने उन्हें सपोर्ट किया और लिखा कि उनका मतलब कुकिंग को गंदा कहना नहीं था, बल्कि उन्होंने ऐसा सिम्बॉलिक तौर पर किया था।
घर के कामों के लिए कैसी हो अप्रोच?
महिलाएं घर में कई ऐसे काम करती हैं, जो उन्हें पसंद नहीं हैं। कुछ महिलाओं को आटा गूंथना पसंद नहीं होता, कुछ को सफाई करना, कुछ को बर्तन धोना और कुछ को कपड़े धोना। लेकिन अगर इन कामों को ना किया जाए तो घर व्यवस्थित नहीं रह सकता है। ऐसे में जरूरी है यह कि इन्हें रोजमर्रा के कामों का हिस्सा मानते हुए पूरे करने की जरूरत है, ताकि आप इससे परेशान ना हों और अपने मन के कामों को लिए क्वालिटी समय दे सकें। आपको मन में इस बात की क्लेरिटी रखने की जरूरत है कि रूटीन कामों से आप व्यवस्थित रहती हैं ताकि आप दूसरे जरूरी कामों पर फोकस बनाए रख सकें। इसीलिए अपनी अपनी प्रायोरिटी पर ध्यान देने की जरूरत है और बिना किसी मूड स्वींग के अपने काम की रफ्तार बनाए रखने की जरूरत है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों