herzindagi
jennifer winget main

जेनिफर विंगेट को गंदा लगता है ये काम

शायद जेनिफर विंगेट की तरह महिलाओं भी कुछ काम करने बहुत खराब लगते हों, लेकिन अगर ये काम जरूरी हों तो कैसी होनी चाहिए महिलाओं की अप्रोच, जानिए। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-10, 13:13 IST

बेपनाह फेम जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। जेनिफर ने अपने शोज में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। चाहे वह यंग डॉक्टर रिद्धिमा का किरदार हो या फिर कुमुद का या सोइकॉटिक माया का, हर किरदार उन्होंने खूबसूरती के साथ निभाया है। लेकिन उनका हाल-फिलहाल का एक काम लोगों को पसंद नहीं आ रहा। 

JENNIFER inside

फिलहाल वह 'बेपनाह' शो में नजर आ रही हैं। जब से 'बेपनाह' शो आ रहा है, तभी से यह अच्छी टीआरपी दे रहा है। फैन्स को जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा की कैमिस्ट्री भी पसंद आ रही है। इसी शो के सेट से एक तस्वीर जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की, जिसे लोगों ने खारिज कर दिया। 

JENNIFER inside

 जेनिफर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दोनों हाथों से आटा गूंथते हुए की एक तस्वीर पोस्ट की थी और इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'यह काम दोनों हाथों को पॉकेट में डालकर नहीं कर सकते। कभी-कभी आपको काम पूरा करने के लिए अपने हाथों को गंदा करना ही पड़ता है।'

JENNIFER inside

जेनिफर की यह पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आई। इसमें जेनिफर सलवार सूट पहनकर सुंदर दिख रही थीं लेकिन आटा गूंथते हुए उन्होंने खराब सा चेहरा बनाया हुआ था। फैन्स ने उनके कमेंट पर लिखा कि उन्हें खाना बनाने और घर के कामों के लिए गंदा शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हालांकि कुछ ने उन्हें सपोर्ट किया और लिखा कि उनका मतलब कुकिंग को गंदा कहना नहीं था, बल्कि उन्होंने ऐसा सिम्बॉलिक तौर पर किया था। 

JENNIFER inside

घर के कामों के लिए कैसी हो अप्रोच?

महिलाएं घर में कई ऐसे काम करती हैं, जो उन्हें पसंद नहीं हैं। कुछ महिलाओं को आटा गूंथना पसंद नहीं होता, कुछ को सफाई करना, कुछ को बर्तन धोना और कुछ को कपड़े धोना। लेकिन अगर इन कामों को ना किया जाए तो घर व्यवस्थित नहीं रह सकता है। ऐसे में जरूरी है यह कि इन्हें रोजमर्रा के कामों का हिस्सा मानते हुए पूरे करने की जरूरत है, ताकि आप इससे परेशान ना हों और अपने मन के कामों को लिए क्वालिटी समय दे सकें। आपको मन में इस बात की क्लेरिटी रखने की जरूरत है कि रूटीन कामों से आप व्यवस्थित रहती हैं ताकि आप दूसरे जरूरी कामों पर फोकस बनाए रख सकें। इसीलिए अपनी अपनी प्रायोरिटी पर ध्यान देने की जरूरत है और बिना किसी मूड स्वींग के अपने काम की रफ्तार बनाए रखने की जरूरत है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।