दीपिका पादुकोण को रनवीर सिंह ने कितने करोड़ की शादी की अंगूठी पहनायी और उनकी शादी के गहनें और लहगें की कीमत क्या थी और उसकी खासियत क्या थी ये सारी बातें उनके फैंस जानना चाहते हैं। दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह की शादी को बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरे ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे बड़ी शाही शादी माना जा रहा है। इनकी शादी में करोड़ों रुपये खर्च हुए लेकिन दीपिका की उंगली में जो वेडिंग रिंग नज़र आयी और उनके रॉयल लुक वाले गहने और डिज़ाइनर लहंगा सब बेशकीमती थे। अब आपको एक-एक करके दीपिका पादुकोण का पूरा ब्राइडल लुक बताते हैं।
दीपिका पादुकोण के हाथों में ये वेडिंग रिंग सिंधी वेडिंग के दौरान नज़र आयी। ये रिंग कितने करोड़ रुपये की है ये बताने से पहले हम आपको ये बताते हैं कि ये अंगूठी इतनी महंगी क्यों है। दीपिका पादुकोण की वेडिंग रिंग में कुशन कट डायमंड हैं जो बेहद कीमती होते हैं। इस डायमंड को प्लेटिनम रिंग में सेट किया गया जो गोल्ड से भी महंगा होता है। स्क्वायर डिज़ाइन की ये डायमंड वेडिंग रिंग रनवीर सिंह ने दीपिका को सगाई के दौरान पहनायी थी। इस रिंग की कीमत 2.1 करोड़ रुपये बतायी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण के मेकअप आर्टिस्ट से लें टॉप 5 ब्राइडल मेकअप टिप्स
खबरों की मानें तो शादी से पहले दीपिका पादुकोण ने अपनी सारी ब्राइडल ज्वेलरी की शॉपिंग खुद की। इस ज्वेलरी की कीमत कम से कम 1 करोड़ रुपये बतायी जाती है। दीपिका पादुकोण ने दो अलग-अलग रीति- रिवाज़ से शादी की और दोनों में ही उन्होंने ना सिर्फ ब्राइडल लहंगा बल्कि ब्राइडल ज्वेलरी भी अलग तरह की ही पहनी। साउथ इंडियन वेडिंग में लड़ी वाला मांग टीका पहना था तो दीपिका ने सिंधी वेडिंग में बड़ा सा मांग टीका और नथ पहनकर इस लुक को अपने पहले ब्राइडल लुक से अलग किया।
इसे जरूर पढ़ें: DeepVeer wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के इनसाइड डीटेल्स
सिंधी वेडिंग वाला दीपिका पादुकोण का ब्राइडल लुक तो उनके हर फैन को क्रेज़ी कर रहा है। हालांकि दीपिका पादुकोण का ब्राइडल दुपट्टा तो खबरों में है ही लेकिन उनके फैंस को उनके हाथों के कलीरे और चूड़ा भी काफी पसंद आ रहा है। दीपिका पादुकोण के कलीरे राहुल लुथरा ने डिज़ाइन किए थे।
दीपिका पादुकोण को रनवीर सिंह ने शादी के दिन जो मंगलसूत्र पहनाया उसकी कीमत 20 लाख रुपये बतायी जाती है और ये भी रिपोर्ट्स हैं कि दीपिका पादुकोण ने रनवीर सिंह को 200 ग्राम की गोल्ड की चेन भी गिफ्ट की।
दीपिका पादुकोण ने साउथ इंडियन वेडिंग में गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट साउथ इंडियन साड़ी पहनी थी जिसे फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही उनके लिए खास डिज़ाइन किया था। रनवीर सिंह ने सिल्क का धोती कुर्ता पहना था।
Read more: Deepveer Wedding: बाजीराव की हुई मस्तानी, देखिए दीपवीर की शादी की पहली तस्वीरें
सिंधी वेडिंग के दौरान दीपिका पादुकोण जिस ब्राइडल लहंगे में सजी थी इसे फैशन डिज़ाइन सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन किया था इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण के अलावा उनके पति रनवीर सिंह की ये वेडिंग आउटफिट और ज्वेलरी भी सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन की थी। दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह के वेडिंग लुक का कोस्ट करोड़ रुपये का बताया जाता है।
दीपिका पादुकोण की शादी की रस्मों की शुरुआत दीवाली से पहले ही हो गया थी। दीपिका पादुकोण के होम टाउन बैंगलोर में उनकी शादी के पहले एक खास पूजा रखी गयी थी। इस दीपिका ने शादी से पहले की इस रस्म में मैंगो कलर का सूट पहना था उनका ये सूट भी फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन किया था दीपिका की मम्मी उज्जवला पादुकोण ने सिल्क की एक खूबसूरत सी साड़ी पहनी थी।
दीपिका पादुकोण की शादी के जश्न के बाद अब उनके मम्मी पापा सीधा अपने घर बेंगलुरु चले गए क्योंकि 21 नवंबर को यहां दीपिका और रनवीर सिह की रिसेप्शन पार्टी थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।