2019 की सर्दियों में सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड संग ले सकती हैं फेरे

सुर्खियों में छाई हुई सुष्मिता सेन आजकल अपने बॉयफ्रेंड के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर रही हैं। हो सकता है कि वह भी 2019 तक शादी के बंधन में बंध जाएं। आइए जानते हैं उनके मैरिज प्लांस। 

Bollywood actress sushmita sen planning marriage in  winters

बॉलीवुड गलियारों में आजकल हर तरफ केवल शादियों की बातें चल रही हैं। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्‍टर रनवीर सिंह की शादी तो सुर्खियों में है ही साथ ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर भी काफी चर्चा हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ लोग कयास लगा रहे हैं कि अगले साल तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शादी कर लेंगे। इसी बीच खबर आ रही हैं कि एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉवल भी 2019 में सर्दियों तक शादी कर लेंगे।

Bollywood actress sushmita sen planning marriage in  winters

बॉयफ्रेंड के साथ वक्‍त गुजार रही हैं सुष्मिता

एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी मगर कुछ समय पहले ही सुष्मिता ने मॉडल रोहमन के साथ रिश्‍तों को लेकर खुल कर बात की है। इतना ही नहीं तब से सुष्मिता खुलेआम रोहमन के साथ देखी भी जा रही हैं और अब तो सुष्मिता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्‍ट भी शेयर की है जिसमें वह अपनी दोनों बेटियों और रोहमन के साथ नजर आ रही हैं। तस्‍वीर में सुष्मिता ने #duggadugga लिखा है। गौरतलब है कि सुष्मिता सेन बंगाली हैं और बंगाली भाषा में दुग्‍गा दुग्‍गा का मतलब होता है कि नजर न लगे। तस्‍वीर में सुष्मिता रोहमन के काफी नज‍दीक नजर आ रही हैं और उनकी दोनों बेटियां भी इससे काफी खुश नजर आ रही हैं। चोरों लोगों को तस्‍वीर में एक साथ देखने पर वह कंप्‍लीट फैमिल लग रही हैं।

Bollywood actress sushmita sen planning marriage in  winters

कौन हैं रोहमन

मॉडल रोहमन अपने गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन से 15 साल छोटे हैं। वह नैनीताल के रहने वाले हैं और कश्‍मीर के मूल निवासी हैं। उनका परिवार नैनीताल में कश्‍मीरी शॉल का व्‍यवसाय करता है। रोहमन मुंबई में मॉडलिंग करते हैं। हाला कि सुष्मिता सेन ने फिल्‍मों में काम करना बंद कर दिया है और अब वह केवल बड़े-बड़े फैशन शो में ही नजर आती हैं। ऐसा मानना है कि फैशन शो के दौरान ही सुष्मिता और रोहमन की मुलाकात हुई थी। इंडस्‍ट्री से दूर रहने के बावजूद सुष्मिता लगातार लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कुछ दिन पहले ही उनका नवरात्रि के दौरन धुनुची डांस खूब वायरल हुआ था। इसके बाद सुष्मिता ने इंस्‍टाग्राम पर ताज महल के बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाई थी और तस्‍वीर को पोस्‍ट करते वक्‍त उस पर कैप्‍शन लिखा था ‘लव ऑफ लाइफ’। इसी तरह कई मौको पर सुष्मिता ने इस बात को साबित किया है कि रोहमन उनके बॉयफ्रेंड हैं।

रोहमन के माता पिता सुष्मिता को बहु बनाने के लिए हैं तैयार

रोहमन और सुष्मिता का रिश्‍ता अब किसी से नहीं छुपा। 27 साल के रोहमनरोहमन 42 वर्ष की सुष्मिता से शादी करना चाहते हैं और इस बात से उनके माता पिता को भी कोई एतराज नहीं हैं। बल्कि एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्‍यू में उन्‍होंने का कि, ‘हमें खुशी होगी अगर दोनों लोग शादी करके घर बसा लेते हैं तो। ’

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP