image

    'क्या आप मेरी सगी मां हैं?' सुमन का ये सवाल मां को चुभ गया, अपनी बेटी के साथ वो क्या करने जा रही थीं उसका होश नहीं था, उन्हें बस किसी तरह से उसकी शादी करनी थी...

    Shruti Dixit

    'क्या आप मेरी सगी मां हैं?'... ये सवाल सुमन ने अपनी मां से कर तो लिया, लेकिन जवाब सुनने के लिए वो तैयार नहीं थी। उसकी मां भी बस उसे देखती रह गईं। सुमन उठी और अपने कमरे में चली गई। काला रंग उसकी अपनी मर्जी से तो नहीं हुआ। अगर उसका बस चलता तो समाज से इस रंग-रूप के सिस्टम को ही हटा देती। पर सुमन के हाथ में तो उसकी जिंदगी ही नहीं थी। मां, उस दिन के बाद से सुमन से बात नहीं कर रही है। पिता जी हमेशा की तरह मौन। सुमन का दुख सिर्फ उसका भाई देख पा रहा है।

    शादी के 15 दिन पहले लड़के वालों की एक और डिमांड आ गई। दहेज के सामान के अलावा, अब तिलक में लड़के को 1 लाख रुपये और एक सोने की चेन भी चढ़ानी है। प्रांजल की मां का कहना है कि ये उनके घराने का नियम है। वैसे ही घर-गृहस्थी का पूरा सामान सुमन के घर से जा ही रहा था। सुमन के माता-पिता ने ये बात भी मान ली... आखिर दहेज तो सदियों से चला आ रहा है। सुमन के रिश्तेदारों ने भी उसे फोन पर बधाई देना शुरू कर दिया था। माता-पिता को खुशी तो थी, लेकिन उस दिन के बाद से घर में लोगों ने एक दूसरे से बात करना भी कम कर दिया था।

    सभी अपने-अपने काम में लगे हुए थे कि सुमन के ऑफिस से फोन आ गया। सुमन ऑफिस में ही बेहोश हो गई थी, उसकी तबीयत खराब थी और उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। मां-पापा भागे-भागे गए और वहां पहले से ही सोहम को देखकर हैरान हो गए। सोहम सुमन के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट में था और पहले सोहम को ही फोन किया गया था। दोनों ने सोहम से इसका कारण पूछा और सोहम ने बिना हिचकिचाहट के कहा, 'आप लोग...' दोनों सन्न हो गए।

    dark skinned girl in india story

    यकीनन उन्होंने अपनी बेटी को इतना फोर्स कर दिया था कि उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। सुमन को होश आया तब तक मां की हालत रो-रोकर खराब हो चुकी थी। उन्होंने सुमन से माफी मांगी और उसे घर चलने के लिए कहा। रात में फिर वही, सन्नाटा। सोहम उसी वक्त केक ले आया... मां-पापा इसे देखकर चौंक गए। तब सोहम ने सुमन के प्रमोशन के बारे में बताया। अब सुमन की सैलरी और बढ़ गई थी। प्रांजल का रिश्ता ना होता, तो सुमन हंसी-खुशी इस वक्त को एन्जॉय करती।

    इतने में प्रांजल की मां का फिर फोन आया, इस बार एक अजीब सी फरमाइश, इस बार वो चाहती थीं कि सुमन की मां उन्हें ये वादा करें कि सुमन के शरीर पर कोई और दाग नहीं है। 'कोई और दाग? इससे उनका क्या मतलब है...' सुमन के पिता जी ने पूछा। मां ने कुछ नहीं कहा और आंखों में आंसू भर लिए... 'मेरे काले रंग के अलावा कोई और दाग नहीं है... बस यही तो जानना चाहती हैं वो... शायद यह भी सामाजिक कारणों से ही होगा,' सुमन ने पिता जी को कहा। 'हां, आपको एक बात और बता दूं... इस बार मेरी सैलरी प्रांजल की सैलरी से तीन गुना हो गई है,' सुमन ने कहा। अब पिता जी को भी लग रहा था कि बेटी की शादी तय करने में उन्होंने बहुत जल्दी कर दी। फिर भी वो कुछ कह नहीं पा रहे थे...

    womens day special story

    'दूर-दूर के रिश्तेदारों को भी खबर कर दी गई थी। अब शादी को रोकने से बहुत बदनामी होगी,' पिता जी ने कहा। 'आप लोगों को अभी भी बदनामी की पड़ी है, आपको दिख रहा है कि आप दीदी को कितनी बड़ी मुसीबत में ढकेल रहे हैं, फिर भी ... शायद यही कारण है कि लोगों के घरों की लड़कियां दहेज के लिए मार दी जाती हैं, या फिर उन्हें जिंदगी भर कुछ ना कुछ सहना पड़ता है। आखिर उनके लिए उनकी बेटियों से ज्यादा जरूरी बदनामी होती है,' सोहम ने कहा। छोटा होने के बाद भी सोहम इतना बड़ा कब हो गया सुमन को पता नहीं था।

    सुमन को इतना जरूर पता था कि उसका भाई उसके साथ है। 'दीदी एक बात ध्यान रखना, तुम बोझ नहीं हो... तुम उस जैसे लड़के को डिजर्व नहीं करतीं जो तुम्हारे गुणों से ज्यादा रूप को देखे। आखिर कहां कमी है तुममे? आज ऑफिस में मुझे पता चला कि तुमने अपने बॉस के साथ क्या किया, क्या उतना स्टैंड तुम अपने लिए नहीं ले सकतीं?' सोहम ने सवाल किया और सुमन ने चुप-चाप मां-पापा को देखा... वो दोनों अभी भी कुछ नहीं बोल रहे थे। दोनों अपने बच्चों को देख रहे थे और दोनों में से किसी ने सुमन से यह नहीं कहा कि शादी में समझौता ना कर।

    suman dark skinned girl story

    प्रांजल का फोन फिर से आया और इस बार उसने सुमन से कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उसकी सब्र का बांध टूट गया। प्रांजल ने सुमन से कहा, 'देखो शादी तो अब हम कर ही रहे हैं, तो मैं बता देता हूं कि मुझे थोड़ी गोरी लड़कियां पसंद थीं, लेकिन अब तुम हो तो तुम ही सही, बस थोड़ा वजन बढ़ा लो, बाल भी थोड़े लंबे कर लो, कम से कम रंग ना सही, शरीर तो थोड़ा अच्छा दिखने लगेगा...' सुमन को लगा कि ये इंसान उसकी कद्र कभी नहीं कर पाएगा। प्रांजल को पता ही नहीं था कि वो किस तरह से सुमन को हर्ट कर रहा है।

    सुमन ने इस बार प्रांजल से कहा.... 'मैं तुमसे शादी नहीं करूंगी...' इतना कहकर उसने फोन रख दिया, पर उसे पता था कि मां-पापा इस बार ना जाने उसके साथ क्या करें...

    आखिर क्या होगा सुमन के साथ? क्या मां-पापा उसके साथ जबरदस्ती करेंगे? क्या उसकी लाइफ में कुछ अच्छा हो पाएगा? जानने के लिए पढ़ें समझौते वाली शादी-अंतिम भाग।

    इसे जरूर पढ़ें- सुमन का गहरा पक्का रंग उसकी शादी में अड़चन बन रहा था, 80 हजार सैलरी उठाने वाली लड़की के लिए एक ऐसा रिश्ता आया जिसे...

    इसे जरूर पढ़ें- जो लड़का सुमन को देखने आया उसने इतनी बातें सुना दीं, फिर भी उसी से शादी के लिए माता-पिता जोर दे रहे हैं, लड़के वाले शगुन लेकर आने वाले थे, लेकिन...

    इसे जरूर पढ़ें- 'चलो आज ठीक ठाक दिख रही है..' लड़के की मां ने सुमन को देखते ही ऐसा ताना मारा कि शगुन वाले दिन ही उसका दिल दुखा दिया, लेकिन इसके साथ ही एक मांग भी रख दी...