WomenPreneur Awards 2025: हर जिंदगी की पहल वीमेनप्रेन्योर अवार्ड्स 2025 के तीसरे सीजन की चेंजमेकर अवार्ड की श्रेणी में मिस कंचन गुप्ता को शामिल किया गया है। वह अपने ब्रांड, हैक्सर के माध्यम से समाज के बुजुर्गों की शान, सहजता और आत्मविश्वास के लिए काम किया है। कंचन ने भारत का पहला बुजुर्गों के लिए फैशनवियर ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम हैक्सोर है। जानकारी के लिए बता दें कि यह ब्रांड 26 जनवरी, 2025 को दिल्ली में लॉन्च किया गया था। वो कहते हैं न हर काम के पीछे कोई न कोई कारण होता है। वैसी ही एक वजह कंचन गुप्ता की इस बड़ी पहल के पीछे भी है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उनकी हैक्सोर ब्रांड लॉन्च करने की कहानी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
View this post on Instagram
कंचन गुप्ता ने एक निजी मुद्दे के कारण हैक्सोर का विचार बनाया था, जिसकी कहानी उन्होंने HerZindagi की वीमेनप्रेन्योर अवार्ड्स 2025 में हमारे साथ साझा की। उन्होंने कहा कि मेरी मां के कैंसर के अंतिम चरण के दौरान, मैंने उन्हें कपड़े बदलने जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए संघर्ष करते देखा। वह पल मेरे साथ रहा, जिसने मुझे एहसास दिलाया कि बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों की जरूरतों को कितना अनदेखा किया जाता है। इस घटना ने मुझे हैक्सोर बनाने के लिए प्रेरित किया। तभी कंचन ने अनुकूल कपड़ों के ऐसे ब्रांड लॉन्च करने के बारे में सोचा, जिससे असमर्थ लोगों को आराम और पहनने में आसानी वाले ड्रेसेस मिल सके।
साथ ही, कंचन ने अवार्ड फंक्शन में यह भी बताया कि उन्होंने बुजुर्गों और सीमित गतिशीलता वाले व्यक्तियों की समस्याओं को समझने में महीनों बिताए। उसके बाद, विशेषज्ञों के साथ मिलकर डिजाइन का परीक्षण करना शुरू किया। तब जाकर वे विकलांग और बुजुर्गों के लिए कंफोर्टेबल कपड़े बनाने वाले इस खास ब्रांड हैक्सोर बनाने में सफल हो सकीं।
इसे भी पढ़ें- HZ WomenPreneur Awards 2025 Winner: एक लैपटॉप से बनाया सक्सेसफुल बिजनेस, जानिए 'द रेस्ट केस' की फाउंडर श्रेया शर्मा की जर्नी
View this post on Instagram
कंचन गुप्ता कहती हैं, कि यह ब्रांड लॉन्च करना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। "सबसे बड़ी चुनौती लोगों के अनुकूली फैशन को देखने के तरीके को बदलना है। बहुत से लोग तब तक यह नहीं समझ पाते कि यह कितना महत्वपूर्ण है, जब तक कि वे या उनका कोई प्रियजन ऐसी समस्याओं का सामना न कर लें। हालांकि, अनुकूली कपड़े भारत में अपेक्षाकृत नए हैं, इसलिए जागरूकता और मांग पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास की आवश्यकता होती है। गुप्ता आगे कहती हैं कि निवेशकों और रिटेलर्स को इस श्रेणी पर दांव लगाने के लिए राजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन फायदेमंद भी रहा है।
इसे भी पढ़ें- Womenpreneur Awards 2025: अंकिता बोहरा जिन्होंने सस्टेनेबल फैशन को दी नई पहचान, जानें कैसे की बिजनेस की शुरुआत
View this post on Instagram
हेक्सोर ज्यादातर ऐसे बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं के लिए कपड़े बनाता है, जो बिस्तर पर पड़े मरीजों और विकलांगों के लिए पहनने में आसान हो। कैटलॉग दिलचस्प और काफी सोच-समझकर बनाए गए हैं। पुरुषों के लिए ओपन-बैक ट्राउजीर और टी-शर्ट, इलास्टिक कमर ट्राउज़र, वेल्क्रो क्लोज़र पैंट और ऐसे ही कई विकल्प शामिल हैं। महिलाओं के लिए ओपन-बैक टॉप, अडैप्टिव स्कर्ट और सामने से खुली कुर्ती/ट्यूनिक्स आदि शामिल हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।