herzindagi
image

HZ WomenPreneur Awards 2025 Winner: पुराने शहरों की वास्तुकला से मिली कलाकार बनने की प्रेरणा, इस तरह बनीं पूजा बंसल एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन

पूजा बंसल हमारे लिए इस बात का एक बढ़िया उदाहरण हैं कि जब एक महिला ठान लेती है, तो अपने सपनों को साकार कर ही लेती है। बस उन्हें सही रास्ता और मंजिल का पता होना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-03-06, 12:17 IST

"महिला चाहे तो इतिहास रच दे, और चाहे तो नया भविष्य गढ़ दे।" यह प्रेरणादायक पंक्ति पूजा बंसल के संघर्ष को बखूबी जाहिर करती है, जिन्होंने अपनी कला को एक रचनात्मक रूप दिया और दुनिया में एक नई मिसाल कायम की।   

Artiquès की फाउंडर पूजा बंसल न सिर्फ अपनी अनूठी कलाकृतियों से समाज में एक नई आइडिएशन ला रही हैं, बल्कि अपनी कला से पुरानी वास्तुकला को भी वापस लाने का काम कर रही हैं। 

Pooja Bansal story

यही वजह है कि हाल ही में उन्हें हरजिंदगी वुमेनप्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025 में 'बेस्ट इन लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि उनके समर्पण, मेहनत और समाज को बदलने की उनकी अटूट इच्छाशक्ति का जीता-जागता प्रमाण है। 

पूजा लकड़ी, कांच और धातु जैसी चीजों को अपनी कला से एक नई पहचान दे रही हैं। पुरानी चीजों को फिर से नया बनाना कोई पूजा बंसल से पूछे। वह उन लकड़ियों पर काम करती हैं, जो पुराने मकानों, महलों, गोदामों से आती हैं। पूजा बंसल अपने हुनर से इन लकड़ियों को फिर से एक नई पहचान देती हैं, जिसकी कीमत लाखों में होती है। पूजा कहती हैं, "यह अवॉर्ड मेरे लिए सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि आगे बढ़ने का एक हौसला भी है।" 

कला को दीवारों से फर्नीचर तक ले जाने की सोच  

पूजा ने लकड़ी, कंक्रीट, कांच और धातु जैसी चीजों पर अपनी कला से एक अलग पहचान बनाई है। उनका लक्ष्य टिकाऊ और अनोखी कला बनाना है और उनका खास काम पुराने दरवाजों और खिड़कियों पर होता है, जिन्हें वह अलग-अलग जगहों से चुनती हैं। इसके अलावा, वह पुरानी लकड़ी के टुकड़ों पर भी काम करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- HZ WomenPreneur Awards 2025 Winner: बेटे के जन्म ने बना दिया एंटरप्रेन्योर, जानिए कैफे कम्यून की फाउंडर भावना बिष्ट की सक्सेस स्टोरी

ये लकड़ियां पुराने मकानों, महलों, मिलों और गोदामों से आती हैं, जिन्हें अब ऊंची इमारतों से बदला जा रहा है। उनका मकसद इन लकड़ियों को कला के जरिए नया जीवन देना और उन्हें फिर से सुंदर बनाना है।

कला को व्यवसाय बनाने की प्रेरणादायक कहानी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pooja Jain Bansal | Artist | Painted furniture, Mirrors & Dècor (@artiquesbypoojabansal)

पूजा बंसल ने एक नहीं बल्कि कई जगह अपने टैलेंट को दिखाया है। उन्होंने कॉर्पोरेट फाइनेंस क्षेत्र में कई प्रमुख कंपनियों में काम किया है, जिनमें वोडाफोन, अर्न्स्ट एंड यंग (EY), एक बुटीक इन्वेस्टमेंट बैंक और एक प्राइवेट इक्विटी फर्म शामिल हैं।

भारत और यूएई में विभिन्न स्थानों पर काम करते हुए, उन्होंने अलग-अलग सेक्टर्स के लिए सेवाएं दी हैं। पूजा ट्रांजैक्शन एडवाइजरी सर्विसेज में माहिर हैं, जिसमें वैल्यूएशन, बिजनेस प्लान, फाइनेंशियल एनालिसिस, प्लानिंग और रिसर्च शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने अपना करियर छोड़ने का फैसला लिया और अपने सपनों को साकार किया। 

इंटीरियर डिजाइन की ओर कदम

hz womenpreneur awards 2025 winner artiques founder pooja bansal success story

 पूजा न सिर्फ टिकाऊ चीजों को इंटीरियर डिजाइन शामिल कर रही हैं, बल्कि अपनी कला से वॉल आर्ट से लेकर फर्नीचर, मिरर, फूलदान और लैंप जैसे होम डेकोर को भी सुंदर बना रही हैं।  

उनका कहना है कि कला को सिर्फ कैनवास तक ही नहीं, बल्कि इसे इंटीरियर डिजाइन का हिस्सा बनाने की भी कोशिश है। इस मकसद को पूरा करने के लिए उन्होंने Creations (HoC) by Pooja Bansal के नाम से को-ब्रांड शुरू किया है। यह ब्रांड लक्जरी फर्नीचर, मिरर और होम डेकोर पर अपनी कलाकारी दिखाता है। 

संस्कृति और घूमने से सीखने का अनुभव

पूजा ने घूमने और दूसरे देशों की संस्कृति से अपनी कला सीखी है। उन्होंने विदेशों में रहने के साथ ही भारत के चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में रहकर अपनी सोच को विकसित किया है। इन जगहों पर घूमने के दौरान उन्हें विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं और जीवनशैली को समझने का अवसर मिला।

मेहनत और लगन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं

पूजा बंसल आत्मनिर्भरता की एक मिसाल हैं। उन्होंने 15 साल के सफल कॉर्पोरेट करियर को छोड़कर अपने जुनून को अपनाने का साहस दिखाया और अपने दम पर एक अनोखा आर्ट ब्रांड खड़ा किया। उन्होंने न सिर्फ अपनी कला को एक पहचान दी, बल्कि सस्टेनेबल आर्ट और लक्जरी इंटीरियर डिजाइन को भी नया आयाम दिया।

इसे जरूर पढ़ें- WomenPreneurs Awards 2025: पारंपरिक सोच की बेड़ियों को तोड़ बिजनेस लीडर्स बन रहीं महिलाएं, इन विनर्स ने बनाई बदलाव की राह आसान

उनका ब्रांड आज उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो कुछ नया और अनोखा करना चाहते हैं। पूजा की कहानी यह साबित करती है कि अगर आत्मविश्वास और मेहनत हो, तो कोई भी आत्मनिर्भर बन सकता है और अपने सपनों को साकार कर सकता है। 

इवेंट से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें

इस लेख को लाइक करें और ऐसी इंस्पायरिंग महिलाओं की स्टोरी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।