herzindagi
cafe commune founder bhavna bist success story

HZ WomenPreneur Awards 2025 Winner: बेटे के जन्म ने बना दिया एंटरप्रेन्योर, जानिए कैफे कम्यून की फाउंडर भावना बिष्ट की सक्सेस स्टोरी

एक औरत बेटी, बहन, पत्नी और मां होती है, लेकिन जब वह कुछ करने का ठान लेती है, तो उसे करके ही सांस लेती है। इसका जीता जागता उदाहरण देहरादून स्थित कैफे कम्यून की फाउंडर भावना बिष्ट हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-28, 22:28 IST

मन में उड़ने की चाह, मंजिलें, कांटों भरी राह...चेहरे पर झूठी मुस्कान के पीछे दर्द छिपाती है...जनाब! ये कामकाजी मां है, जो परिवार का सारा बोझ उठाती है। इन पंक्तियों को कैफे कम्यून की फाउंडर भावना बिष्ट ने साकार करके दिखाया है। उनके एंटरप्रेन्योर बनने की कहानी प्रेरणादायक और प्रभावशाली है, जो न केवल उनकी साहसिक यात्रा को दर्शाती है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी प्रयास करती है। भावना बिष्ट कैफे कम्यून की फाउंडर हैं, जो सोशल मीडिया के युग में एक ऐसा कैफे चला रही हैं, जहां हर कप कॉफी एक कहानी के साथ आती है। 

कैफे कम्यून, देहरादून के खूबसूरत शहर में मेन मसूरी डायवर्जन रोड पर स्थित है। यह कैफे सिर्फ कैफे नहीं है, बल्कि यह एक जीवंत, सांस लेने वाली जगह है, जहां कहानियां समाने आती हैं, कला अपनी आवाज पाती है और समुदाय फलते-फूलते हैं। भावना बिष्ट द्वारा किया जा रहा काम काबिले तारीफ है और उनके इस काम को सम्मानित किया हर जिंदगी ने। हर जिंदगी की तरफ से उन्हें वुमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025 में Culinary Visionary अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आइए जानते हैं, उनके खास सफर के बारे में।

भावना बिष्ट का कॉरपोरेट करियर 

bhavna bist hz womenprenure winner 2025 11

भावना बिष्ट एक पशु चिकित्सक और मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं। 10 साल से ज्यादा, उन्होंने नोएडा, गुड़गांव और मुंबई में मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनियों में ब्रांड मैनेजर के रूप में काम किया है। हालांकि, जब उनके बेटे का जन्म हुआ, तो जीवन ने एक अलग मोड़ ले लिया। मातृत्व के एक नए एहसास के साथ ही उनके दिल में कुछ ऐसा बनाने की इच्छा जागी, जो लोगों को एक साथ लाने वाले कनेक्शन और बेहतरीन अनुभवों के साथ जुड़ा हुआ था। 

कॉरपोरेट करियर को पीछे छोड़ते हुए, भावना ने अपने भाई के साथ मिलकर कैफे कम्यून बनाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने एक ऐसा कैफे बनाया जहां गर्मजोशी, क्रिएटिविटी और मन को शांति एक साथ मिलती है।

इसे भी पढ़ें - HZ WomenPreneur Awards 2025 Winner: महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बनी ज्योती जैन, इस तरह बनी सक्सेसफुल बिजनेस वुमन... जानें इनकी स्टोरी

रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और विकास की एक जगह 

6 साल पहले, कैफे कम्यून की नींव रखी गई थी और आज यह कैफे अपने वाइब्रेंट इवेंट्स और कम्युनिटी ड्रिवेन एक्टिविटीज के लिए जाना जाने वाला देहरादून का एक पसंदीदा स्थान बन गया है। कैफे में कम्फर्ट फूड, आर्ट, स्टोरीटेलिंग और माइंडफुलनेस का सहज मिश्रण है, जो इसे सभी सेक्टर्स के लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह बनाता है। 

कैफे कम्यून के सबसे प्रिय पहलुओं में से एक बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करना है। शुरू से ही, भावना और उनकी टीम ऐसे इंटरैक्टिव सेशन्स आयोजित करती आ रही है, जो युवा दिमागों को समृद्ध करते हैं। अपने दोस्तों के साथ नेचर डेट्स, लाइफ स्किल वर्कशॉप, स्टोरीटेलिंग सेशन्स और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, कैफे में विशिष्ट अनुभव बन गए हैं। इसके अलावा, भावना बिष्ट का कैफे त्योहार मनाने के लिए परिवारों को एक साथ लाता है, जिससे एकजुटता और खुशी की भावना बढ़ती है। 

सिर्फ एक कैफे से कहीं ज्यादा

bhavna bist caffe coomune

कैफे कम्यून सिर्फ कॉफी या खाना खाने की जगह से कहीं ज्यादा है। यह सेल्फ एक्सप्रेशन और इमोशनल वेल-बींग के लिए एक मंच है। आज कैफे कम्यून ओपन माइक इवेंट्स, आर्ट इवेंट्स , मेंटल हेल्थ सेशन्स और कम्युनिटी बिल्डिंग एक्टिविटीज का पर्याय बन गया है।  

इसे भी पढ़ें - HZ WomenPreneur Awards 2025 Winner: बिजनेस वुमेन रितिका गर्ग ने इस तरह बनाई अपनी पहचान, जानें इनकी सक्सेस स्टोरी

कैफे कम्यून का दिल- माइंडफुलनेस और कनेक्शन

WhatsApp Image 2025-02-28 at 10.26.27 PM

भावना बिष्ट, कैफे कम्यून को केवल एक बिजनेस के रूप में नहीं, बल्कि एक आंदोलन के रूप में देखती हैं। उनका मानना है कि यह एक ऐसी जगह है, जहां लोग रुक सकते हैं, जुड़ सकते हैं और एक-दूसरे की कहानियों से प्रेरणा पा सकते हैं। कम्युनिटी से मिले अपार प्रेम और समर्थन के साथ, भावना कैफे कम्यून की पहुंच और प्रभाव का विस्तार करने की कल्पना करती हैं। उनकी भविष्य की योजनाओं में और अधिक वर्कशॉप्स आयोजित करना, लोकल आर्टिस्ट के साथ कोलैबरेट करना और अनूठे अनुभवों के माध्यम से लोगों को एक साथ लाने के नए तरीके तलाशना शामिल है।

भावना बिष्ट का कॉरपोरेट प्रोफेशनल से लेकर कम्युनिटी ड्रिवेन एंटरप्रेन्योर बनने का सफर जुनून, उद्देश्य और दृढ़ता की कहानी है। 

इवेंट से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - Intagram/herzindagi, caffecommune

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।