herzindagi
image

Womenpreneur Awards 2025: अंकिता बोहरा जिन्होंने सस्टेनेबल फैशन को दी नई पहचान, जानें कैसे की बिजनेस की शुरुआत

फैशन डिजाइनर अंकिता बोहरा को 'हर जिंदगी विमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025' में फैशन को नई पहचान देने के योगदान के लिए अवार्ड देकर सम्मनित किया गया है। उन्होंने "बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट" की मदद से फैशन की दुनिया में नई क्रांति लाई तो वहीं उनके ब्रांड में 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का काम किया। 
Editorial
Updated:- 2025-03-05, 21:47 IST

‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ और ये लाइन फैशन डिजाइनर अंकिता बोहरा के लिए हैं। एक साधारण स्टार्टअप की मदद से सस्टेनेबल फैशन को नई पहचान देने का काम अंकिता बोहरा ने किया है और आज के समय में वह नए आइडिया और जिम्मेदार बिजनेस का एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं। उनके इसी योगदान के लिए वूमेन प्रेन्योर अवार्ड्स 2025 के सम्मानित किया गया है। तो चलिए, आपको अंकिता बोहरा से मिलवाते हैं और उनकी सक्सेस स्टोरी भी बताते हैं।

साल 2021 में की ब्रांड की शुरुआत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ANJANA BOHRA (@anjanabohra_official)

अंकिता बोहरा ने सितंबर 2021 में अपने ब्रांड की शुरुआत की और इस ब्रांड की मदद से वो फैशन इंडस्ट्री में बदलाव लाई। उन्होंने सस्टेनेबल फैशन को 50 कर्मचारियों की टीम तैयार करके अपने ब्रांड को नई पहचान दी। वहीं आज के समय वो गुजरात व वाराणसी के 500 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने का काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- HZ WomenPreneur Awards 2025 Winner: एक लैपटॉप से बनाया सक्सेसफुल बिजनेस, जानिए 'द रेस्ट केस' की फाउंडर श्रेया शर्मा की जर्नी

अंकिता का लक्ष्य एक ऐसा भविष्य बनाना है जहां स्टाइल, स्थिरता और सामाजिक उत्तरदायित्व एक साथ चलते हों, और उनकी ये मिसाल उनके ब्रांड में भी नजर आता है। फिर चाहे वह उपयोग किए जाने वाले कपड़े हों या उनके मार्केटिंग करने का तरीका । उन्होंने अपने ब्रांड की मदद से "बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट" इनिशिएटिव बचे हुए कपड़ों को स्क्रंची, पोटली और हेयर एक्सेसरीज में बदल दिया और आज के समय अंजना बोहरा कच्छ और वाराणसी के रबारी, अहीर और बुनकर समुदायों के 500 से अधिक कारीगरों की मदद से अपने ब्रांड को नई पहचान दे रही हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Bohra (@ankita.ramesh.bohra)

अपने इस इनोवेशन को लेकर अंकिता कहती हैं कि  "हम सिर्फ़ खूबसूरत वस्त्र नहीं बना रहे, बल्कि सदियों पुरानी कला को जीवित रखते हुए सैकड़ों परिवारों को आजीविका भी प्रदान कर रहे हैं," अंकिता बताती हैं। उनकी यह नैतिक दृष्टि पारंपरिक हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कारीगरों को वित्तीय स्थिरता भी प्रदान कर रही है।

अंकिता ने ये भी बताया कि "लक्ज़री फैशन केवल सीमित साइज तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, इसलिए हम हर बॉडी टाइप के लिए डिज़ाइन करते हैं," अंकिता गर्व से कहती हैं। उनके ब्रांड की कैंपेन LGBTQ+ और प्लस-साइज़ कम्युनिटी के लिए भी काम करते हैं। इसी के साथ वो  कस्टम और एडाप्टिव फिट के ज़रिए हर तरह के बॉडी टाइप के लिए उपयुक्त डिजाइन तैयार करते हैं। इस समावेशिता की वजह से ही इंस्टाग्राम पर 1।5 लाख और फेसबुक पर 20,000 से अधिक फॉलोअर्स उनके ब्रांड से जुड़े हुए हैं।

फैशन इंडस्ट्री की चुनौतियों को किया पार

अंकिता की सफलता की राह के बीच कई परेशानियां और ये परेशानी डिजाइन चोरी, सप्लाई चेन में रुकावट, एल्गोरिदम में बदलाव और प्रतिभावान लोगों की भर्ती थी। लेकिन, अपने संकल्प और आधुनिक सोच के जरिए उन्होंने इस समस्याओं को अवसर में बदल दिया।

अंकिता ने बताया कि "हमने इन चुनौतियों का सामना इनोवेशन और अनुकूलन क्षमता से किया और हर बाधा से मजबूत होकर उभरे, डिज़ाइन चोरी से बचने के लिए उन्होंने एक ग्राहक समुदाय तैयार किया। सप्लाई चेन को विविध बनाकर किसी भी तरह की रुकावटों से बचाव किया, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ साझेदारी कर अपनी मार्केटिंग को मजबूत बनाया।

सेलिब्रिटी और फैशन आइकन की पसंद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ANJANA BOHRA (@anjanabohra_official)

अंजना बोहरा की अनूठी डिज़ाइन और उच्च गुणवत्ता ने कई सेलिब्रिटी और फैशन इन्फ्लुएंसर्स को अपनी और अट्रैक्ट किया और आज के समय में कई एक्ट्रेसेस उनके डिजाइन किए हुए आउटफिट को बड़े इवेंट में स्टाइल करती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ANJANA BOHRA (@anjanabohra_official)

इसके अलावा, कोमल पांडे और डॉली जैन जैसी इन्फ्लुएंसर्स के साथ कोलैबोरेशन ने ब्रांड की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।

नई योजनाओं पर कर रही हैं काम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Bohra (@ankita.ramesh.bohra)

अंकिता का ब्रांड जल्द ही मुंबई और दिल्ली में एक्सपीरियंशियल रिटेल स्पेस खोलने की तैयारी कर रहा है। साथ ही, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर AI-बेस्ड वर्चुअल ट्राय-ऑन को शामिल किया जाएगा। इसी के साथ ग्लोबल आर्टीजन्स के साथ मिलकर लिमिटेड एडिशन कलेक्शन और कारीगर-नेतृत्व वाले डिजाइन लैब्स भी लॉन्च किए जा रहे हैं।

अंकिता कहती हैं "हम केवल कपड़े नहीं बेच रहे, बल्कि जागरूक उपभोग की एक नई सोच को जन्म दे रहे हैं, इसके अलावा, वे पर्सनलाइज्ड स्टाइलिंग कंसल्टेशन और लग्जरी आफ्टर केयर सर्विस भी शुरू कर रहे हैं।

अंकिता बोहरा को "वूमेन प्रेन्योर अवार्ड 2025" में स्टाइल इनोवेटर का सम्मान मिला है और उनकी कहानी उन सभी Entrepreneurs के लिए प्रेरणा का स्रोत  है 

यह भी पढ़ें- Monika Tiwari Success Story: बोरिंग लगने वाली खेती-बाड़ी से खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस, जानें मोनिका तिवारी की सक्सेस स्टोरी

इस लेख को लाइक करें और ऐसी इंस्पायरिंग महिलाओं की स्टोरी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।


Image Credit: Ankita Bohra Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।