अगर दिल से किसी काम को करने की ठान लो, तो कोई भी ताकत उसे पूरा करने से नहीं रोक सकती, चाहे पूरी दुनिया ही क्यों न आपको गिराने में लग जाए। यह कहावत खेतर ग्रीन टेक कंपनी की फाउंडर मोनिका तिवारी पर पूरी तरह फिट बैठती है। आजकल जहां ज्यादातर महिलाएं अपने करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए विदेशों में काम करने का सपना देखती हैं, वहीं मोनिका तिवारी ने अपने देश की मिट्टी से ही अपना बिजनेस शुरू किया और उसे आसमान तक पहुंचा दिया।
मोनिका ने खेती-बाड़ी को सिर्फ एक आम काम नहीं, बल्कि उसे एक नया और दिलचस्प बिजनेस मॉडल बनाया। अपनी अलग सोच और मेहनत से उन्होंने इस क्षेत्र में करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया। हाल ही में, मोनिका को 'हर जिंदगी विमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025' में 'टेक डिसरप्टर' अवार्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार सिर्फ उनके काम की सराहना नहीं, बल्कि उनकी कठिन मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति का प्रमाण है। आइए जानते हैं मोनिका तिवारी की सफलता की प्रेरणादायक कहानी।
बिजनेस शुरू करने का डिसिशन और इंसपिरेशन
मोनिका तिवारी ने अपना व्यवसाय शुरू करने का निर्णय रूटाग के साथ मास्टर की थीसिस करते वक्त लिया। इस दौरान मोनिका को यह अहसास हुआ कि लगभग 40% कृषि उपज वेस्ट को सुखाने और भंडारण के कारण नष्ट हो जाती है। यह समस्या मोनिका को बहुत बड़ी लगी और उन्हें किसानों के लिए समाधान ढूंढने की प्रेरणा मिली। इसी विचार से खेतर ग्रीन टेक की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य किसानों की फसल बर्बादी को कम करना और उन्हें अधिक मुनाफा कमाने में मदद करना है। मोनिका की खेतर ग्रीन टेक कंपनी सोलर एनर्जी से संचालित सुखाने और जल उत्पादन तकनीक प्रदान करते हैं, जो कृषि क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखती है।
बिजनेस का मोटिव और बेनेफिट्स
खेतर ग्रीन टेक किसानों, एफपीओ (कृषि उत्पादक संगठन) और खाद्य प्रोसेसरों को एक सस्ता और प्रभावी तरीका प्रदान करता है जिससे वे अपनी फसलों का शेल्फ जीवन बढ़ा सकते हैं, बेहतर कीमतें प्राप्त कर सकते हैं और फसल के बाद होने वाले नुकसान को 40% से घटाकर 10% तक ला सकते हैं। खेतर कंपनी सौर खाद्य ड्रायर और वायुमंडलीय जल जनरेटर का एकीकृत समाधान प्रदान करते हैं, जो फसल को संरक्षित करने में मदद करता है और किसानों के लिए बेहतर राजस्व उत्पन्न करता है।
क्या थीं चुनौतियां
मोनिका के लिए इस बिजनेस की शुरुआत आसान नहीं थी। मोनिका ने सबसे पहले क्षेत्रीय अनुसंधान और प्रोटोटाइप पर काम करना शुरू किया। लेकिन इस रास्ते में कई चुनौतियां आईं, जैसे लिमिटेड पैसे होना, किसानों का विश्वास जीतना और उत्पादन को बढ़ाने की मुश्किलें। हालांकि, NSRCEL और TIDE 2.0 MeitY ग्रांट्स के समर्थन ने मोनिका को कंपनी द्वारा उत्पाद को परिष्कृत करने और व्यवसाय का विस्तार करने में मदद दी।
फैमिली सपोर्ट और पर्सनल लाइफ स्ट्रगल
शुरुआत में मोनिका के परिवार को ऐसा लग रहा था कि अपना बिजनेस खड़ा करना और वो भी खेती-बाड़ी से जोड़कर, इसमें फाइनेंशियल रिस्क बहुत है और इससे भी बड़ा चैलेंज ये था कि फैमिली और बिजनेस के बीच बैलेंस बनाना, लेकिन समय के साथ, मोनिका की फैमिली ने मोनिका की मेहनत और दृष्टिकोण को समझा और उन पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें पूरा समर्थन दिया। आज मोनिका का परिवार उनका सबसे बड़ा सहारा है और मोनिका की फैमिली हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है।
बिजनेस स्टेबल करने में लगा समय
मोनिका ने बताया कि उन्हें अपना बिजनेस स्थापित करने में लगभग 3 साल का समय लगा। इस दौरान उन्होंने अनुसंधान, प्रोटोटाइप, क्षेत्रीय परीक्षण और फिर व्यावसायीकरण की प्रक्रिया पूरी की। तीन साल का ये टाइम मोनिका के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इस सफ़र ने मोनिका को कई महत्वपूर्ण सीख भी दीं।
करंट बिजनेस स्टेटस क्या है
आज, खेतार ग्रीन टेक किसानों और एफपीओ के बीच तेजी से स्वीकार्यता पा रहा है, जो उत्पाद की गुणवत्ता और प्रभावशीलता का प्रमाण है। मोनिका की खेतर ग्रीन टेक कंपनी को एनएसआरसीईएल और साइन IITB द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, जो मोनिका को उनके व्यापार को और विस्तार देने में मदद करता है। साथ ही, मोनिका का बिजनेस राजस्व-सृजन और साझेदारी को बढ़ाने में भी सफल रहा है।
View this post on Instagram
क्या है फ्यूचर प्लानिंग
मोनिका ने बताया कि उनकी फ्यूचर प्लानिंग में सबसे पहली इम्पोर्टेन्ट चीज है कंपनी का प्रोडक्शन बढ़ाना, साथ ही मोनिका का प्लान ये भी है कि वो रेवेन्यू जनरेशन को और भी बड़े लेवल पर ले जा सकें और पार्टनरशिप को बेहतरीन तौर पर स्केलअप कर सकें। खेतर ग्रीन टेक का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाना है, जिससे किसानों की जिंदगी बेहतर हो और वे अधिक मुनाफा कमा सकें।
खेतर ग्रीन टेक एक प्रेरणा है उन सभी के लिए जो खेती-बाड़ी से जुड़े अपने विचारों को साकार करना चाहते हैं और किसानों की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए काम करना चाहते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: monika tiwari linkedin
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों