हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनके बच्चे अच्छे प्राइवेट स्कूल में पढ़ें और अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। हालांकि, दिल्ली में सरकारी स्कूलों की सुविधा काफी अच्छी है। एक बात यह भी है कि प्राइवेट स्कूलों में इसका स्तर और भी ज्यादा बेहतर है, पर वहां फीस ज्यादा लगती है। इस वजह से कई पेरेंट्स चाह कर भी अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूल में पढ़ा नहीं पाते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए आरक्षण भी दिए जाते हैं। इन्हीं में EWS कोटा भी शामिल है।
दरअसल, इकोनामिक वीकर सेक्शन यानी ईडब्ल्यूएस के तहत कम आय वाले पैरेंट्स भी अपने बच्चों को दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सकते हैं। इसके लिए EWS एडिमशन सेशन 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। दिल्ली एजुकेशन डायरेक्टरेट की ओर से नोटिफिकेशन जारी करके यह सूचना दी गई है कि 30 अप्रैल से ईडब्ल्यूएस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। वहीं, इसकी आखिरी तारीख 15 मई निर्धारित है। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस सीटों का लाभ उठाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों के लिए वार्षिक आय की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ा दी गई है। आइए इसी के साथ अब EWS कोटा से मिलने वाले लाभ के बारे में जानते हैं।
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस सीटों का लाभ उठाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों के लिए वार्षिक आय की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत एडमिशन लेना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। आपको बता दें कि अभी जनवरी के महीने तक सामान्य सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद, अप्रैल से ईडब्ल्यूएस सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें कब जारी होगी फर्स्ट लिस्ट
शिक्षा के अधिकार यानी राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूसी कैटेगरी यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए रिजर्व्ड होती हैं। ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत वे सभी माता-पिता भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलवा पाते हैं, जिनकी सालाना आय 2.5 लाख तक सीमित होती है। हालांकि, अब आय की सीमा को बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये कर दिया गया है। ईडब्ल्यूसी कैटेगरी से एडमिशन लेकर बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने में आसानी हो गई है।
इसे भी पढ़ें- क्या होता है एल्युमनी और सिबलिंग अंक? यहां जानें नर्सरी एडमिशन से जुड़े सभी सवालों का जवाब
इसे भी पढ़ें-इस साल नर्सरी में कराने जा रहे हैं बच्चे का एडमिशन? जानें कितनी होनी चाहिए उम्र और किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।