हर साल दिसंबर से पहले नर्सरी एडमिशन के लिए भागमभाग शुरू हो जाती है। दिल्ली जैसे बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के लिए बच्चों का नर्सरी में एडमिशन कराना किसी टास्क से कम नहीं है। यह समय रोमांचक के साथ-साथ थोड़ा तनावपूर्ण भी होता है। एक तरफ, आप अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए एक्साइटेड होते हैं, तो दूसरी तरफ एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी बातें आपके मन में सवाल और कंफ्यूजन पैदा कर रही होती हैं।
बच्चे का नर्सरी में एडमिशन कराना जितना सुनने में आसान लगता है, उतना होता नहीं है। आखिरी समय में परेशानी से बचने के लिए पहले से ही सतर्क रहना जरूरी होता है। कई बार लोगों को पता नहीं होता है कि किस उम्र में नर्सरी का एडमिशन होगा और किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, जिससे आखिरी समय पर भागमभाग और परेशानी शुरू हो जाती है। अगर आप भी इस साल अपने बच्चे का नर्सरी में एडमिशन कराने जा रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगारी साबित हो सकता है।
नर्सरी एडमिशन के लिए हर स्कूल में उम्र सीमा अलग हो सकती है। लेकिन, आमतौर पर बच्चे को 3 साल का पूरा होना चाहिए। हालांकि, कुछ स्कूलों में 2.5 साल के बच्चों को भी नर्सरी में एडमिशन दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों फेमस है मसूरी में बना Woodstock School, हाई क्लास एजुकेशन के साथ इन वजहों के लिए लेता है एक साल की लाखों फीस
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के शिक्षा निदेशालय की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर आप दिल्ली में रहती हैं और बच्चे का नर्सरी में एडमिशन कराना चाहती हैं, तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.edudel.nic.in पर जाएं और शेड्यूल चेक करें।
नर्सरी एडमिशन का प्रोसेस हर स्कूल में अलग-अलग हो सकता है। कुछ स्कूल एडमिशन से पहले बच्चों का इंटरव्यू और टेस्ट भी लेते हैं। लेकिन, आमतौर पर नर्सरी एडमिशन में निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें: बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए करनी है सेविंग? फॉलो करें ये टिप्स
नर्सरी एडमिशन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।