हर साल दिसंबर से पहले नर्सरी एडमिशन के लिए भागमभाग शुरू हो जाती है। दिल्ली जैसे बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के लिए बच्चों का नर्सरी में एडमिशन कराना किसी टास्क से कम नहीं है। यह समय रोमांचक के साथ-साथ थोड़ा तनावपूर्ण भी होता है। एक तरफ, आप अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए एक्साइटेड होते हैं, तो दूसरी तरफ एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी बातें आपके मन में सवाल और कंफ्यूजन पैदा कर रही होती हैं।
बच्चे का नर्सरी में एडमिशन कराना जितना सुनने में आसान लगता है, उतना होता नहीं है। आखिरी समय में परेशानी से बचने के लिए पहले से ही सतर्क रहना जरूरी होता है। कई बार लोगों को पता नहीं होता है कि किस उम्र में नर्सरी का एडमिशन होगा और किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, जिससे आखिरी समय पर भागमभाग और परेशानी शुरू हो जाती है। अगर आप भी इस साल अपने बच्चे का नर्सरी में एडमिशन कराने जा रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगारी साबित हो सकता है।
नर्सरी एडमिशन के लिए कितनी होनी चाहिए बच्चे की उम्र?
नर्सरी एडमिशन के लिए हर स्कूल में उम्र सीमा अलग हो सकती है। लेकिन, आमतौर पर बच्चे को 3 साल का पूरा होना चाहिए। हालांकि, कुछ स्कूलों में 2.5 साल के बच्चों को भी नर्सरी में एडमिशन दिया जाता है।
कौन-से डॉक्यूमेंट्स नर्सरी एडमिशन के लिए जरूरी हैं?
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के शिक्षा निदेशालय की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर आप दिल्ली में रहती हैं और बच्चे का नर्सरी में एडमिशन कराना चाहती हैं, तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.edudel.nic.in पर जाएं और शेड्यूल चेक करें।
- बर्थ सर्टिफिकेट: नर्सरी एडमिशन के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत सबसे पहले होती है। इसी सर्टिफिकेट से पता चलता है कि बच्चे की उम्र कितनी है। अगर आपके पास बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है, तो इसे आप अस्पताल या नगरपालिका से बनवा लें, जिससे एडमिशन के समय आप जमा करा सकें।
- राशन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड: दिल्ली के सरकारी स्कूल में नर्सरी एडमिशन कराना चाहती हैं, तो आपको राशन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होगी। यह बच्चे का नहीं, बल्कि माता-पिता का होना चाहिए।
- बिजली-पानी का बिल: राशन कार्ड अगर नहीं है, तो बिजली या पानी का बिल माता-पिता के नाम पर होना चाहिए। बिजली-पानी या टेलीफोन का बिल निवास प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किए जा सकते हैं।
- कास्ट सर्टिफिकेट: अगर आप अनरिजर्व कैटेगरी से हैं और इसके भविष्य में बच्चे को फायदे दिलाना चाहते हैं, तो अपना कास्ट सर्टिफिकेट यानी जाति प्रमाण पत्र भी जरूर रखें। यह एडमिशन के समय जमा कराना जरूरी होता है।
- पासपोर्ट साइज फोटो: जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ बच्चे की पासपोर्ट साइज भी फोटो अपने पास रखें। कई फॉर्म्स पर बच्चे के साथ माता-पिता की तस्वीर भी लगती है, ऐसे में पैरेंट्स भी अपनी पासपोर्ट साइज फोटोज जरूर पास रखें।
- टीकाकरण रिकॉर्ड: सरकारी स्कूलों में नहीं, लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण रिकॉर्ड भी मांगा जाता है। ऐसे में बच्चे के टीकाकरण से संबंधित सभी कागजात भी एक फॉल्डर में जरूर रख लें।
कैसे होता है एडमिशन?
नर्सरी एडमिशन का प्रोसेस हर स्कूल में अलग-अलग हो सकता है। कुछ स्कूल एडमिशन से पहले बच्चों का इंटरव्यू और टेस्ट भी लेते हैं। लेकिन, आमतौर पर नर्सरी एडमिशन में निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें:बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए करनी है सेविंग? फॉलो करें ये टिप्स
- एप्लीकेशन फॉर्म: सबसे पहले आपको स्कूल की वेबसाइट या ऑफिस से जाकर एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा और उसे भरकर जमा करना होगा।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: अब स्कूल आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म को वेरिफाई करेगा।
- टेस्ट या इंटरव्यू: कुछ स्कूलों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बच्चों का टेस्ट या इंटरव्यू लिया जाता है। टेस्ट या इंटरव्यू पास करने वाले बच्चों के साथ ही एडमिशन के आगे की प्रक्रिया को बढ़ाया जाता है।
नर्सरी एडमिशन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों