भारत के उत्तराखंड राज्य में कई बोर्डिंग स्कूल हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा फेमस दून स्कूल है। लेकिन, आज हम यहां दून की नहीं, बल्कि मसूरी की खूबसूरत पहाड़ियों पर बने वुडस्टॉक स्कूल की बात करने जा रहे हैं। जी हां, देश के सबसे महंगे और पुराने बोर्डिंग स्कूलों में वुडस्टॉक स्कूल का नाम भी शामिल है।
मसूरी में स्थित वुडस्टॉक स्कूल अपनी हाई क्लास एजुकेशन के साथ-साथ कमाल के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी फेमस है। 250 एकड़ में बने इस स्कूल की स्थापना आजादी से पहले हुई थी और यहां की एक या दो नहीं, बल्कि कई खासियते हैं।
वुडस्टॉक स्कूल में कैसे होता है एडमिशन?
देश के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में शुमार वुडस्टॉक में एडमिशन लेना बिल्कुल भी आसान नहीं है। यहां एडमिशन लेने के लिए पहले लिखित परीक्षा देनी होती है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिन छात्रों का इंटरव्यू क्लीयर होता है, उनके साथ ही स्कूल में एडमिशन के प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: किसी राजमहल से कम नहीं है राजस्थान में बना Mayo College, तस्वीरें देखकर ही पता चल जाएगा क्यों है लाखों में फीस
वुडस्टॉक स्कूल में एडमिशन के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
मसूरी में बने वुडस्टॉक स्कूल में नर्सरी या पहली कक्षा से एडमिशन नहीं होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह एक बोर्डिंग स्कूल है। वुडस्टॉक में छठी से लेकर बाहरवीं की पढ़ाई होती है। कक्षा 6वीं में एडमिशन में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए 11 साल उम्र तय की गई है। बता दें, छात्रों की उम्र की गणना 31 जुलाई के अनुसार की जाती है।
वुडस्टॉक स्कूल की खासियत क्या है?
एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में वुडस्टॉक की गिनती होती है। साल 1960 में मिडिल स्टेट्स एसोसिएशन की मान्यता पाने वाला यह एशिया का पहला स्कूल है। वुडस्टॉक को साल 2019 में ऑफिशियली तौर पर आईबी मिडिल इयर्स प्रोग्राम(MYP) और डिप्लोमा प्रोग्राम (DP) दोनों के लिए पूरे प्राधिकरण के साथ एक इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) वर्ल्ड स्कूल के रूप में मान्यता दी गई थी।
वुडस्टॉक स्कूल में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
- वुडस्टॉक स्कूल में हाई क्लास एजुकेशन के साथ-साथ स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स और क्लचरल एक्टिविटीज की सुविधाएं भी मिलती हैं।
- वुडस्टॉक में स्टूडेंट्स के लिए बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, स्वीमिंग, बैडमिंटन, सॉसर, स्वैश और वॉलीबॉल जैसे स्पोर्ट्स मौजूद हैं।
- ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स के साथ-साथ वुडस्टॉक में स्टूडेंट्स को एथलेटिक्स, रॉक क्लाइंबिंग और अन्य कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं।
- वुडस्टॉक स्कूल में क्लासरूम एजुकेशन के साथ-साथ कम्यूनिटी के साथ रहने और सीखने का अनुभव भी दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या है धीरूभाई अंबानी स्कूल में कि नर्सरी की फीस के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने लाख, जानें सब कुछ
वुडस्टॉक स्कूल की सालाना फीस कितनी है?
वुडस्टॉक स्कूल में एडमिशन फीस में ही एनुअल फीस, स्थापना फीस और सिक्योरिटी फीस शामिल होती है। एनुअल फीस में ट्यूशन, बुक्स-नोटबुक्स, बोर्डिंग, लॉजिंग, ड्रेस, ड्रेस वॉशिंग, इंटरनेट आदि जैसे चार्ज शामिल होते हैं।
- वुडस्टॉक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 2024-25 का फीस स्ट्रक्चर यहां देख सकते हैं।
- वुडस्टॉक स्कूल की कक्षा 6 से 8 तक की सालाना फीस 19 लाख 86 हजार रुपये है।
- कक्षा 9 और 10 में सालाना फीस बढ़कर 20 लाख 52 हजार रुपये हो जाती है।
- कक्षा 11 और 12वीं की सालाना फीस 22 लाख 06 हजार रुपये है।
वुडस्टॉक की वेबसाइट के मुताबिक, एस्टेबलिश्मेंट फीस और सिक्योरिटी डिपोजिट नॉन रिफंडेबल हैं। जिसमें से एस्टेबलिश्मेंट फीस 4 लाख 50 हजार रुपये है और सिक्योरिटी डिपोजिट 4 लाख 30 हजार रुपये है।
वुडस्टॉक स्कूल में फीस पॉलिसी काफी स्ट्रिक्ट हैं। स्कूल में ड्यू डेट से पहले फीस जमा करानी होती है और अगर समय से फीस ना जमा कराई जाए तो लेट फीस पेनल्टी लगती है।
मसूरी में स्थित वुडस्टॉक स्कूल के बारे अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Woodstock School Official Website and Instagram Page
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों