Most Expensive Schools of India: किसी राजमहल से कम नहीं है राजस्थान में बना Mayo College, तस्वीरें देखकर ही पता चल जाएगा क्यों है लाखों में फीस

राजस्थान के अजमेर का मायो कॉलेज किसी राजमहल से कम नहीं है। आइए, यहां जानते हैं कि इस स्कूल में ऐसी क्या-क्या सुविधाएं हैं जिसकी वजह से इसकी फीस लाखों में है। 
image

देश के सबसे ज्यादा महंगे स्कूलों की लिस्ट में मेयो कॉलेज भी शामिल है। राजस्थान के अजमेर में स्थित मेयो कॉलेज अपने राजमहल जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर और हाई-फाई एजुकेशन के लिए फेमस है। यह देश के सबसे महंगे के साथ-साथ सबसे अच्छे ऑल ब्वॉयज बोर्डिंग स्कूलों में से एक है।

मेयो कॉलेज की स्थापना अंग्रेजों ने साल 1857 में की थी। इस कॉलेज की स्थापना का मकसद राजसी परिवारों से आने वाले बच्चों को ईटन कॉलेज की तरह एजुकेशन देना था। इस स्कूल की गिनती देश ही नहीं, दुनिया के बेस्ट बोर्डिंग स्कूलों में होती है।

मेयो कॉलेज में सुविधाएं क्या-क्या हैं?

mayo college ranking in india

  • मेयो कॉलेज, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से एफिलेटेड है। इस स्कूल में 12 बोर्डिंग हाउस हैं, जिसमें से 8 सीनियर, 1 होल्डिंग हाउस और 3 जूनियर हाउस हैं।

इसे भी पढ़ें: स्वीमिंग पूल, जिम और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ही नहीं, इन कारणों से भी देश के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है सिंधिया स्कूल

  • मेयो कॉलेज की खासियतों की बात की जाए तो सबसे पहले इसके कैंपस की बात आती है। यह 187 एकड़ के कैंपस में बना है।

  • मेयो कॉलेज में एक या दो नहीं, 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध है।

  • यहां पढ़ाई के साथ-साथ को-करिकुलर एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है। मेयो कॉलेज में 30 से ज्यादा हॉबी और को-करिकुलर क्लब्स हैं।

  • तकनीकी दुनिया को देखते हुए इस स्कूल में स्मार्ट क्लासेज के साथ-साथ रोबोटिक्स भी मौजूद है।

  • मेयो कॉलेज में बच्चों को ऑर्गेनिक फॉर्मिंग के बारे में भी पढ़ाया जाता है।

  • फोटोग्राफी, ड्रोन फोटोग्राफी, डिबेटिंग, 3 डी पेंटिंग, कार्रपेंटरी, एनसीसी के साथ मेयो कॉलेज में म्यूजिक और आर्ट स्कूल की सुविधाएं भी मौजूद हैं।

मेयो कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस क्या है?

mayo college alumni

  • मेयो कॉलेज, अजमेर में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है। इसके लिए हर साल नवंबर के तीसरे हफ्ते में कॉमन एप्टीट्यूट एनालिसेस टेस्ट आयोजित किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या है धीरूभाई अंबानी स्कूल में कि नर्सरी की फीस के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने लाख, जानें सब कुछ

  • मेयो कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए पहले पैरेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, जिसके बाद स्कूल की तरफ से अगस्त के महीने में पैरेंट्स को नोटिफिकेशन भेजा जाता है।

  • स्कूल के नोटिफिकेशन भेजने के बाद पैरेंट्स को उसपर 10 दिन के अंदर रिएक्ट करना होता है और सभी शर्तों को भी पूरा करना पड़ता है।

  • मेयो कॉलेज में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट mayocollege.com से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही एडमिशन प्रोसेस और अन्य योग्यताओं की जानकारी भी इसी साइट पर देख सकते हैं।

  • हाई-फाई एजुकेशन वाले मेयो कॉलेज के एलुमनी लिस्ट में सेक्रेड गेम्स के ऑथर विक्रम चंद्रा, प्रो कबड्डी लीग के कमंटेटर और डायरेक्टर चारू शर्मा, हर्ष वर्धन सिंघला (IFS) जैसे कई नामी और दिग्गज लोगों के नाम शामिल हैं।

मेयो कॉलेज की एनुअल फीस कितनी है?

mayo college website

  • मेयो कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय या एनआरआई बच्चों के लिए सालाना स्कूल फीस 9 लाख 67 हजार रुपये है।

  • सालाना फीस में 4 लाख 83 हजार 500 रुपये कॉशन मनी है, यह वन टाइम पेमेंट है।

  • मेयो कॉलेज की वेबसाइट के मुताबिक, 2 लाख 50 हजार रुपये एडमिशन फीस है, यह भी वन टाइम पेमेंट है।

  • मेयो कॉलेज की सालाना फीस में 42 हजार रुपये आईटी फीस के तौर पर लिए जाते हैं।

  • सालाना फीस में 80 हजार रुपए इंप्रेस्ट मनी के तौर पर शामिल किए गए हैं।

  • वहीं सालाना फीस में यूनिफॉर्म के लिए 25 हजार रुपए शामिल हैं।

  • मेयो कॉलेज का प्रोस्पैक्ट्स 500 रुपए है। अगर आप प्रोस्पैक्ट्स पोस्टेज से मंगाते हैं तो आपको 550 रुपए चुकाने होंगे।
  • मेयो कॉलेज की रजिस्ट्रेशन फीस 25 हजार रुपए है। इसके अलावा लेट फीस पर फाइन का नियम भी है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Mayo College Website and Instagram Page

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP