देश के सबसे ज्यादा फेमस और महंगे स्कूलों में सिंधिया स्कूल की गिनती होती है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिंधिया स्कूल में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन दी जाती है। यह एक बॉयज स्कूल है। हालांकि, अब सिंधिया गर्ल्स स्कूल की भी शुरुआत हो गई है।
19वीं सदी में महाराजा माधवराज सिंधिया प्रथम ने राजशाही परिवारों के बच्चों के पढ़ने के लिए इस स्कूल की स्थापना की थी। पहले इस स्कूल का नाम सरदार स्कूल हुआ करता था लेकिन 1935 में इसे बदलकर सिंधिया स्कूल कर दिया गया। देश के आलीशान और लग्जरी से भरपूर इस स्कूल से कई नामी बिजनेसमैन, राजनेता और फिल्मी सितारों ने पढ़ाई की है।
इसे भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या है धीरूभाई अंबानी स्कूल में कि नर्सरी की फीस के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने लाख, जानें सब कुछ
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है पहाड़ों की गोद में बसा दून इंटरनेशनल, जानें कितनी है फीस और भला ऐसा क्या है खास
सिंधिया स्कूल में एडमिशन लेने के लिए दो एंट्रेंस टेस्ट देने होते हैं। जिसमें पहला कॉमन एप्टीट्यूड असेसमेंट (CAA) है और दूसरा सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड असेसमेंट (SAA)। एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन देशभर में किया जाता है। सीएए और एसएए पास करने वाले स्टूडेंट्स को स्कूल में स्पोर्ट्स, को-करिकुलर एक्टिविटीज और फैकल्टी से रूबरू कराने के लिए एक इंटरैक्टिव सेशन के लिए बुलाया जाता है। बता दें, स्कूल में 6 से 8वीं तक ही एडमिशन होते हैं, 9 और 11वीं में सीट खाली होने पर ही एडमिशन हो सकता है।
सिंधिया स्कूल से कई नामी बिजनेसमैन, राजनेता और बॉलीवुड सितारे पढ़ चुके हैं। जिनमें सबसे पहला नाम मुकेश अंबानी का आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी भी सिंधिया स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं। मुकेश अंबानी के अलावा सलमान खान, अरबाज खान, अनुराग कश्यप, मीत ब्रदर्स समेत कई डायरेक्टर और सिंगर ने सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Scindia School Official Website
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।