Most Expensive School: स्वीमिंग पूल, जिम और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ही नहीं, इन कारणों से भी देश के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है सिंधिया स्कूल

Most Expensive Schools of India: भारत के सबसे महंगे स्कूलों में सिंधिया स्कूल भी शामिल है। इस स्कूल में स्वीमिंग पूल, जिम और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं भी मौजूद हैं। आइए, यहां जानते हैं कि सिंधिया स्कूल की कितनी फीस है।
image

देश के सबसे ज्यादा फेमस और महंगे स्कूलों में सिंधिया स्कूल की गिनती होती है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिंधिया स्कूल में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन दी जाती है। यह एक बॉयज स्कूल है। हालांकि, अब सिंधिया गर्ल्स स्कूल की भी शुरुआत हो गई है।

19वीं सदी में महाराजा माधवराज सिंधिया प्रथम ने राजशाही परिवारों के बच्चों के पढ़ने के लिए इस स्कूल की स्थापना की थी। पहले इस स्कूल का नाम सरदार स्कूल हुआ करता था लेकिन 1935 में इसे बदलकर सिंधिया स्कूल कर दिया गया। देश के आलीशान और लग्जरी से भरपूर इस स्कूल से कई नामी बिजनेसमैन, राजनेता और फिल्मी सितारों ने पढ़ाई की है।

सिंधिया स्कूल में क्या है खास?

scindia school fees

  • सिंधिया स्कूल में हाई क्लास एजुकेशन दी जाती है। स्कूल सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) से एफिलिएट है। स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ को-करिकुलर एक्टिविटीज पर भी फोकस करता है।

इसे भी पढ़ें:आखिर ऐसा क्या है धीरूभाई अंबानी स्कूल में कि नर्सरी की फीस के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने लाख, जानें सब कुछ

  • सिंधिया स्कूल, ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है। यह 100 एकड़ से भी ज्यादा एरिया में फैला हुआ। स्कूल के कैंपस में बच्चों के लिए 22 मैदान बनाए गए हैं, जहां क्रिकेट, स्विमिंग पूल, लॉन टेनिस, घुड़सवारी, बॉक्सिंग समेत कई आउटडोर और इंडोर गेम्स की सुविधाएं हैं।

  • मॉडर्न सुविधाओं के साथ-साथ सिंधिया स्कूल में कई ऐतिहासिक चीजें भी मौजूद हैं। जो दुनियाभर में इसके आकर्षण का केंद्र भी है।

  • सिंधिया स्कूल में देश की पहली कंप्यूटर लैब स्थापित की गई थी। 1984 में 25 कंप्यूटर के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सिंधिया स्कूल में कंप्यूटर लैब की शुरुआत की थी। साथ ही कंप्यूटर एजुकेशन को 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कंपलसरी भी किया था।

  • सिंधिया स्कूल को दो हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें तीसरी से छठी कक्षा तक जूनियर विंग और सातवीं से बारहवीं तक सीनियर विंग है।

लाखों में है सिंधिया स्कूल की फीस

  • सिंधिया स्कूल में इंडियन और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग हैं। सिंधिया स्कूल का यहां 2022-23 का फीस स्ट्रक्चर बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है पहाड़ों की गोद में बसा दून इंटरनेशनल, जानें कितनी है फीस और भला ऐसा क्या है खास

  • सिंधिया स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन फीस 18,500 रुपए है। यह फीस नॉन रिफंडेबल है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद कॉमन/सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड एनालाइज की फीस 6 हजार 500 रुपए है, जिसमें स्कूल के प्रोस्पेक्ट्स की फीस भी शामिल है। यह भी पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है।
  • एडमिशन होने के बाद पहली बार में 5 लाख रुपए फीस जमा करानी होती है। इसमें 2 लाख रुपए एडमिशन फीस है, जो नॉन रिफंडेबल है। अन्य 3 लाख रुपए कॉशन मनी है, जो स्कूल छोड़ने की स्थिति में वापस मिल सकती है।
  • वहीं सालाना स्कूल फीस 8 लाख 25 हजार रुपए है, जो पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है। सिंधिया स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, फीस स्ट्रक्चर में मैनेजमेंट के फैसले के बाद समय-समय पर बदलाव किया जा सकता है।

कैसे मिलता है सिंधिया स्कूल में एडमिशन?

सिंधिया स्कूल में एडमिशन लेने के लिए दो एंट्रेंस टेस्ट देने होते हैं। जिसमें पहला कॉमन एप्टीट्यूड असेसमेंट (CAA) है और दूसरा सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड असेसमेंट (SAA)। एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन देशभर में किया जाता है। सीएए और एसएए पास करने वाले स्टूडेंट्स को स्कूल में स्पोर्ट्स, को-करिकुलर एक्टिविटीज और फैकल्टी से रूबरू कराने के लिए एक इंटरैक्टिव सेशन के लिए बुलाया जाता है। बता दें, स्कूल में 6 से 8वीं तक ही एडमिशन होते हैं, 9 और 11वीं में सीट खाली होने पर ही एडमिशन हो सकता है।

सिंधिया स्कूल के फेमस एलुमनी

सिंधिया स्कूल से कई नामी बिजनेसमैन, राजनेता और बॉलीवुड सितारे पढ़ चुके हैं। जिनमें सबसे पहला नाम मुकेश अंबानी का आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी भी सिंधिया स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं। मुकेश अंबानी के अलावा सलमान खान, अरबाज खान, अनुराग कश्यप, मीत ब्रदर्स समेत कई डायरेक्टर और सिंगर ने सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Scindia School Official Website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP