सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। हालांकि, भाईजान आज भी सिंगल हैं, लेकिन उनके अफेयर की खबरें एक वक्त पर इंडस्ट्री के गलियारों में खूब सुर्खियों में रहती थीं। सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी के साथ लंबे समय तक जुड़ा। 90 के दशक की शुरुआत में दोनों की डेटिंग की खबरें जोरों पर थीं और कुछ वक्त बाद इनकी शादी की खबरें भी चर्चा में आईं।
सलमान खान की शादी 90 के दशक में ही एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से होने वाली थी। दोनों की शादी के कार्ड भी बंट चुके थे और दोनों एक-दूसरे के हमसफर बनने वाले थे। लेकिन, फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सगाई होने के बाद भी, संगीता सलमान की दुल्हन नहीं बन सकीं। इस बारे में सालों बाद एक एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा है कि यह बात फिर सुर्खियों में आ गई। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
सोमी अली ने मांगी संगीता बिजलानी से माफी
खबरों की मानें तो संगीता और सलमान की शादी टूटने की वजह, सोमी अली थीं। सोमी अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि संगीता और सलमान के अलग होने के काफी वक्त बाद उन्होंने संगीता बिजलानी से माफी मांगी थी। सोमी ने बताया कि उन्होंने संगीता से कहा था, "मैं दिल से माफी चाहती हूं...मैं तब बच्ची थी और मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रही हूं।" हालांकि, सोमी ने बताया कि संगीता ने इसके जवाब में कहा था कि उन्हें अब इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह आगे बढ़ चुकी हैं। संगीता उस वक्त क्रिकेटर अजहर के साथ शादी कर चुकी थीं। हालांकि, बाद में यह रिश्ता भी टूट गया। सोमी ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझे पता है 16 साल की सोमी ने जो किया था, वह गलत था।
संगीता संग सगाई के बाद सोमी के प्यार में पड़ गए थे सलमान?
कहा जाता है कि साल 1994 में सलमान और संगीता की शादी होने वाली थी और दोनों की शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। दोनों ने लगभग 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन, शादी से सिर्फ एक महीने पहले ही सलमान, सोमी के प्यार में पड़ गए थे। रिपोर्ट्स की माने तो संगीता को सलमान और सोमी के रिश्ते और उनके धोखे के बारे में पता चला और उसके बाद दोनों की शादी टूट गई। हालांकि, सलमान और सोमी का रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और ऐश्वर्या राय के आने के बाद ये दोनों भी अलग हो गए।
सलमान खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी आपको किसके साथ सबसे अच्छी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों