'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे सलमान खान, इस वजह से बदलना चाहते थे फिल्म का क्लाइमेक्स

'हम दिल दे चुके सनम' 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में समीर-नंदिनी का किरदार निभाने वाले सलमान-ऐश्वर्या के बीच अफेयर की खबरें भी उस वक्त सुर्खियों में थीं।

hum dil de chuke climax scene

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में आज भी कभी न कभी होते ही हैं। किसी इवेंट में, अवॉर्ड शो या फिर और भी कहीं, अगर ये दोनों स्पॉट हो जाते हैं, तो सुर्खियां अपने आप बन जाती हैं। ये दोनों साल 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में जब एक साथ नजर आए थे, तो दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ऑफस्क्रीन लव स्टोरी ने भी फैंस के दिलों में जगह बनाई थी। यह फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी और रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों के बीच उस वक्त प्यार-मोहब्बत की कहानी शुरू हो चुकी था। सलमान खान को फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का एंड पसंद नहीं था और वह इस फिल्म के क्लाइमेक्स को बदलना चाहते थे। चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का एंड बदलना चाहते थे सलमान खान

film hum dil de chuke sanam

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' सलमान खान और ऐश्वर्या राय के करियर की बेस्ट फिल्मों से एक है। फिल्म 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में समीर-नंदिनी का किरदार निभाने वाले सलमान-ऐश्वर्या के बीच अफेयर की खबरें भी उस वक्त सुर्खियों में थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सलमान पर ऐश्वर्या राय के प्यार का जुनून इस कदर सवार था कि वह फिल्म में भी ऐश्वर्या को किसी और के करीब जाता हुआ नहीं देखना चाहते थे। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी थी कि ऐश्वर्या (ऐश्वर्या को कैसे मिला नंदिनी का रोल) यानी नंदिनी, सलमान खान यानी समीर से प्यार करती थीं लेकिन कहानी के हिसाब से आखिर में वह सलमान को छोड़कर अजय को चुनती हैं। लेकिन सलमान चाहते थे कि फिल्म का एंड ऐसा हो, जिसमें ऐश्वर्या अपने प्यार यानी सलमान खान के पास वापस आए। इसके लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली से बात भी की थी हालांकि संजय लीला भंसाली इसके लिए तैयार नहीं हुए।

फिल्म के गाने हुए थे सुपरहिट

aishwarya salman love story in hum dil de chuke sanam

इस फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे। जब संजय लीला भंसाली ने केके की आवाज में तड़प-तड़प गाना सुना था तो वह रोने लगे थे। उन्होंने इस गाने को 9 बार सुना था। इस फिल्म में केके ने पहली बार गाना गाया था। फिल्म के बाकी गाने भी आज तक लोगों की जुबां पर हैं और इन गानों पर सलमान-ऐश्वर्या का रोमांस भी ट्रीट टू वॉच है।

यह भी पढ़ें- जब गौरी के भाई ने तान दी थी शाहरुख खान पर बंदूक, कहा था मैं मार-मार के तुझे...

यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind: 'हम आपके हैं कौन' के बाद सलमान संग माधुरी को ऑफर हुई थी एक सुपरहिट फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' आपको कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP