फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आई थी। दोनों ने प्रेम और निशा का किरदार निभाया था और 90 के दशक में इनका ऑनस्क्रीन रोमांस , केमिस्ट्री और इनकी ट्यूनिंग काफी पॉपुलर हुई थी। फिल्म काफी लंबी थी और फिल्म में गाने भी बहुत थे। यह फिल्म सलमान और माधुरी के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के बाद ऑडियन्स इन दोनों की जोड़ी को परदे पर ज्यादा से ज्यादा देखना चाहती थी। दोनों को एक सुपरहिट फिल्म भी ऑफर हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में माधुरी ने सलमान ने अपोजिट काम करने से मना कर दिया था। चलिए 'बॉलीवुड रिवाइंड' में आज आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
माधुरी दीक्षित को ऑफर हुई थी फिल्म 'हम साथ-साथ है'
माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'हम साथ-साथ है' को क्यों किया था रिजेक्ट?
फिल्म 'हम साथ-साथ है' के रिलीज के कई सालों बाद एक इंटरव्यू में माधुरी (माधुरी दीक्षित के घर की इनसाइड फोटोज) ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। दरअसल, फिल्म में उन्हें साधना (तब्बू) का रोल ऑफर हुआ था। सूरज बड़जात्या को लगता था कि माधुरी उस रोल के लिए परफेक्ट रहेंगी। साधना, फिल्म में प्रेम यानी सलमान खान की भाभी थीं। माधुरी ने बताया कि पहले 'हम आपके हैं कौन' में प्रेमिका का किरदार निभाने के बाद उनके लिए देवर-भाभी का किरदार निभाना मुश्किल होता और शायद ऑडियन्स भी उन्हें इस रोल में नहीं एक्सेप्ट करती। इस वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit Song: क्यों माधुरी दीक्षित के एक गाने को बैन करने के लिए लिखी गई थीं दुनिया भर से चिट्ठियां?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों