Shahrukh Khan-Gauri Khan Love Story: शाहरुख खान के बारे में आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि उनकी आंखों में कुछ तो ऐसा है जिसे एक्शन पर वेस्ट नहीं किया जा सकता है। वैसे बात सच भी है। शाहरुख खान की आंखों में ही रोमांस है। बिना कुछ कहे सिर्फ आंखों-आंखों में ही वह बहुत कुछ कह जाते हैं। परदे पर तो शाहरुख रोमांस के बादशाह हैं ही, लेकिन असल जिंदगी में भी शाहरुख खान की लव स्टोरी बहुत रोमांटिक रही है। रोमांस के बादशाह किंग खान को अपनी रियल लाइफ सिमरन यानी गौरी से शादी करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। गौरी का परिवार भी दोनों की शादी के खिलाफ था। एक बार गौरी के भाई ने गुस्से में किंग खान पर बंदूक भी तान दी थी और उन्हें बड़ी धमकी दी थी। चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
शाहरुख-गौरी की शादी के खिलाफ था गौरी का परिवार
अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब 'किंग ऑफ बॉलीवुड: शाहरुख खान ऐंड द सिडक्टिव वर्ल्ड ऑफ इंडियन सिनेमा' में किंग खान और गौरी की लव स्टोरी के बारे में काफी कुछ लिखा है। दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 में शादी की थी लेकिन गौरी का परिवार इस शादी के पक्ष में नहीं था। गौरी के पापा रमेश चंद्र छिब्बर एक्टिंग को अच्छा प्रोफेशन नहीं मानते थे और वह चाहते थे कि शाहरुख खान कोई और जॉब करें। गौरी की मां शाहरुख को बतौर एक्टर तो पसंद करती थीं लेकिन उन्हें किसी ज्योतिष ने यह सलाह दी थी कि इन दोनों की जोड़ी सही नहीं है और इनकी शादी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की फिल्मों को फ्लॉप होते हुए क्यों देखना चाहती थीं Gauri Khan? जानें दिलचस्प किस्सा
जब गौरी के भाई ने तान दी थी शाहरुख खान पर बंदूक
शाहरुख उस वक्त फिल्म लाइन में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह स्ट्रगल कर रहे थे। यह भी एक वजह थी कि गौरी का परिवार उनके हाथ में गौरी का हाथ नहीं देना चाहता था। शाहरुख खान और गौरी के रिश्ते को गौरी के भाई विक्रांत भी नापसंद करते थे। वह एक बार गुस्से में बंदूक लेकर शाहरुख को धमकाने भी पहुंच गए थे। उन्होंने शाहरुख पर बंदूक तानकर धमकी दी थी कि अगर वह गौरी के आस-पास भी दिखे तो उनकी खैर नहीं है। हालांकि, बाद में किंग खान ने सबको मना ही लिया। आखिर, रील लाइफ में रोमांस के बादशाह रियल लाइफ में अपनी हीरोइन को कैसे दूर जाने देते। आज दोनों की शादी को 32 साल हो चुके हैं और दोनों फैंस के फेवरेट कपल हैं।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों