भारत सरकार आए दिन कोई ना कोई योजना या फिर नीतियां बनाती रहती है ताकि लोगों जीवन आसान हो जाए। लेकिन इन योजनाओं के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है, जिसकी वजह से लोग को नीतियों का लाभ नहीं मिल पाता हैं। वहीं, जिन लोगों को योजनाओं की पूरी जानकारी होती भी है, तो नीति तक नहीं पहुंच पाते हैं। इन्हीं में EWS प्रमाण पत्र की योजना भी आती है, जो सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए शुरू की गई है।
इस योजना के तहत लोगों को लगभग 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा और इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को किसी भी तरह का आरक्षण नहीं दिया गया है। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से भारत सरकार ने लगभग हर सरकारी काम वर्चुअल या ऑनलाइन कर दिए हैं। ताकि लोग घर बैठे कई सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकें। फिर चाहे आपको आधार बनवाना हो या फिर अन्य सर्टिफिकेट, आप इन चीजों का आवेदन अपने मोबाइल, लैपटॉप या किसी भी डिजिटल तकनीक से कर सकती हैं।
लेकिन अगर आप EWS का प्रमाण पत्र बनवाना चाहती हैं, तो आप इसे ऑनलाइन नहीं भर सकती हैं। क्योंकि इसके लिए आपको अपने घर के पास किसी स्थानीय ऑफिस जाना होगा। लेकिन आप प्रमाण पत्र का लिंक स्टेटस घर बैठे आसानी से चेक के सकते हैं। आपका प्रमाण पत्र बना है या फिर नहीं, तो ये भी अब आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं, कैसे आइए जानते हैं।
EWS प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में Economically Weaker Sections और हिंदी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कहा जाता है। इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग आता है, जिसमें उन्हें 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है। इस आरक्षण का इस्तेमाल आप जॉब अप्लाई करने या फिर किसी एग्जाम में अप्लाई के दौरान उपयोग कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-बिना किसी एड्रेस प्रूफ के ऐसे बदलें आधार कार्ड में अपना पता
इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, बी.पी.ल कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, शिक्षा के तमाम प्रमाण पत्र, बिजली के बिल, बैंक की पासबुक की कॉपी आदि की जरूरत होगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-आधार वर्चुअल आईडी क्या है? जानिए आईडी होने फायदे
इस तरह आप अपना EWS का प्रमाण पत्र बनवा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Goverment portal)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।