अब बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं, घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें Ration Card

राशन कार्ड को करना चाहते हैं डाउनलोड तो इसके लिए बाहर जाने की नहीं होगी जरूरत, जी हां कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने आप मिनटों में अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

easy hacks to download ration card online at home

राशन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो न केवल राशन के लिए इस्तेमाल होता है, बल्कि राशन कार्ड को पहचान प्रमाण के रूप में भी इस्तेमाल किया है। पहले राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है। इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि इसे आसानी से घर बैठे मिनटों में डाउनलोड भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

how do i complete the e kyc process in ration card

अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर पर आराम से बैठकर राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे समय की बचत होती है साथ ही आपका काफी समय भी बच जाता है।

  • राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • राशन कार्ड सेक्शन में जाएं
  • राशन कार्ड या पीडीएस का विकल्प देखने को मिलेगा इसे चुने।
  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें- Ration Card E-KYC Last Date: आखिरी तारीख से पहले ऐसे करा लें राशन कार्ड में ई-केवाईसी

आवश्यक जानकारी भरें

यहां तक करने के बाद आपको अपने आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे कि राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, या मोबाइल नंबर।

  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • साथ ही वन-टाइम पासवर्ड भी दिया जाएगा।
  • इसे दर्ज करें और आपका राशन कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • इसे डाउनलोड कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर प्रिंट भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-LPG Gas E-KYC Update: गैस सब्सिडी पाने के लिए ऐसे करें ई-केवाईसी वेरिफिकेशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP