गैस सब्सिडी पाने के लिए ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करना जरूरी है। ई-केवाईसी (Know Your Customer) प्रक्रिया के माध्यम से आपकी पहचान और आपके बैंक खाते की जानकारी को प्रमाणित किया जाता है। यहां बताया गया है कि आप गैस सब्सिडी पाने के लिए ई-केवाईसी वेरिफिकेशन कैसे कर सकते हैं। अपने गैस एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं। इंडियन ऑयल (Indane), भारत गैस (Bharat Gas) और एचपी गैस (HP Gas) जैसी कंपनियों के ऐप और वेबसाइट पर ई-केवाईसी सुविधा उपलब्ध है।
गैस सब्सिडी पाने के लिए, ई-केवाईसी कराना जरूरी है। ई-केवाईसी कराने के लिए, आप ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं।
सबसे पहले, जिस गैस एजेंसी पर आपका कनेक्शन है, वहां जाएं। साथ में, आधार कार्ड और पहचान से जुड़े दूसरे दस्तावेज भी ले जाएं। एजेंसी के संचालक से संपर्क करें और जरूरी दस्तावेज दें। इसके बाद, संचालक आपकी आंखों और अंगूठे को स्कैन करेंगे। वेरिफिकेशन के बाद, ई-केवाईसी कर दिया जाएगा।
सबसे पहले, MY Bharat Gas के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं। होमपेज पर, Check if you Need KYC के विकल्प पर क्लिक करें। फिर, Click Here to Download KYC Form के लिंक पर क्लिक करें। केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट कर लें। फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगाएं। फिर, फॉर्म को संबंधित एजेंसी में जमा कर दें।
इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder पर सब्सिडी पाने के लिए करें ये काम
आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या डायरेक्ट पेमेंट चेक करके भी एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से, आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बैंक बैलेंस चेक करवा सकते हैं या किसी बैंकिंग से जुड़े व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं। आप एलपीजी गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए भी आधिकारिक एलपीजी सेवा प्रदाता की वेबसाइट पर जा सकते हैं। पेज के ऊपर 'क्लिक टू गिव अप एलपीजी सब्सिडी ऑनलाइन' विकल्प पर क्लिक करें। फिर, अपना एलपीजी प्रदाता चुनें और जरूरी जानकारी दें।
इसे भी पढ़ें: सब्सिडी के लिए LPG कनेक्शन से ऐसे करें Aadhar नंबर लिंक, देखें पूरी Online प्रोसेस
ई-केवाईसी फॉर्म भरते समय, आपको अपना नाम, गैस उपभोक्ता नंबर, पति या पिता का नाम और एड्रेस प्रूफ देना होगा। एड्रेस प्रूफ के लिए, आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, लीज का एग्रीमेंट, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या राशन कार्ड की फोटो कॉपी दे सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद, उसे वेरीफाई करें और फिर जमा कर दें। एजेंसी के अधिकारी फॉर्म के नीचे पावती पर हस्ताक्षर करेंगे और बाकी फॉर्म आपको दे देंगे।
ई-केवाईसी (Electronic Know Your Customer) वेरिफिकेशन, 'अपने ग्राहक को जानें' (केवाईसी) प्रोटोकॉल का डिजीटल वर्शन है। इसमें, आधार प्रमाणीकरण के जरिए ग्राहक की पहचान और पता इलेक्ट्रॉनिक तौर पर वेरिफिकेशन किया जाता है। ई-केवाईसी, आईडेंटीटी को तेज और कुशल बनाता है, साथ ही कागजी कार्रवाई को भी कम करता है। यह वित्तीय समावेशन को बढ़ाता है और सुरक्षा बनाए रखते हुए सेवाओं के डिजिटलीकरण में मदद करता है। ई-केवाईसी में, सेवा प्रदाता, चाहे वह सरकारी हो या निजी, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों का इस्तेमाल करके ग्राहक की पहचान और जुड़ी जानकारी को वेरिफिकेशन करता है। यह प्रक्रिया भौतिक दस्तावेज की जरूरत के बिना डिजिटली तौर पर वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।