भारतीय घरों में एलपीजी सिलेंडर की जरूरत हमेशा ही होती है। गांव से लेकर बड़े शहर तक इसकी मांग बहुत है। भारतीय घरों में गैस सिलेंडर की बुकिंग से लेकर इसकी उपलब्धता और सस्ते में इसे खरीदने के प्रोसेस को लेकर बहुत मेहनत करनी होती है। एक तरह से देखा जाए तो लोग एक सिलेंडर के लिए काफी इंतज़ार भी करते हैं।
रसोई गैस की खरीदी पर भारत सरकार सब्सिडी (LPG Subsidy) देती है और ये सभी को पता है, लेकिन अधिकतर लोगों की ये शिकायत होती है कि उन्हें सरकारी सब्सिडी आसानी से नहीं मिल रही है या उनके खाते में ये आती नहीं है। तो क्यों न सिलेंडर की सब्सिडी पर ध्यान दिया जाए और आज इस बात को जानने की कोशिश की जाए कि आखिर ये कैसे आपके खाते में आ सकती है और किस तरह से आप अपने गैस सब्सिडी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों होते हैं गैस सिलेंडर के नीचे की ओर छेद? जानिए सिलेंडर के बारे में कुछ अनोखे फैक्ट्स
किन लोगों को नहीं मिल सकती है सब्सिडी?
इससे पहले कि हम आपको ये बताएं कि किन लोगों को सब्सिडी मिलती है हम आपको ये बताते हैं कि किन्हें ये नहीं मिलती है।
- ऐसा कोई भी इंसान जो ब्लैक में सिलेंडर खरीद रहा हो
- ऐसा कोई इंसान जिसका आधिकारिक सब्सिडी खाता आधार कार्ड से लिंक न हो
- ऐसा कोई इंसान जिसकी सालाना कमाई 10 लाख रुपए या उससे अधिक हो और अगर एक घर में मियां-बीवी दोनों काम करते हैं तो उनकी कमाई 10 लाख या उससे अधिक हो।
कितने रुपए मिलती है सब्सिडी?
गैस सब्सिडी (how much is the lpg subsidy amount) 79 रुपए से लेकर 240 रुपए तक मिल सकती है। ये आपके आर्थिक स्टेटस और कितने सिलेंडर की सब्सिडी मिल रही है उसपर निर्भर करता है। अगर आपके घर एक एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन है तो 79.25 रुपए सब्सिडी मिल सकती है।
किस तरह सब्सिडी के लिए आधार कार्ड से करें अकाउंट को लिंक?
अब बात करते हैं उस स्टेप की जिसे करने के बाद ही आपको सब्सिडी मिलेगी। आपका गैस अकाउंट अगर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा।
- आप ये तीन तरीकों से कर सकते हैं। पहला तरीका है अपनी गैस एजेंसी में जाकर फॉर्म भरकर अपने आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक करवाने का।
- दूसरा तरीका है कॉल सेंटर में कॉल करके इसे लिंक करवाने का। आप अपनी गैस एजेंसी के कॉल सेंटर में जाकर इसे कर सकते हैं।
- तीसरा और सबसे आसान तरीका है अपनी गैस एजेंसी के वेब पोर्टल में जाकर खुद को रजिस्टर करें। आपके पास जो यूजरनेम और पासवर्ड है उससे लॉग इन करें। वहां आपको सब्सिडी का फॉर्म मिलेगा उसे भरें और अपने आधार कार्ड को लिंक करें।
- आप ऑनलाइन फॉर्म निकाल कर उसे भरकर अपने गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा भी कर सकते हैं। आप कोई भी तरीका चुनें, लेकिन आपको बिना आधार कार्ड को लिंक किए सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- LPG Cylinder Tips: इस तरह से कम खर्च होगी कुकिंग गैस, सिलेंडर को रखने के नियम जानें
कैसे चेक करें सब्सिडी मिल रही है या नहीं?
अगर आपको ये चेक करना है कि आपको गैस सिलेंडर की सब्सिडी मिल रही है या नहीं मिल रही है तो उसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
- सबसे पहले https://www.mylpg.in/ पर जाएं।
- यहां पर आपको पहले अपनी 17 डिजिट की एलपीजी आईडी डालनी होगी।
- अब इसके बाद आपको यूजर डिटेल्स भरने का ऑप्शन दिया जाएगा।
- इसके बाद दोबारा आपको अपनी एलपीजी आईडी डालनी होगी।
- ध्यान ये रखें कि फोन नंबर वही होना चाहिए जो आपका रजिस्टर्ड नंबर है।
- अब ईमेल आईडी और पासवर्ड का प्रोसेस करना होगा।
- इसके बाद आपको इस अकाउंट के एक्टिवेशन के लिए एक ईमेल आएगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- अब आप mylpg.in के अकाउंट पर लॉग इन करें और आपको पॉप अप विंडो में ये दिख जाएगा कि आपका आधार कार्ड इससे जुड़ा है या नहीं।
- आप यहां 'View Cylinder Booking History/subsidy transferred' पर जाकर क्लिक करें।
वैसे आप इसकी जानकारी अपनी गैस एजेंसी के जरिए भी ले सकते हैं। तो अब आपको पता चल गया है कि सब्सिडी पाने के लिए आपको क्या करना है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों