LPG Aadhaar connection: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सरकार पब्लिक को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है। लेकिन, सब्सिडी पाने के लिए ये जरुरी है कि लाभार्थी का आधार नंबर उसके एलपीजी कनेक्शन से लिंक हो। इसके लिए अक्सर दफ्तरों के बाहर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल जाती है। मगर, अब ये काम आसान हो गए हैं। दरअसल, आप घर बैठे ही एलपीजी कनेक्शन से आधार ऑनलाइन लिंक करा सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि डिलीवरीमैन अब ग्राहकों के दरवाजे पर ही सिलेंडर की डिलीवरी करते समय बायोमेट्रिक डिवाइस से आधार डिटेल्स को वेरिफाई करेंगे। इसके लिए लगभग 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत डिलीवरी कर्मियों को बायोमेट्रिक डिवाइस भी प्रदान किए गए हैं। चलिए बिना देर किए जानते हैं कि सब्सिडी के लिए आधार लिंक की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है।
इसे भी पढ़ें: जानें क्या होता है सिबिल स्कोर और सुधारने के लिए, आज ही करें ये 5 काम
एलपीजी गैस कनेक्शन को ऑफलाइन आधार से लिंक करने के लिए आपको BPCL, HPCL या IOCL की वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड करना है। इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जाकर इस आवेदन फॉर्म को भर कर जमा कर देना है। इस तरह आप ऑफलाइन मोड में LPG कनेक्शन(ऑनलाइन शिकायत दर्ज) से आधार लिंक कर सकती हैं। हालांकि, ऑफिस जाकर प्रोसेस कराने में थोड़ी भीड़ का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: अब एटीएम या बैंक से पैसे निकालने का झंझट होगा खत्म, ई-रुपी ऐप से ऐसे कर सकते हैं पेमेंट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।