CIBIL Score: जानें क्या होता है सिबिल स्कोर और सुधारने के लिए, आज ही करें ये 5 काम

सिबिल स्‍कोर सही न हो तो फ्यूचर में अकाउंट होल्डर को Loan लेने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पर क्या आप जानते हैं कि बिगड़े हुए सिबिल स्‍कोर को सुधारने के भी आसान तरीके होते हैं। 

can increase my CIBIL score quickly

अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर बकाया है, तो उसे जल्द से जल्द चुका दें। साथ ही आपका क्रेडिट कार्ड का बकाया EMI ज्यादा है, तो आप किस्तों में पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन यह तय करें कि आप हर महीने समय पर ही पेमेंट करें। अपने क्रेडिट कार्ड का यूज सीमित दायरे में ही करें। केवल तभी अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें जब आपको वास्तव में इसकी जरूरत हो।

शॉपिंग करना या फिर किसी चीज को डाउन पेमेंट पर लेना काफी आसान प्रक्रिया है। लेकिन कई बार किसी महीने बजट से एक्स्ट्रा एक्सपेंश होने जाने की वजह से कस्टमर टाइम पर पेमेंट नहीं कर पाते हैं और इसकी वजह से सिबिल स्कोर कमजोर हो जाता है।

cibil score online

अगर आपका सिबिल स्‍कोर किसी वजह से कम हो गया है, तो इसे सुधारने के लिए आपको अपने अकाउंट से होने वाले हर छोटे बड़े लेनदेन की योजना बनानी चाहिए। क्योंकि, सिबिल स्‍कोर सही न हो तो फ्यूचर में अकाउंट होल्डर को कर्ज यानी Loan लेने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पर क्या आप जानते हैं कि बिगड़े हुए सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) को सुधारने के भी आसान तरीके होते हैं।

इसे ऐसे मेंटेन रखा जा सकता है। आज हम जानेंगे हमारे एक्सपर्ट आईसीआईसीआई के बिजनेस लोन ग्रुप के डिप्टी मैनेजर मो. कामरान खान से कि कैसे आप सिबिल स्‍कोर को सुधार सकते हैं? किसी भी बैंक में या इंश्योरेंस कंपनी में अकाउंट होने पर कैसे सिबिल स्कोर सुधारा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन CIBIL स्कोर चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सिबिल स्कोर क्या होता है?

सिबिल स्कोर एक 3 अंकों की संख्या होती है जो आपके क्रेडिट हिस्ट्री को बताती है। यह स्कोर आपके लोन लेने की कैपेसिटी और ब्याज दरों को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाता है। सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है। 750 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है, जबकि 750 से कम का स्कोर कमजोर माना जाता है।

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे?

आप इन तरीकों से अपने सिबिल स्कोर को सुधार सकते हैं।

अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया समय पर चुकाएं:

क्रेडिट कार्ड के बकाया को समय पर चुकाना आपके सिबिल स्कोर को सुधारने का सबसे जरूरी तरीकों में से एक हो सकता है।

cibil score

अपने क्रेडिट यूज को कम करें:

क्रेडिट यूज करने का मतलब है कि आप अपनी क्रेडिट लिमिट का कितना यूज कर रहे हैं। आईसीआईसीआई के बिजनेस लोन ग्रुप के डिप्टी मैनेजर मो. कामरान खान का मानना है कि आपको अपनी क्रेडिट लिमिट का 30% से ज्यादा यूज नहीं करना चाहिए।

अपने क्रेडिट कार्ड को बंद न करें:

अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने से आपके क्रेडिट हिस्ट्री की टाइम लाइन कम हो सकती है, जिससे आपके सिबिल स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: अगर जॉब नहीं करती हैं तो भी बनवा सकती हैं क्रेडिट कार्ड

Expert Md. Kamran Khan ICICI Bank,  what is cibil score and how can i improve it

नए लोन के लिए बार-बार अप्लाई न करें:

बार-बार लोन के लिए अप्लाई करने से आपके सिबिल स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ सकता है।

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियों को सुधारें:

यह तय करें कि आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती तो नहीं है। अगर कोई गलती मिलती है, तो उसे तुरंत सुधारने के लिए क्रेडिट ब्यूरो से कांटेक्ट करें। अगर आपके शिकायत करने पर भी 30 दिन के अंदर अगर गलतियों को सुधार नहीं की जाती है तो आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इस वेबसाइट www.bankingombudsman.rbi.org.in के जरिये शिकायत कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP