ऑनलाइन CIBIL स्कोर चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

अगर आप अपना CIBIL स्कोर ऑनलाइन चेक करना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

cibil score

व्यक्ति को अक्सर अपने जीवन में कई बार लोन लेने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में सबसे पहले कंपनी आपका सिबिल स्कोर चेक करती है। यह एक तीन अंकों का नंबर होता है, जिसके जरिए यह पता चलता है कि आपने पूर्व में अपने ऋणों का भुगतान किस प्रकार किया है।

आपकी सिबिल रिपोर्ट के अनुसार ही सिबिल स्कोर तय होता है। यह 300 से 900 के बीच कहीं पर भी हो सकता है। लोन अप्रूवल के लिए सिबिल स्कोर का न्यूनतम 750 होना बेहद आवश्यक होता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर लोन लेने की संभावना को कई गुना बढ़ाता है।

सिबिल स्कोर की एक खास बात यह होती है कि यह कन्ज्यूमर के वित्तीय व्यवहार के अनुसार घटता व बढ़ता रहता है। इसलिए, अक्सर लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि उनका सिबिल स्कोर वर्तमान में कितना है। हो सकता है कि आप भी इन दिनों किसी तरह का लोन लेने का मन बना रही हों तो ऐसे में आप अगर चाहें तो ऑनलाइन खुद ही अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकती हैं।

इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता होगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इन स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं-

यूं चेक करें ऑनलाइन सिबिल स्कोर

cibil score online

यूं तो ऐसी कई एजेंसियां हैं, जिनकी मदद से आप अपने सिबिल स्कोरका पता लगा सकते हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर आपसे सबस्क्रिप्शन फीस लेते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने सिबिल स्कोर का पता लगाने के लिए cibil.com वेबसाइट पर विजिट करें। यहां पर आप साल में एक बार अपने स्कोर की मुफ्त रिपोर्ट प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले सिबिल स्कोर की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.cibil.com/) पर जाएं।
  • अब आप वहां पर फ्री सिबिल स्कोर और रिपोर्ट बटन पर क्लिक करें।
  • अब जो पेज खुलेगा, उस पर अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल पता और आईडी नंबर सहित अपनी संपर्क जानकारी एंटर करें। आप अपने आइेंटिटी के रूप में आपका पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस(ऑनलाइन भरें ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म) या राशन कार्ड नंबर का उपयोग कर सकती हैं।
  • अब एक्सेप्ट एंड कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर, आपको उस डिवाइस को पेयर करने के लिए कहेगा, जिसका आप वर्तमान में उपयोग कर रही हैं। यह वेबसाइट को एक सरल लॉगिन प्रक्रिया प्रदान करने में सक्षम बनाता है। विकल्पों में से किसी एक को चुनें, फिर कन्टीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर गो टू डैशबोर्ड बटन पर क्लिक करें। इसका अर्थ है कि आपने वेबसाइट पर सक्सेसफुली एनरॉल किया है।
  • अगला पेज आपका सिबिल स्कोर दिखाएगा। इस तरह आप बिना किसी परेशानी के अपने सिबिल स्कोर की जानकारी हासिल कर पाएंगी।

इन बातों का रखें ध्यान

cibil

आप इस वेबसाइट के जरिए साल में एक बार अपना सिबिल स्कोर आसानी से चेक कर सकती हैं। लेकिन अगर आपको वर्ष में एक से अधिक बार स्कोर की जांच करने की आवश्यकता है, तो आपको सर्विसेज के लिए कुछ भुगतान करना पड़ सकता है।(ऐसे पढ़ें Whatsapp पर डिलीट मैसेज)

अगर आप चाहें तो अपना सिबिल स्कोर थर्ड-पार्टी वेबसाइट और ऐप्स पर भी चेक कर सकती हैं। लेकिन इनमें विश्वसनीयता और सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए जहां तक संभव हो, ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल करने से बचें।

इसे जरूर पढ़ें-राजकुमार के साथ पैन कार्ड फ्रॉड, ऐसे चेक करें अपना PAN

तो अब आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना सिबिल स्कोर चेक करें और अपने लोन लेने की संभावनाओं के बारे में जानें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP