Driving License: घर बैठे ऑनलाइन भी भरा जा सकता है ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म, फॉलो करें ये स्टेप्स

क्या आपको मालूम है कि ऑनलाइन भी भरा जा सकता है ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म? अगर नहीं मालूम है तो जानने के लिए पढ़े यह लेख।  

how to apply driving license online tips

आजकल हर तरफ डिजिटल इंडिया की चर्चा है। देश को डिजिटल इंडिया बनाया जा रहा है ताकि लोग घर बैठे आसानी से सभी सुविधाओं का लाभ उठा सके। खासकर कोरोना महामारी को देखते हुए लगभग हर चीज डिजिटल की तरह चल पड़ी है। सरकार ने ऐसे कई मोबाइल ऐप्स और सुविधाएं भी लॉन्च किए हैं ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े।

जैसे-घर बैठे-बैठे आप हेल्थ कार्ड से लेकर आधार कार्ड और राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर कोई आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। इसी तरह आप घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म भी भर सकते हैं। जी हां, आज इस लेख में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे लैपटॉप की मदद से आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म भर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डाक्यूमेंट्स

know how to apply driving license online

ऑनलाइन ड्राइविंग बनवाने से पहले आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यता पड़ेगी। इसलिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आप इन डाक्यूमेंट्स को सामने ज़रूर रखें। इसके लिए आप सभी चीजों को स्कैन करके लैपटॉप में सेव कर लें।

  • आधार कार्ड (पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर

इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

ways to apply driving license online

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट का जाना होगा।
  • उसके बाद स्क्रीन कर एक पेज खुलेगा। यहां आपको पेज में अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको न्यू लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने कुछ निर्देश दिखेगा जिसे फॉलो करते ही नया पेज खुलेगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जाएगा। आपको आवेदन फॉर्म में नियमानुसार सभी विकल्पों को भरना होगा।
  • इसके बाद आपसे डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए कहा जाएगा जिसे आप अपलोड कर दें।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको लर्निंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होगा जिसे आप बुक कर लीजिए।
  • अगर आप टेस्ट में पास हो जाते हैं आपको लर्निंग लाइसेंस दे दिया जाता है और कुछ दिन बाद स्मार्ट कार्ड आपके बताए पत्ते पर भेज दिया जाता है।

लाइसेंस बनाने के नियम

tips to apply driving license online

लाइसेंस फॉर्म भरने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने कि ज़रूरत है। अगर आप परिवाहन मंत्रालय के नियमों पर खरे उतरते हैं तभी आप अप्लाई कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 100-200 रुपये का पेमेंट भी करना पड़ सकता है।

  • उम्मीदवार भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।(हेल्थ आईडी कार्ड अप्लाई करें)
  • उम्मीदवार 20 वर्ष से ऊपर होना चाहिए। 20 से कम उम्र के लोगों के लिए बिना गियर वाले वाहन का ही लाइसेंस बनता है।
  • उम्मीदवार के पास सही कागजात हो यानि आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र आदि।
  • उम्मीदवार को ट्रैफिक नियमों के बारे में सब कुछ जानकारी होना चाहिए।

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

अगर आप परिवार नियमों पर खरे उतरते हैं और 20 वर्ष से अधिक उम्र है तो तभी आप अप्लाई करें। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाइसेंस कई प्रकार के होते हैं।

  • हल्के मोटर वाहन लाइसेंस
  • अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस
  • भारी मोटर वाहन लाइसेंस
  • लर्निंग लाइसेंस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@i.ytimg.com,static.abplive.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP