ऑनलाइन फ्रॉड के कारण राजकुमार राव का सिबिल स्कोर हुआ डाउन, जानें क्या होता है CIBIL

कहीं आप के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर हैकर्स सिबिल स्कोर को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे? ऐसे जानें।

rajkumar rao cibil score down Main

पिछले कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे। राजकुमार के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर किसी ने उनके नाम पर लोन लिया था। जिससे कि उनका सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ था। राजकुमार ने इस सिलसिले में ट्विटर पर क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड को टैग करते हुए लिखा था, '#FraudAlert मेरे पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है और मेरे नाम पर 2500 रुपये का एक छोटा सा लोन लिया गया है। जिससे मेरे सिबिल स्कोर पर बुरा प्रभाव पड़ा है। @CIBIL_Official कृपया इसे ठीक करें और इसके खिलाफ जरूरी एहतियाती एक्शन लें।'

बता दें कि इससे पहले साइबर ठगों ने सनी लियोन के पैन कार्ड का मिसयूज कर ऋण लिया था। जिस कारण से सनी का भी सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ था। पैन कार्ड से ही सनी लियोन के साथ 2,000 रुपये की साइबर ठगी हुई थी। जिससे कि उनका सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ था। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, '2019 के मुकाबले साल 2020 में साइबर ठगी की मामलों में 225 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई। साल 2019 में साइबर ठगी के 44,735 मामले भारत में दर्ज हुए और साल 2018 में 27,248 केसेज।' जानें आखिर क्या होता है सिबिल, इसके डाउन होने से क्या प्रभाव पड़ता है और आप कैसे अपने सिबिल स्कोर पर नजर रख सकते हैं।

सिबिल स्कोर क्या होता है?

credit score image

सिबिल स्कोर की फुल फॉर्म है- क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड। ये कंपनी लोगों और आर्गेनाईजेशन के क्रेडिट संबंधी सभी लेन-देन के रिकॉर्ड को मेन्टेन रखने का काम करती है। बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल आर्गेनाईजेशन कस्टमर की क्रेडिट डिटेल्स ब्यूरो (CIBIL) के पास सबमिट करती है। सिबिल इसी क्रेडिट डिटेल के आधार पर रिपोर्ट जारी करता है और कस्टमर को लोन देता है।

इसे भी पढ़ें: राजकुमार के साथ पैन कार्ड फ्रॉड, ऐसे चेक करें अपना PAN

इसे बेहद साधारण शब्दों में ऐसे समझें- सिबिल स्कोर 300 और 900 के बीच, एक तीन डिजिट का नंबर है, जो यह दिखाता है कि आपमें कितनी क्रेडिट योग्यता है। अगर आपका सिबिल स्कोर हाई है तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड से आसानी से लोन के लिए अप्रूवल मिल सकता है और आपको बेहतर डील्स भी प्राप्त हो सकती हैं। ज्यादातर बैंक और नॉन-बैंकिंग के लिए, लोन अप्रूवल के लिए जरूरी न्यूनतम (कम से कम) क्रेडिट स्कोर 750 होना चाहिए।

सिबिल स्कोर का प्रभाव

loss

सिबिल स्कोर से आपकी क्रेडिट क्रेडिबिलिटी का पता चलता है। सिबिल स्कोर से लेंडर (लोन देने वाला व्‍यक्ति या संगठन) यह समझ सकता है कि अगर आपका सिबिल स्कोर ज्यादा है तो आपके डेडलाइन पर लोन चुकाने की संभावना ज्यादा है। वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो इस बात की संभावना भी कम हो जाती है कि आप समय पर लोन चुका पाएंगे। ऐसे में लेंडर ये निर्णय ले पता है कि आपको लोन देना है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के साथ खुद भी रहें फैशनेबल, सनी लियोनी से लें किड्स आउटिंग की इन्सपिरेशन

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

cibil

आप बड़ी आसानी से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। इन स्टेप्स में अपना सिबिल स्कोर चेक करें और बचें साइबर ठगों के फ्रॉड से-

स्टेप 1

cibil.com पर क्लिक करें या अपने मोबाइल पर सिबिल एप डाउनलोड करें।

स्टेप 2

यहां 'Get Your Cibil Score' पर क्लिक करें।

स्टेप 3

एक फॉर्म आएगा, जिसमें अपनी सारी सही डिटेल्स (जो आपकी ID से मैच करते हों) भरकर सबमिट करें।

स्टेप 4

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा। ओटीपी कन्फर्म करें।

स्टेप 5

अपने लिए बेस्ट लोन ऑफर चेक करें। ऐसे आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

साइबर ठगी का शिकार होने से पहले ही अपना सिबिल स्कोर का इस तरह से चेक कर सकते हैं, यह लेख यदि आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।

image credit: instagram@rajkumarrao, freepik, shuterstock,cibil

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP