पिछले आर्टिकल में आपने क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत के बारे में पढ़ा था। आज हम आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे एप्लाई करें। नौकरी में रहते हुए तो क्रेडिट कार्ड बनवाना आसान है। लेकिन उन लोगों का क्या जो जॉब नहीं करती हैं...?
मतलब जैसे कि मेरी मम्मी घर में ही कपड़े सिलाई करके बेचती थी। ऐसी महिलाओं के लिए सेलेरी डिस्क्रिप्शन नहीं होता। तो ये महिलाएं बिना सेलेरी अकाउंट के
क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? इसका तरीका हम आपको बताते हैं।
क्रेडिट कार्ड बिना नकद दिए किसी दुकान का बिल पे करने और ऑनलाइन शॉपिंग करने में मदद करता है।
इसका इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने और ATM में से नकद पैसे निकालने के लिए वाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कारण क्रेडिट कार्ड को कैश एडवांस ( Cash Advance ) और कैश विदड्रावल ( Cash Withdrawal ) भी कहा जाता है। ये सबसे ज्यादा हेल्पफुल इसलिए है क्योंकि इसे आप में विदेशों में भी यूज़ कर सकते हो।
अधिकतर लोगों का मानना है कि क्रेडिट कार्ड तो तभी बनवा सकते हैं जब आपकी अच्छी नौकरी या व्यापार हो। जबकि ऐसा नहीं है। आप इन तरीकों से भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
जॉब करने वाले( Employed ) : जो जॉब करते हैं उनके क्रेडिट कार्ड तो बैंक वाले आसानी से खुद ही बनाकर दे देते हैं। क्रेडिट कार्ड बनवाने का ये सबसे अच्छा तरीका है।
स्वरोजगार वाले ( Self Employed ) : लेकिन उन लोगों का क्या जो कहीं जॉब नहीं करते बल्कि खुद का काम और बिजनेस चलाते हैं। इसके लिए उस इंसान को सबसे पहले बैंक में जाकर अपने काम या व्यापार की सारी जानकारी देनी होगी। साथ ही हर महीने आप कितना कमा लेते हैं उसका पूरा डिटेल देना होगा। इसके साथ ही आपको, अपने इनकम टैक्स रिटर्न की रसीद दिखानी पड़ सकती है, अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं तो। इन्हीं दो चीजों के आधार पर बैंक आपका क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्वीकार करेगी। एक बार आपका एप्लीकेशन स्वीकार हो गया तो 10 से 15 दिन के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड बन कर आ जाएगा।
लेकिन वे महिलाएं कैसे क्रेडिट कार्ड बनवाएंगी जो ना जॉब करती हैं और ना कोई अपना काम ही करती हैं... ??? लेकिन क्रेडिट कार्ड रखना चाहती हैं।
तो चिंता की बात नहीं है। ये महिलाएं तब भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको किसी बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा। अकाउंट खुलवाने के बाद आपको अपने अकाउंट में एक निर्धारित राशि की FD मतलब फिक्स डिपाजिट करानी होगी। आपकी ये फिक्स डिपाजिट आपकी बैंक के पास आपकी गारंटी के तौर पर काम करेगी जिसके आधार पर बैंक आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा देगी।
तो अब आपको पता चल गया है कि क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे एप्लाई कर सकते हैं। इसलिए अगर आप जॉब नहीं करती हैं तो भी बैंक में ये ज़रूरी डॉक्यूमेंट ज़मा कर क्रेडिट कार्ड बनवा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।